ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया 'भरोसे का घोषणा पत्र', BJP के वादों से कितना अलग?

Chhattisgarh Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, इसमें पार्टी ने जनता से कई वादे किए हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) के पहल चरण से दो दिन पहले रविवार, 5 नवंबर को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. पार्टी ने इसे 'भरोसे का घोषणा पत्र' नाम दिया है. जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वादों का पिटारा खोल दिया है. इस बार राज्य की जनता के लिए कांग्रेस जो वादे लेकर आई है उनमें फ्री बिजली, फ्री स्कूल-कॉलेज एजुकेशन से लेकर 10 लाख तक मुफ्त इलाज शामिल है. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की बड़ी घोषणाएं 

  • जातिगत सर्वे करवाएंगे ताकि सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो.

  • पहले की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज होगा माफ.

  • किसानों को अब धान का मिलेगा ₹3200 प्रति क्विंटल.

  • किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी हुई शुरू.

  • 200 यूनिट प्रतिमाह हर बिजली उपभोक्ताओं को नि:शुल्क बिजली.

  • सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में KG से PG तक मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा.

  • सभी आय वर्ग की माता-बहनों को गैस सिलेंडर पर मिलेगी प्रति सिलेंडर ₹500 की सब्सिडी.

  • डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना" के तहत अब ₹10 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज.

  • तेंदूपत्ते का प्रति मानक बोरा देंगे ₹6,000 और ₹4,000 सालाना बोनस.

  • "राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना" के तहत देंगे ₹10,000 सालाना.

  • लघु वनोपजों के "न्यूनतम समर्थन मूल्य" पर देंगे अतिरिक्त ₹10 प्रति किलो.

  • राज्य के किसानों से "तिवरा" की भी होगी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी.

  • 17.5 लाख गरीब परिवारों को "मुख्यमंत्री आवास न्याय योजना" के तहत देंगे आवास.

  • सड़क एवं अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं पर होगा नि:शुल्क उपचार.

  • महिला स्व-सहायता समूहों एवं महिलाओं द्वारा सक्षम योजनांतर्गत लिए ऋण होंगे माफ.

  • प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय.

  • राज्य के परिवहन व्यवसायियों के टैक्स और कर्ज माफ होंगे.

  • 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का होगा निर्माण.

  • युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में दी जाएगी 50% की सब्सिडी.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, "हमारा भरोसे का घोषणापत्र है और उनका (बीजेपी) जुमलेबाजी का पत्र है. आज इनके पास राज्य में कोई नहीं है इसलिए PM मोदी को आकर अपनी गारंटी देने की जरूरत देनी पड़ती है जबकि इनकी पुरानी गारंटी पूरी नहीं हुई. फिर से कांग्रेस की ही सरकार बनेगी."

मोदी की गारंटी Vs कांग्रेस का भरोसा

इससे पहले शुक्रवार, 3 नवंबर को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था. बीजेपी ने भी जनता से कई वादे किए हैं. चलिए एक नजर डालते हैं दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र पर.

किसानों से जुड़े वादे: कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि किसानों को प्रति क्विंटल धान के ₹3200 मिलेंगे. वहीं बीजेपी ने ₹3100 देने का वादा किया है. कांग्रेस सरकार में किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी शुरू हो चुकी है, वहीं बीजेपी ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का वादा किया है.

कांग्रेस ने पहले की तरह इस बार भी किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया है. वहीं बीजेपी ने कर्ज माफी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है.

कांग्रेस ने "राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना" के तहत ₹10,000 सालाना देने का वादा किया है. वहीं बीजेपी ने भी भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को सालाना ₹10,000 देने का वादा किया है. बीजेपी दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत ये राशि देगी.

कांग्रेस ने तेंदूपत्ते का प्रति मानक बोरा ₹6,000 और ₹4,000 सालाना बोनस देने का ऐलान किया है. वहीं बीजेपी ने ₹5,500 रुपये और ₹4,500 तक बोनस देने का ऐलान किया है.

महिलाओं से जुड़े वादे: कांग्रेस ने सभी आय वर्ग की महिलाओं को प्रति सिलेंडर ₹500 की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. वहीं बीजेपी ने गरीब परिवारों की महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है.

कांग्रेस ने महिला स्व-सहायता समूहों एवं महिलाओं द्वारा सक्षम योजनांतर्गत लिए ऋण माफ करने का ऐलान किया है.

वहीं बीजेपी ने महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिला को 12,000 की वार्षिक वित्तीय सहायता और रानी दुर्गावती योजना के तहत BPL बालिकाओं के जन्म पर 1,50,000 का आश्वासन प्रमाण पत्र देने का वादा किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवाओं से जुड़े वादे: कांग्रेस ने सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अपग्रेड करने का भी वादा किया है. वहीं बीजेपी ने कॉलेज जाने वाले छात्राओं को DBT से मासिक ट्रेवल अलॉवंस देने का ऐलान किया है. हर संभाग में AIIMS की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (CIMS) और हर लोकसभा क्षेत्र में IIT की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑ टेक्नोलॉजी (CIT) खोलने का भी ऐलान किया है.

कांग्रेस ने युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में 50% की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. तो वहीं बीजेपी ने छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त कर्ज देने का वादा किया है.

अगर रोजगार की बात करें तो बीजेपी ने 1 लाख खाली सरकारी पदों पर समय से भर्ती का वादा किया है. साथ ही 1.5 लाख बेरोजगारों की भर्ती पंचायत स्तर पर तुंहर दुवार सार्वजनिक सेवा. लेकिन कांग्रेस के घोषणापत्र में युवाओं के लिए रोजगार का जिक्र नहीं है.

उद्योग से जुड़े वादे: बीजेपी ने नया रायपुर में सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बनाने का ऐलान किया है. जिससे 6 लाख रोजगार के अवसर बनेंगे. इसके साथ ही बीजेपी ने रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर को दिल्ली-NCR की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने का ऐलान किया है. बीजेपी ने राज्य में निवेश के लिए 'इन्वेस्ट छत्तीसगढ़' वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन का ऐलान किया है.

वहीं कांग्रेस ने 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के निर्माण का वादा किया है. इसके साथ ही घोषणा पत्र में राज्य के परिवहन व्यवसायियों के टैक्स और कर्ज माफ करने का भी जिक्र है.

चिकित्सा और आवास: कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही 10 लाख तक फ्री इलाज का वादा किया है. बीजेपी ने 500 नए जन औषधि केंद्र खोलने का भी वादा किया है.

कांग्रेस ने 17.5 लाख गरीब परिवारों को "मुख्यमंत्री आवास न्याय योजना" के तहत आवास देने का वादा किया है. वहीं बीजेपी ने पहली कैबिनेट की बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास हेतु धन-राशि आवंटित करने का वादा किया है. इसके साथ ही 2 सालों में हर घर नल से जल का भी ऐलान किया है.

कांग्रेस ने 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया है. वहीं बीजेपी ने प्रदेशवासियों के लिए अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाने का भी ऐलान किया है.

छत्तीसगढ़ में 7 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा. वहीं 17 अक्टूबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×