advertisement
गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Election Result 2022) चुनाव में वोटों की गिनती जारी है, लेकिन रूझानों में बीजेपी बहुमत से काफी आगे निकल चुकी है. नतीजे आने लगे हैं और उनमें भी BJP काफी आगे दिखाई दे रही है. गुजरात बीजेपी के मुखिया सीआर पाटिल ने ऐलान कर दिया है कि भूपेंद्र पटेल ही गुजरात के CM होंगे और 12 दिसंबर को शपथ लेंगे. गुजरात के अलावा यदि आप हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती का लाइव अपडेट देखना चाहते हैं तो यहां देखें.
गुजरात चुनाव में वोटों की गिनती जारी
बीजेपी रूझानों में बहुमत के पार
भूपेंद्र पटेल ही गुजरात के CM होंगे, 12 दिसंबर को शपथ
मोरबी से बीजेपी की जीत
बीजेपी ने 154 सीटों पर जीत हासिल की, 2 सीटों पर बढ़त जारी
गुजरात चुनाव में भारी जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया
गुजरात चुनाव 2022 के एग्जिट पोल में एक बार फिर बीजेपी की वापसी दिखाई है. हांलाकि सीट के आधार पर बीजेपी की सरकार बन रही हो, लेकिन कई क्षेत्रों में उसके वोट शेयर में कमी आई है. ABP-CVoter के मुताबिक कच्छ हो या सौराष्ट्र या दक्षिणी गुजरात तीनों ही क्षेत्रों में साल 2017 के मुकाबले वोट शेयर में कमी दर्ज की गई है. AAP की गुजरात में सभी 5 क्षेत्रों में वोट शेयर में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई.
बीजेपी को 2017 में 99 सीटें मिली थीं. बीजेपी भले ही चुनाव जीत गई थी, लेकिन 99 सीटों पर सिमटना उनके लिए बड़ा झटका था, वहीं कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं
मतगणना के एक दिन पहले बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस ने अहम दिन की तैयारी शुरू कर दी. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जीत के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं, वहीं पार्टी के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता निर्वाचित विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने की योजना बना रहे हैं.
गुजरात में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी और कुछ ही घंटों में पता चलेगा की बीजेपी की फिर वापसी होगी या कांग्रेस या आप करेंगे कोई कमाल. गुजरात में दो चरणों में वोटिंग हुई थीं. पहले चरण में करीब 61 फीसदी वोटिंग हुई थी, तो वहीं दूसरे चरण में 64.39 फीसदी वोट पड़े थे.
गुजरात में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और AAP में देखने को मिला है. तीनों ही पार्टियों ने चुनाव में अपने-अपने दावे किए हैं. बीजेपी ने दावा किया है कि बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. पिछले चुनावों में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने वाली कांग्रेस ने इस बार चुनाव में तो बहुत जोर नहीं लगाया लेकिन दावा सरकार बनाने का कर दिया है. उधर गुजरात की लड़ाई को आम आदमी पार्टी की एंट्री ने रोमांचक बना दिया है. AAP का दावा है कि वो गुजरात में बड़ा लाने जा रही है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. चुनाव आयोग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. जैसे ही रुझान आने शुरू होते हैं हम आपको अपडेट देते रहेंगे.
कहा जाता है कि पिछले 8 सालों से सत्ता का रास्ता गुजरात से होते हुए दिल्ली पहुंचता है. लेकिन क्या गुजरात चुनाव के नतीजे देशभर के चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं? पहले बता दें कि गुजरात के नतीजों से पहले एग्जिट पोल जारी हुए, जिसमें बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है. करीब-करीब सभी एग्जिट पोल गुजरात में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं.
Exit Poll से BJP कांग्रेस और AAP को 2024 के लिए क्या संदेश मिलता है जानने के लिए यहां क्लिक करें.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. रूझान आने शुरू हो गए हैं. रुझान के सारे अपडेट के लिए आप देखते रहें ये लाइव ब्लॉग.
शुरूआती 20 मिनट में बीजेपी आगे दिख रही है. रुझानों में बीजेपी 64 सीटों पर, जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरूआती रुझानों में बीजेपी 100 सीटों के पार हो गई है.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी फिलहाल 134 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस ने 35 पर बढ़त बनाई हुई है. फिल
सुबह 9 बजे चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक बीजेपी 3 विधानसभा सीटों पर, कांग्रेस 2 पर और AAP 1 सीट पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक BJP 42 विधानसभा सीटों पर, कांग्रेस 6 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 4 सीट पर आगे चल रही है.
Gujarat Election Results Live: गुजरात में आम आदमी पार्टी फिलहाल 12 सीटों पर आगे चल रही है.
AAP के इसुदान गढ़वी और कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी अपनी-अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. ये दोनों गुजरात में बड़े नेता माने जाते हैं. इसुदान गढ़वी AAP के सीएम कैंडिडेट है.
मोरबी में फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है. 43% वोट के साथ बीजेपी आगे है.
गुजरात चुनाव के रूझानों पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री के प्रति गुजरात की जनता का बहुत बड़ा विश्वास है. हमारे लिए यह आश्चर्य की बात नहीं है, हम इससे अचंभित नहीं है."
गुजरात में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने अपना वोट शेयर के मामले में 42 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
गुजरात: रुझान वोट शेयर
BJP- 53.8%
AAP- 12.9%
INC- 26.54%
गुजरात में चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक बीजेपी 152 सीटों पर आगे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर में जश्न मनाया है. बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है.
गुजरात में विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी अब तक 169 सीटों पर आगे चल रही है. गुजरात में बीजेपी फिलहाल 159, कांग्रेस 15 और आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर आगे तल रही है.
गुजरात में बीजेपी सबको हैरान करते हुए मोरबी सीट पर जीत की तरफ बढ़ रही है. मोरबी विधानसभा सीट से बीजेपी के कांतिलाल अमृत्या जीत की ओर बढ़ रहे हैं. मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद माना जा रहा कि बीजेपी के लिए यहांं मुश्किल हो सकती है, लेकिन ये सीट भी बीजेपी के खाते में जाती नजर आ रही है. आपको बता दें कि चुनाव से ठीक पहले हुए मोरबी पुल हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
दाहोद से बीजेपी उम्मीदवार कनैयालाल बच्चूभाई किशोरी 29,350 मतों के अंतर से जीते. दाहोद सीट जीतने के अलावा बीजेपी 149 सीटों पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक BJP ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है और 151 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 20 सीटों, आम आदमी पार्टी 6 सीटों, निर्दलीय 2 सीटों और एसपी 1 सीट पर आगे चल रही है.
गुजरात में बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. पेटलाद सीट से बीजेपी के प्रकाश बुधाभाई परमार ने करीब 18,000 वोटों से और दाहोद से बीजेपी के हर्षदभाई वालचंदभाई निनामा ने करीब 29,000 वोटों से जीत हासिल की है.
गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी खंभालिया निर्वाचन क्षेत्र से 14,761 मतों से पीछे चल रहे हैं. वोटों की गिनती अभी जारी है.
गुजरात चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 182 में से 37 सीट ऐसी दिखी जहां AAP दूसरे नंबर पर रही. इन 37 सीटों पर बीजेपी 1 पर दिखी.
चुनाव आयोग के अनुसार BJP 5 सीटों पर जीत दर्ज कर 151 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 1 सीट पर जीत दर्ज कर 17 सीटों पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी 1, निर्दलीय 2 और AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है.
गुजरात में 5 सीटों पर AAP आगे चल रही है. इन सीटों पर दूसरे नंबर पर बीजेपी है. यानी AAP ने इन सीटों पर सीधे बीजेपी को टक्कर दिया है.
ये 5 सीटें-
1- विसवादार सीट (जूनागढ़ जिला)
2- जाम जोधपुर सीट (जामनगर)
3- बोटाद (बोटाद जिला)
4- गरियाधर (भावनगर)
5- डेडियापाडा (नर्मदा)
गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल के अनुसार, 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव पर भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में कहा कि जनादेश अब स्पष्ट हो चुका है, यहां की जनता ने मन बना लिया है कि दो दशक से चली आ रही गुजरात की इस विकास यात्रा को अविरत चालू रखना है.
चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात में बीजेपी 22 सीटों पर जीत दर्ज कर 136 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 2 सीट पर जीत दर्ज कर 14 सीटों पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी 1, निर्दलीय 2 और AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है.
मोरबी से बीजेपी के उम्मीदवार कांतिलाल अमृत्या ने जीत हासिल की.
जामनगर उत्तर से बीजेपी की उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने जामनगर में अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ रोड शो किया. चुनावों में रीवाबा जीत की ओर बढ़ रही है.
गुजरात में बीजेपी रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ रही है. वोटों की गिनती अंतिम चरण में प्रवेश कर गई है, इसे 100 सीटों पर बढ़त दिलाते हुए, 182 सदस्यीय विधानसभा में 57 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही - उसने 6 सीटें जीती हैं और आगे चल रही है.
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं. हालांकि कांग्रेस ने सब कुछ सही किया - चाहे वह लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए उम्मीदवारों का चयन हो - ऐसा लगता है कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.
गुजरात की आदिवासी बहुल पावी जेतपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयंतभाई राठवा ने आम आदमी पार्टी की राधिका राठवा को हराया; कांग्रेस तीसरे स्थान पर
मैंने गुजरात के लोगों से कहा था कि इस बार नरेंद्र का रिकॉर्ड टूटना चाहिए. मैंने वादा किया था कि नरेंद्र कड़ी मेहनत करेंगे ताकि भूपेंद्र नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ सकें. गुजरात के इतिहास में बीजेपी को सबसे बड़ा जनादेश देकर गुजरात ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए- पीएम मोदी
गुजरात के नतीजों ने साबित कर दिया है कि विकसित भारत के लिए आम आदमी की चाहत कितनी प्रबल है. संदेश साफ है कि जब भी देश के सामने कोई चुनौती आती है तो लोग बीजेपी पर भरोसा जताते हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बीजेपी को समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है, बीजेपी ने गुजरात चुनाव में एससी, एसटी के लिए आरक्षित 40 में से 34 सीटें जीतीं- बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी
गुजरात आप प्रमुख गोपाल इटालिया - यह ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में प्रभावशाली प्रवेश किया है, जो बीजेपी का गढ़ है. हमने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी और 5 सीटें जीतीं. यह गुजरात में क्रांति है और अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति की जीत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)