Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: ऋतिक ने दिखाया अपना दिल, शाहरुख की नई फिल्म को लेकर चर्चा

Qफिल्मी: ऋतिक ने दिखाया अपना दिल, शाहरुख की नई फिल्म को लेकर चर्चा

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

ऋतिक रोशन ने शेयर की अपने दिल की तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन हिंदी फिल्मों के 'ग्रीक गॉड' के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दिल की तस्वीर शेयर की है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा, "शेप ऑफ माय हार्ट..वाकई. हम सभी कितने कमजोर हैं. काश हम अपनी जिंदगी का आधे से ज्यादा हिस्सा अनजाने में यह कोशिश करते हुए न बिताते कि हर कोई, हर समय हमसे प्यार करे. हम बड़ी आसानी से यह भूल जाते हैं कि हम सब समान हैं..प्यार से बने."

ऋतिक के इस पोस्ट पर फैन्स के ढेरों कमेंट आए हैं. एक रेड हार्ट ईमोजी को पोस्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, “भाई आपको यह चेक करने की जरूरत है कि इसे ऐसा ही लगना चाहिए.”

ऋतिक को शायद अपने फैन का यह सुझाव अच्छा लगा, क्योंकि उन्होंने तुरंत इसके जवाब में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "हाहाहा." इसके अलावा प्रीति जिंटा, दीया मिर्जा, 'गली बॉय' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी ऋतिक के इस पोस्ट पर कमेंट किया है.

राज और कृष्णा की नई फिल्म में दिखेंगे शाहरुख

सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले कुछ समय से अभिनय से दूर हैं और उन्होंने इस दौर का भरपूर आनंद लिया है, हालांकि कथित तौर पर शाहरुख ने राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की आगामी बड़े बजट की कॉमिक-एक्शन थ्रिलर के लिए हामी भर दी है. राज और डीके इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, जो इससे पहले 'गो गोआ गोन' और 'स्त्री' जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं.

मुंबई मिरर के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सूत्रों ने कहा है कि शाहरुख को इस फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है और उन्होंने इस एक्शन फिल्म को साइन भी कर लिया है, जिसकी शूटिंग के शुरू होने की संभावना अगले साल से है.

सूत्र ने कहा, "फिल्म में राज और डीके के ब्रांड की मजेदार शैली कूट-कूटकर भरी होगी. यह एक ऐसी कहानी है जिस पर पहले काम नहीं किया गया है." कथित तौर पर फिल्म का निर्माण शाहरुख खुद करेंगे और इसे भारत और विदेशों के तमाम खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया जाएगा. यह अनाम फिल्म साल 2021 में रिलीज होगी.

कंगना की 'मणिकर्णिका' अब जापान में रिलीज होगी

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' तीन जनवरी, 2020 को जापान में रिलीज हो रही है. कंगना और राधा कृष्णा जगरलामुदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है. जापान में इस फिल्म को जी स्टूडियोज इंटरनेशनल रिलीज करेगी.

जापान में फिल्म की रिलीज पर जी स्टूडियोज इंटरनेशनल की प्रधान विभा चोपड़ा ने कहा, "रानी लक्ष्मीबाई की यह कहानी सही मायनों में उनकी वीरता, शक्ति और बलिदान को दर्शाती है. विश्व स्तर पर दर्शकों के साथ उनकी इस गाथा को याद करते हुए 'मणिकर्णिका' जापान में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है." फिल्म में अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, डैनी डेन्जोंगप्पा और अंकिता लोखंडे भी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब ऑनस्क्रीन मिताली राज बनेंगी तापसी पन्नू


निर्देशक राहुल ढोलकिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं, 'शाबाश मिठू' नामक इस बायोपिक में तापसी पन्नू लीड रोल में अभिनय करेंगी. तापसी ने इस बारे में कहा-

“जहां तक महिलाओं के क्रिकेट की बात है तो भारत की सबसे सफल कप्तान के किरदार को निभाना वाकई में सम्माननीय है. हालांकि अभी से मैंने इस किरदार को निभाने को लेकर दबाव महसूस करना शुरू कर दिया है, फिलहाल मुझे नहीं लगता कि मैं इसे किसी और के साथ बांटना चाहती हूं.”

इस बायोपिक के बारे में मिताली ने कहा, "मैंने हमेशा क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए समान अवसर के लिए अपनी राय जाहिर की है. न केवल मेरी कहानी को पर्दे पर जीवंत करने के लिए, बल्कि जो महिलाएं सपने देखने का हिम्मत रखती हैं, उन तक पहुंचने के लिए मुझे एक बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के मद्देनजर मैं अजीत अंधारे और वायकॉम 18 स्टूडियोज का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं."

'दंगल' दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर : याहू इंडिया

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में 2,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी फिल्म 'दंगल' याहू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और आमिर खान अभिनीत यह फिल्म महिला रेसलर गीता फोगाट और बबीता फोगाट की जिंदगी की प्रेरक कहानी पर आधारित है. याहू इंडिया की 'डिकेड इन रिव्यू' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दंगल' के बाद इस श्रेणी में सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' है और तीसरे स्थान पर आमिर खान की ही फिल्म 'पीके' है.

टॉप 10 ब्लॉकबस्टर की इस लिस्ट की अन्य फिल्मों में ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘धूम 3’, ‘संजू’, ‘वॉर’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दबंग’ शामिल हैं.

ये तो रही फिल्मों की बात. अब साल 2019 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खोजे गए पुरुष सेलेब्रिटी में सलमान खान पहले पायदान पर रहे और उनके बाद इस श्रेणी में अमिताभ बच्चन ने दूसरा और अक्षय कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया है. इसी क्रम में याहू इंडिया के 'ईयर इन रिव्यू 2019' की महिलाओं की इस लिस्ट में अभिनेत्री सनी लियोनी पहले नंबर पर रहीं और उनके बाद प्रियंका चोपड़ा जोनस और दीपिका पादुकोण क्रमश: दूसरे व तीसरे नंबर पर रहीं.

ये भी पढ़ें- फिल्मों में अश्लीलता पर बोले अक्षय कुमार- मैं एक्टर हूं,टीचर नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT