Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अक्षय कुमार बन गए हैं बॉक्स ऑफिस के ‘बॉस’,एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर

अक्षय कुमार बन गए हैं बॉक्स ऑफिस के ‘बॉस’,एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर

अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस की रेस में सबसे आगे

स्मिता चंद
एंटरटेनमेंट
Updated:
अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
i
अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
फोटो: स्मृति चंदेल 

advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की और खुद अक्षय की ही फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 5 दिन में ही फिल्म की कमाई 100 करोड़ को पार कर चुकी है. यही नहीं ‘मिशन मंगल’ अक्षय के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई, इस फिल्म ने 15 अगस्त को रिलीज के पहले दिन 29.16 करोड़ की कमाई की थी. अक्षय कुमार एक साल में 2 से तीन फिल्में करते हैं, पिछले दो सालों में उनकी जो भी फिल्में रिलीज हुई हैं उसने खूब कमाई की है.

अगर अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों को देखें, तो अक्षय ऐसे बॉलीवुड स्टार बन गए हैं, जिनकी ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

केसरी- 204 करोड़

इसी साल होली के मौके पर रिलीज हुई ‘केसरी’ सिर्फ 7 दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. इंडिया में 3600 और विदेशों में 600 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत ही धमाकेदार रही थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ये फिल्म अभी तक 204 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

केसरी' 'सारागढ़ी के युद्ध' पर आधारित है. इस ऐतिहासिक जंग में 21 सिख सैनिकों वाली सेना की एक टुकड़ी ने 10,000 अफगान सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें- इस साल 100 करोड़ी फिल्में तो और भी आईं, लेकिन ‘केसरी’ जैसी नहीं

अक्षय कुमार के लिए 2018 भी काफी धमाकेदार रहा था, इस साल अक्षय की 3 फिल्में रिलीज हुई थीं. पैडमैन, गोल्ड और 2.0 तीनों फिल्मों पर पैसों की जमकर बरसात हुई. 

पैडमैन- 207 करोड़

(फोटो: ट्विटर)  

‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार सैनिटरी पैड जैसे मुद्दे को लेकर आए. फिल्म की कहानी थी अरुणाचलम मुरुगनाथम की असली जिंदगी पर, जिन्होंने सस्ते सैनेटरी पैड बनाकर देश की करोड़ों महिलाओं की जिंदगी को बेहतर बनाने का काम किया. ऐसे देश में जहां अब भी 'पीरियड' जैसी चीजों पर बातचीत करने में लोग संकोच करते हैं, अरुणाचलम की कहानी एक मिसाल जैसी है, जिसे बताने के लिए अक्षय कुमार और फिल्म की पूरी टीम ने खूब मेहनत की. आर. बाल्कि के कसे हुए डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सच्ची कहानी को फिल्मी स्टाइल में बड़े ही सलीके के पेश किया गया. फिल्म को लोगों ने हाथों हाथ लिया और 76 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने 207 करोड़ की कमाई कर ली.

ये भी पढ़ें- रिव्यू: अक्षय की ‘पैडमैन’ ने दमदार तरीके से की है ‘पीरियड की बात’

गोल्ड- 151 करोड़

(फोटो: एक्सल एंटरटेनमेंट) 

पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर ही रिलीज हुई फिल्म ‘गोल्ड’ ने करीब 151 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की कहानी भारत के हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित थी. बलबीर सिंह ने साल 1948 में लंदन ओलंपिक में हॉकी मैच में भारत को पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया था.

ये भी पढ़ें- ‘GOLD’ में कई यादगार लम्हे तो हैं, लेकिन चमक नहीं

2.0- 800 करोड़

(फोटो: ट्विटर)

2018 में ही रिलीज हुई अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0. ये फिल्म भारत की सबसे मंहगी फिल्मों में शुमार है. करीब 550 करोड़ की बजट से बनी इस फिल्म ने 800 करोड़ की कमाई की. ये फिल्म दुनिया भर में करीब 10500 स्कीन पर रिलीज हुई थी. इतने बड़े स्तर पर रिलीज होने वाली यह भारत की पहली फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के किरदार में थे. दर्जनों मेकअप की परत और पक्षियों के पंख के साथ अक्षय ने इस फिल्म में पक्षी राजन का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें- 2.0 रिव्यू: कहानी छोड़ें, रजनी-अक्षय के एक्शन का मजा लूटें

‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’-311 करोड़

टॉयलेट एक प्रेम कथा का पोस्टरफोटो: Twitter

2017 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ बताती है घर में महिलाओं के लिए टॉयलेट होना कितना जरूरी है. 18 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने एक हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली थी.

अक्षय कुमार  की फिल्में हिट हो रही हैं और उनकी कमाई भी खूब हो रही है. फोर्ब्स की लिस्ट में इस साल अक्षय ने 33वें स्थान पर अपना सिक्का जमाया. खास बात ये है कि फोर्ब्स की इस लिस्ट से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स सलमान खान और शाहरुख खान का नाम गायब है.  

इस साल रिलीज हुई अक्षय की दोनों फिल्में ‘केसरी’ और ‘मिशन मंगल’ ने जमकर कमाई कर ली है. इसके साथ ही अक्षय की तीन और फिल्में हेराफेरी 3, गुड न्यूज और हाउसफुल-4 इसी साल रिलीज होने वाली हैं. अब देखना होगा कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Aug 2019,02:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT