advertisement
राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. मंगलवार, 12 दिसंबर को हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक में सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगी. वहीं छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. दूदू से विधायक प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी गई है.
2023 विधानसभा चुनाव में दूदू (एससी) (Dudu (SC)) विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) के डॉ. प्रेम चंद बैरवा (Dr. Prem Chand Bairwa) ने कांग्रेस (Congress) के बाबूलाल नागर (Babulal Nagar) को को 35 हजार से अधिक मतो से हराया.
इस सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था और 78.75% वोट पड़े थे. साल 2018 में 78.3% वोट पड़े थे. राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 74.62% वोट पड़े थे.
साल 2018 में निर्दलीय उम्मीदवार ने बीजेपी (BJP) को 8.4% वोट मार्जिन से हराया था. दूदू (एससी) (Dudu (SC)) विधानसभा सीट पर साल 2018 में निर्दलीय (IND) उम्मीदवार बाबूलाल नागर (Babulal Nagar) ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार डॉ. प्रेम चंद बैरवा (Dr. Prem Chand Bairwa) को 8.4% वोटों के मार्जिन से हराया था.
दूदू (एससी) (Dudu (SC)) विधानसभा सीट पर साल 2013 में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार प्रेमचंद (Premchand) की जीत हुई थी. कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार हजारी लाल नागर (Hajari Lal Nagar) दूसरे नंबर पर रहे थे.
राजस्थान में विधानसभा संख्या 45 पर दूदू (एससी) (Dudu (SC)) का नाम आता है. ये सीट अजमेर (Ajmer) लोकसभा में आती है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अजमेर (Ajmer) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) की जीत हुई थी.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने 199 सीटों में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस को करारी हार मिली है. कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आईं हैं. भारत आदिवासी पार्टी ने 3, बीएसपी ने 2, आरएलडी ने 1 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी 1 सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं निर्दलीयों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 200 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे. कांग्रेस ने 199 सीटों पर चुनाव लड़ा था. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 185 सीटों पर चुनाव मैदान में थी. क्षेत्रीय दिग्गज हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 78 सीटों पर और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 86 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. 734 निर्दलीय मैदान में थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)