छत्तसीगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान (Rajasthan) के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है. सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM) राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी.
बीजेपी ने मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. विधायक दल की बैठक से पहले राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे से वन टू वन मीटिंग की. उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राजनाथ सिंह से फोन पर बात की. विधायक दल की बैठक से पहले विधायकों और पर्यवेक्षकों का एक फोटो सेशन भी हुआ. इस फोटो सेशन में वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं.
सीएम की रेस में थे ये नाम
राजस्थान के मुख्यमंत्री की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, बालकनाथ, किरोड़ीलाल मीणा, गजेंद्र शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, अनिता भदेल सहित कई नाम शामिल थे. लेकिन पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तरह एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)