advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Elections Results 2022) के चुनावी नतीजों में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिल रही हैं. ताजनगरी आगरा के चुनावी परिणाम भी चौंकाने वाले हैं. आगरा जनपद में जहां बीएसपी का वोट काफी ज्यादा रहा है, वहीं इस बार बीएसपी अपनी जमीन खोती हुई नजर आ रही है. बीजेपी ने एक बार फिर 2017 की जीत को बरकरार रखते हुए यहां की सारी 9 सीटों पर जीत हासिल की है.
आगरा दलितों की राजधानी रही है, जहां 2007 में 6 और 2012 के चुनाव में सात विधायक बीएसपी से चुने गए थे. लेकिन 2014 के चुनाव के बाद बीएसपी कमजोर हुई. कोरोना काल में आगरा के जूता और पेठा उद्योग जब संकट में थे तब बीएसपी की सिर्फ सोशल मीडिया पर उपलब्धता होने की वजह से बीएसपी का दलित वोट बीजेपी की ओर खिसक गया.
सभी नौ सीटों पर जिस तरह से बीएसपी के वोट शेयर में कमी आई है उसमें सरकारी योजनाओं ने अहम भूमिका निभाई है.
वहीं आगरा से लंबे समय से सियासी जमीन तलाश रही एसपी को इस बार हर सीट पर अच्छी तादात में वोट मिला है. आखिरी समय तक टिकट बंटवारे में उलझे रहने से एसपी को नुकसान पहुंचा. अगर एसपी जल्द टिकट वितरण में थोड़ी फुर्ती दिखाती तो चुनाव परिणाम बदल सकते थे.
जीते- पुरुषोत्तम खण्डेलवाल (बीजेपी)- 1,53,165 वोट
दूसरे- शब्बीर अब्बास (बीएसपी)- 41,281 वोट
तीसरे- ज्ञानेंद्र गौतम (एसपी)- 34,105 वोट
चौथे- विनोद बंसल (कांग्रेस)- 5,910 वोट
जीते- योगेंद्र उपाध्याय (बीजेपी)- 1,09,262 वोट
दूसरे- विनय अग्रवाल (एसपी)- 52,467 वोट
तीसरे- रवि भारद्वाज (बीएसपी)- 38118 वोट
चौथे- अनुज शर्मा (कांग्रेस)- 4,860 वोट
जीते- जी एस धर्मेश (बीजेपी)- 1,17,352 वोट
दूसरे- कुवंर चंद वकील (एसपी)- 68,803 वोट
तीसरे- भारतेन्दु अरुण (बीएसपी)- 52,216 वोट
चौथे- सिकंदर वाल्मीकि (कांग्रेस)- 5,548 वोट
जीतीं- बेबी रानी मौर्य (बीजेपी)- 1,36,691 वोट
दूसरे- किरण केसरी (बीएसपी)- 60,503 वोट
तीसरे- महेश जाटव (एसपी)- 52,325 वोट
चौथे- उपेन्द्र सिंह (कांग्रेस)- 3,740 वोट
जीते- छोटेलाल वर्मा (बीजेपी)- 1,08,572 वोट
दूसरे- रूपाली दीक्षित (एसपी)- 55,185 वोट
तीसरे- शैलू जादौन (बीएसपी)- 40986 वोट
चौथे- होतम सिंह (कांग्रेस)- 683 वोट
जीते- धर्मपाल सिंह (बीजेपी)- 1,46,273 वोट
दूसरे- राकेश बघेल (बीएसपी)- 98,414 वोट
तीसरे- वीरेंद्र सिंह (एसपी)- 48,413 वोट
चौथे- शिवानी बघेल (कांग्रेस)- ,1315 वोट
जीते- बाबूलाल (बीजेपी)- 1,11,519 वोट
दूसरे- ब्रजेश चहर (एसपी)- 64,508 वोट
तीसरे- मुकेश राजपूत (बीएसपी)- 59,530 वोट
चौथे- हेमंत सिंह (कांग्रेस)- 1,184 वोट
जीते- भगवान सिंह (बीजेपी)- 96,089 वोट
दूसरे- राम नाथ सिंह (कांग्रेस)- 59,961 वोट
तीसरे- गंगाधर (बीएसपी)- 28,915 वोट
चौथे- रोहतान (एसपी)- 13,837 वोट
जीतीं- रानी पक्षालिका (बीजेपी)- 77,961 वोट
दूसरे- मधुसूदन शर्मा (एसपी)- 53,780 वोट
तीसरे- नितिन वर्मा (बीएसपी)- 50,455 वोट
चौथे- मनोज दीक्षित (कांग्रेस)- 1,218 वोट
कुल मत- 21,16,964
बीजेपी- 10,60,628
वोट शेयर- 50.10%
बीएसपी- 4,73,772
वोट शेयर- 22.38%
एसपी गठबंधन- 4,46,157
वोट शेयर- 21.07%
कांग्रेस- 84,661
वोट शेयर- 3.99%
अन्य- 51,746
वोट शेयर- 2.46%
राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार राजीव दीक्षित के "अनुसार महिलाओं में सुरक्षा की भावना और कोरोना काल में फ्री राशन ने योगी सरकार पर भरोसा बढ़ाया है. दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की तुलना में योगी की कार्यशैली बेहतर नजर आई है."
वो कहते हैं, आगरा दलितों की राजधानी है, पर बीएसपी की जगह दलितों को योगी से सुरक्षा और सुशासन महसूस हुआ है. बीजेपी ने मुस्लिम ही नहीं, हर वर्ग में अपनी पैठ बनाई. मुस्लिम महिलाओं ने अपने मन से वोट दिए. यहां तक कि किसी परिवार में यदि पांच लोग वोट देने वाले हैं तो सबने स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)