ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) इसने आज अपना फैसला सुना दिया है, बीजेपी को जीता दिया है. शाम 6 बजे तक बीजेपी 264 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़ें को पार कर चुकी है, एसपी 134 सीटों पर जीतीं हैं, बीएसपी केवल अपना खाता खोलने में कामयाब हुआ 1 सीट के साथ और कांग्रेस के खाते में 2 सीटें हैं.
अब सवाल है बीजेपी के पर्फोंमेंस के सामने एसपी की कैसी पर्फोंमेंस रही, मायावती और प्रियंका गांधी की क्या भूमिका रहेगी, इस चुनाव में तो जाहिर तौर पर नहीं लेकिन उनका भविष्य क्या है? सुनिए आज का एपिसोड.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, uttar-pradesh-elections के लिए ब्राउज़ करें
ADVERTISEMENT