दीपिका या प्रियंका, किस हिरोइन की शादी सबसे महंगी?

बॉलीवुड सितारों के लिए शादी लाइफ टाइम अचीमेंट की तरह होता है. इस शादी में वो दिल खोलकर पैसा खर्च करते हैं.

स्मिता चंद
बॉलीवुड
Updated:
(फोटो: क्विंट)
i
null
(फोटो: क्विंट)

advertisement

दीपिका और रणवीर सिंह की तो शादी हो गई है और प्रियंका चोपड़ा भी निक जोनास के साथ जोधपुर पहुंच चुकी हैं. उम्‍मेद भवन पैलेस में प्रियंका की शाही शादी होने जा रही है. ये महल दुनियाभर के रईसों की पहली पसंद है. जाहिर है कि प्रियंका और निक की शादी पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं.

बॉलीवुड सितारों के लिए शादी लाइफ टाइम अचीमेंट जैसा होता है, जिसमें वो दिल खोलकर पैसा खर्च करते हैं. ऐसे में ये जानना दिलचस्‍प है कि किस स्‍टार की शादी ज्‍यादा महंगी है.

प्रियंका की शादी में कितना खर्च

प्रियंका चोपड़ा की मेहंदी, हल्दी और संगीत मेहरानगढ़ किले में होगी. यहां तीन दिनों तक सैलानियों की एंट्री रोक दी गई है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ने 5 दिनों के लिए पूरा उम्‍मेद भवन होटल बुक कराया है.

इस होटल में 64 आलीशान कमरे हैं. एक दिन के लिए पैलेस रूम की कीमत 47 हजार रुपये है, वहीं ऐतिहासिक सुईट 65,300 रुपये का है. इसके अलावा रॉयल सुईट के एक दिन का किराया 1.45 लाख रुपये और प्रेसिडेंशियल सुईट का किराया 5.04 लाख रुपये है. यानी होटल के कमरों के सिर्फ एक दिन का किराया करीब 65 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की शादी लाइव कवरेज

प्रियंका चोपड़ा की शादी का वेन्यू(फोटो: ट्विटर)

प्रियंका चोपड़ा ने 5 दिनों के लिए पूरा होटल बुक किया है. 5 दिनों का किराया करीब 3 करोड़ होगा. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, मेहरानगढ़ किले में होने वाले कार्यक्रम के लिए 30 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं एक शख्‍स के कैटरिंग का चार्ज करीब 18 हजार रुपये है. खाने पर ही करीब 43 लाख रुपये का खर्च होगा.

दीपिका और रणवीर सिंह की शादी

(फोटो: इंस्टाग्राम)

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी के लिए इटली के खूबसूरत लेक कोमो को चुना. दोनों की शादी की रस्में 14-15 नवंबर को लेक कोमो के एक विला del Balbianello में निभाई गईं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस विला के एक कमरे का एक दिन का किराया 33 हजार रुपये है. दीपिका और रणवीर ने 75 कमरे बुक कराए, यानी सिर्फ रूम के लिए करीब 25 लाख रुपये दिए गए. इसके अलावा रॉयल विटेंज बोट पर 4 करोड़ खर्च किए गए. शादी के वेन्यू तक जाने के लिए मेहमानों ने इसी बोट का इस्तेमाल किया था.

बाजीराव की हुई मस्तानी,लेक कोमो के इस विला में निभाई गई सभी रस्में

दीपिका-रणवीर की शादी का वेन्यू(फोटो:  ट्विटर)

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटी अरेजमेंट में ही दीपिका रणवीर ने करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए थे. दोनों की शादी में किसी को एक भी तस्वीर लेने की इजाजत नहीं थी. मीडियावाले 3 दिन तक लेक कोमो के किनारे खड़े रहे, लेकिन एक भी तस्वीर नहीं ले पाए.

दीपिका की रिंग डेढ़ करोड़ की

दीपिका की शादी का अरेंजमेंट तो करोड़ों का था ही, साथ ही उन्होंने जो रिंग पहनी थी, उसकी कीमत भी डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. दीपिका ने सिंधी शादी में जो ड्रेस पहनी थी, उसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये थी.

पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका का मंगलसूत्र 20 लाख रुपये का था. वहीं दीपिका ने करीब 1 करोड़ रुपये के गहने पहने थे.

इटली में शादी के बाद दीपिका और रणवीर ने बेंगलुरु के लीला होटल में रिसेप्शन दिया था. उसके बाद 28 नवंबर को दीपिका-रणवीर ने मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में रिसेप्शन दिया था. 1 दिसंबर को भी दीपिका और रणवीर रिसेप्शन करने वाले हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनुष्का-विराट की शादी का खर्च

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की तस्वीर( फोटो: ट्विटर) 

विराट और अनुष्का ने अपनी शादी के लिए इटली को चुना. इटली में टस्कनी के लग्जरी रिजॉर्ट में दोनों की शादी हुई. ये रिजॉर्ट, जिस जगह है, वो दुनिया की दूसरी सबसे महंगी टूरिस्ट डेस्ट‍िनेशन मानी जाती है.

विराट और अनुष्का की शादी में दोनों के खास रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. इस रिजॉर्ट में सिर्फ 22 कमरे हैं. इकनॉमिक टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रिजॉर्ट में ठहरने के लिए एक हफ्ते का खर्च करीब 1 करोड़ रुपये प्रति व्यक्ति पड़ता है.

इस शादी में करीब 50 लोग शामिल हुए थे, यानी सिर्फ इस रिजॉर्ट में ठहरने के लिए ही विराट और अनुष्का ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए.

(फोटो: ट्विटर)

तो अब इंतजार कीजिए प्रियंका चोपड़ा की शादी का. दो दिन बाद उनकी भी शादी की तस्वीरें जल्द आपके सामने होंगी.

दीपिका या अनुष्का, किसकी शादी का लहंगा सबसे महंगा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Nov 2018,06:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT