ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल का वेलेंटाइन डे कनेक्शन, क्या फिर 14 को लेंगे शपथ?

क्या 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे केजरीवाल?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को सीएम के तौर पर चुना है. आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में AAP की बंपर जीत के बाद, ये सवाल उठने लगे हैं कि वो मुख्यमंत्री पद की शपथ कब लेंगे. लेकिन इसी बीच केजरीवाल का वेलेंटाइन डे कनेक्शन भी सामने आया है. जो काफी दिलचस्प है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
क्योंकि 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे नजदीक है, और ये तारीख उनके राजनीतिक करियर का अहम हिस्सा रही है, ऐसे में सवाल है कि क्या केजरीवाल 14 फरवरी को शपथ लेंगे?

वैलेंटाइन डे केजरीवाल के करियर में क्यों है अहम, जानिए:

2013 दिल्ली विधानसभा चुनाव

2013 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे, और नतीजे 8 दिसंबर को आए थे. पहली बार दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरी AAP को इस चुनाव में 70 में से 28 सीटें मिली थीं. बीजेपी को सबसे ज्यादा 31 सीटें और कांग्रेस के हाथ 8 सीटें आई थीं. AAP और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया था और 28 दिसंबर को केजरीवाल ने पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

AAP और कांग्रेस के रिश्ते में दरार आने के बाद, केजरीवाल को 49 दिनों की सरकार के बाद इस्तीफा देना पड़ा था. अरविंद केजरीवाल ने 14 फरवरी, 2014 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था.

2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव

2015 में दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग 7 फरवरी को हुई थी और 10 फरवरी को मतदान की गणना हुई थी. इस साल AAP ने सभी पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए 70 में से 67 सीटें हासिल की थीं. वहीं, बीजेपी को केवल 3 सीटें मिली थीं और पहली बार कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकाम रही थी.

राघव चड्ढा ने शपथ ग्रहण को लेकर कहा था कि इस 14 फरवरी, अरविंद केजरीवाल दिल्ली के वैलेंटाइन होंगे और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

बंपर जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने 14 फरवरी को रामलीला मैदान में दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

14 फरवरी 2016 को, उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा भी था, 'पिछले साल, इसी दिन, दिल्ली को AAP से प्यार हुआ था. ये रिश्ता गहरा और हमेशा है.'

अब तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने से पहले अरविंद केजरीवाल दिल्ली को I Love You तो पहले ही बोल चुके हैं. अब देखना ये होगा कि क्या वो फिर से दिल्ली के वैलेंटाइन बनेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल फिर से 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×