बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनास अब एक-दूजे के हो गए हैं. उन्होंने शनिवार को जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में कैथोलिक रीति-रिवाज से शादी कर ली है. पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे के पिता पॉल केविन जोनस सीनियर ने ईसाई परंपराओं को पूरा किया. इस समारोह में दोनों ने एक-दूसरे को मशहूर ज्वैलर चोपार्ड के बनाए गए विवाह बैंड पहनाए.
अब, रविवार को प्रियंका और निक हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर रहे हैं.
उमैद पैलेस में हो रही है प्रियंका-निक की शादी, जानें इसकी खासियत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
एक दूजे के हुए प्रियंका- निक
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की दोनों ही रीति-रिवाजों से शादी हो चुकी है. 2 दिसंबर को दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की. अभी तक प्रियंका की शादी की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं.
#NickYanka की संगीत सेरेमनी
शादी की सेलिब्रेशन के बीच प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम हैंडल से सेरेमनी की तस्वीरें शेयर हो रही हैं.
- 01/06
- 02/06
- 03/06
- 04/06
- 05/06
- 06/06
घोड़ी पर सवार सिर पर सेहरा बांध आएंगे निक
निक अपने पूरे परिवार, बारात और गाजे बाजे के साथ सिर पर सेहरा बांध, घोड़ी पर सवार होकर प्रियंका से शादी करने मंडप में पहुंचेगे.
आज हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे प्रियंका-निक
जोधपुर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने शनिवार को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की. क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब निक और प्रियंका 2 दिसंबर यानी आज रविवार को हिंदू रीति-रिवाज से साथ शादी करेंगे.
प्रियंका-निक की शादी में 200 से ज्यादा मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. सभी रस्में जोधपुर के उमेद भवन में पूरे देसी अंदाज में निभाई जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहनेंगी.
जमकर हुई आतिशबाजी
शनिवार को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी के बाद उमेद भवन के पास जमकर आतिशबाजी की गयी. आतिशबाजी का ये नजारा देखते ही बनता था.