ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली चुनाव नतीजों में इन 10 सीटों पर रहेगी सबकी नजर, पूरा ब्योरा

दिल्ली चुनाव के नतीजों के दौरान कई अहम सीटों पर रहेंगी नजरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब नतीजों का इंतजार है. नतीजे कुछ ही घंटों में सबके सामने होंगे. लेकिन दिल्ली में कुछ सीटें ऐसी हैं जिन पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इन सीटों पर कहीं मुकाबला तगड़ा दिख रहा है तो किसी की साख दांव पर लगी है. फिर चाहे वो सीएम अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट हो या फिर बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा की मॉडल टाउन सीट, सबकी नजरें ऐसी ही हॉट सीटों पर हैं.

हम आपको बता रहे हैं दिल्ली विधानसभा की वो 10 सीटें जिन्हें उम्मीदवारों ने खास बना दिया है. इसीलिए नतीजों के दौरान इन सीटों को लेकर लोगों की दिलचस्पी लाजमी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. नई दिल्ली सीट

नई दिल्ली विधानसभा सीट दिल्ली की सबसे हॉट सीट इसलिए है, क्योंकि यहां से सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद चुनाव लड़ा है. हालांकि इस सीट पर बीजेपी ने कोई बड़ा चेहरा मैदान में नहीं उतारा है. यहां से बीजेपी ने सुनील यादव को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने यहां से रोमेश सबरवाल को मैदान में उतारा है.

2. पटपड़गंज सीट

दिल्ली विधानसभा की पटपड़गंज सीट पर भी नजरें हैं. क्योंकि यहां से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं बीजेपी ने सिसोदिया की टक्कर में यहां से रवि नेगी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने इस सीट पर लक्ष्मण रावत को टिकट दिया.

3. रोहिणी सीट

दिल्ली की रोहिणी सीट से दिल्ली बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता चुनावी मैदान में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने यहां से राजेश नामा बंसीवाला को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की तरफ से सुमेश गुप्ता इस सीट से उतरे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. मॉडल टाउन सीट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री करवाने वाले बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व AAP विधायक कपिल मिश्रा की सीट मॉडल टाउन पर भी सबकी नजरें हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अखिलेश त्रिपाठी को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस की तरफ से आकांक्षा ओला मैदान में उतरीं हैं. बीजेपी की जीत का दावा करते आए कपिल मिश्रा के लिए ये साख बचाने की चुनौती होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. ओखला सीट

दिल्ली की ओखला सीट पर इसलिए सबकी निगाहें टिकी हैं, क्योंकि शाहीन बाग इसी विधानसभा में आता है. जहां पिछले करीब दो महीनों से नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. यहां से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुत्ताह खान चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं बीजेपी ने ब्रह्म सिंह को उतारा है. कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर परवेज हाशमी चुनाव लड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. बल्लीमारान सीट

इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. यहां से AAP ने इमरान हुसैन को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने इस सीट से हरून युसुफ को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने लता सोढ़ी को यहां से टिकट दिया है. इसीलिए इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प रहने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. हरिनगर सीट

दिल्ली की हरिनगर सीट में यूं तो लोगों को ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन बीजेपी के तेजिंदर पाल बग्गा को टिकट दिए जाने के बाद ये सीट काफी दिलचस्प हो गई. बग्गा को सोशल मीडिया पर लोग खूब पहचानते हैं. उन्होंने दिल्ली चुनाव से ठीक पहले ट्विटर पर कई विवादित ट्वीट भी किए थे. हरिनगर से आम आदमी पार्टी की राजकुमारी ढिल्लों बग्गा को टक्कर दे रही हैं. वहीं कांग्रेस ने सुरेंदर सेठी को मैदान में उतारा है.

8. कालकाजी सीट

दिल्ली की कालकाजी सीट पर भी नजरें होंगी. क्योंकि यहां से आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मर्लेना चुनावी मैदान में उतरी हैं. उन्हें टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने शिवानी चोपड़ा और बीजेपी ने धर्मबीर सिंह को टिकट दिया है.

9. चांदनी चौक सीट

दिल्ली के चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा चुनावी मैदान में हैं. उन्हें टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रह्लाद सिंह साहनी को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी की तरफ से इस सीट पर सुमन कुमार गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10.राजेंद्र नगर सीट

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा चुनावी मैदान में उतरे. लोकसभा चुनाव में हार के बाद राघव विधानसभा में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट से बीजेपी ने आरपी सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने रॉकी तुसीद को चुनावी मैदान में उतारा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×