हाल ही में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अक्षय कुमार की फिल्मों 'तीस मार खान' और 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी में महिलाओं के लिए इस्तेमाल किए गए डायलॉग्स की आलोचना की थी. अक्षय से जब हाल ही में बॉलीवुड में फैले सेक्सिज्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिल्मों को इतना सीरियसली नहीं लेना चाहिए. अक्षय ने कहा कि इन फिल्मों को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने सर्टिफिकेट दे दिया है.
‘एक फिल्म को फिल्म की तरह लेना चाहिए. आप जाइए, टिकट खरीदिए और फिल्म इंजॉय करिए. इतना सीरियसली मत लिजिए. मैं नेगेटिव कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं आपको नेगेटिविटी सिखा रहा हूं. मैं एक्टर हूं, टीचर नहीं. जब सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया होता है, तो फिर आप या तो सेंसर बोर्ड को ही हटा दीजिए.’अक्षय कुमार, एक्टर
कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने हैदराबाद में डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर की निंदा करते हुए ट्वीट किया था. कुछ ट्विटर यूजर्स ने इस मौके पर उनकी फिल्मों में सेक्सिज्म और मिसॉजिनी को प्वाइंट आउट किया था.
एक यूजर ने अक्षय की फिल्मों के डायलॉग लिखते हुए ट्वीट किया, ‘उसकी ओवरीज निकाल लो, ना मम्मा बनेगी ना मिया मिलेगा. मम्मा मिया! हे, क्या तुम मेरी तवायफ, ओह, वाइफ बनोगी?... ये आपकी फिल्म हाउसफुल 3 के डायलॉग हैं. फूहड़ हंसी के लिए आपको इसके इस्तेमाल से कोई दिक्कत नहीं है. हां, हमें कड़े कानून चाबिए, लेकिन हमें बेहतर हीरो भी चाहिए.’
एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'जानी दुश्मन फिल्म में, एक सीन में अक्षय, मनीषा कोइराला से उसके रेपिस्ट को छोड़ने के लिए कहते हैं क्योंकि, 'तुम्हारी जैसी खूबसूरत लड़की को देख कर मरे हुए आदमी का भी दिल धड़क उठे.' इतनी बड़ी बातें वो शख्स बोल रहा है जिसकी फिल्मों में ऐसे डायलॉग्स होते हैं.'
फिल्मों की बात करें तो अक्षय जल्द ही 'गुड न्यूज' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. ये फिल्म दो कपल की कहानी है, जो IVF के जरिए बच्चा प्लान कर रहे होते हैं. प्रोसेस में दोनों का स्पर्म बदल जाता है और इसके बाद शुरू होती है कंफ्यूजन. 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर को रिलीज होगी.
इसके अलावा अक्षय के पास 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'पृथ्वीराज' है. ये तीनों ही फिल्में अगले साल रिलीज होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)