ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजीराव की हुई मस्तानी,लेक कोमो के इस विला में निभाई गई सभी रस्में

क्यों खास है इटली के लेक कोमो के पास बसा ये खूबसूरत विला

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लंबे वक्त के बाद आखिरकार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरें सामने आ ही गईं. दीपिका और रणवीर दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.

क्यों खास है इटली के लेक कोमो के पास बसा ये खूबसूरत विला

दोनों ने इस शादी के लिए इटली के खूबसूरत लेक कोमो को चुना था. 14-15 नवंबर को लेक कोमो के एक विला del Balbianello में शादी की सभी रस्में निभाई गईं. आइए देखते हैं लेक कोमो और उस खास विला Del Balbianello की तस्वीरें, ताकि आप भी जान सकें कि रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी के लिए लेक कोमो के इस खास विला को ही क्यों चुना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेक कोमो का खूबसूरत विला Del Balbianello

क्यों खास है इटली के लेक कोमो के पास बसा ये खूबसूरत विला

विला डेल बाल्बिनेलो इटली के लेनो में स्थित है. यह लेक कोमो के किनारे बसी खूबसूरत इमारतों में से एक है. इटेली की एक वेडिंग वेबसाइट पर इस जगह के बारे में लिखा गया है-

अपनी आंखें बंद करिए. सोचिए कि हरे-भरे पहाड़ों से घिरी एक खूबसूरत झील, जिसे देखते ही सांसे ठहर जाएं. हरियाली से भरी वादियां और खूबसूरत झील का किनारा...और इन सबके बीच बना आलीशान विला. आंखें खोलिए...ये सपना नहीं, हकीकत है. इसी जगह का नाम है डेल बाल्बिनेलो विला. 
0

लेक कोमो की खूबसूरत वादियों में ही हुई थी अंबानी की बेटी की सगाई

लेक कोमो सालों से हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए पसंदीदा जगह रही है. हॉलीवुड सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी और एमल क्लूनी का विला भी इसी जगह है. इतना ही नहीं, इसी साल सितंबर महीने में देश के बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा की इंगेजमेंट सेरेमनी भी यहीं होस्ट की थी.

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ने लेक कोमो की खूबसूरत वादियों में ही एक दूसरे को रिंग पहनाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों खास है डेल बाल्बिनेलो विला?

लेक कोमो से अलग डेल बाल्बिनेलो विला अपने आप में ही खास है. ये विला हसीन वादियों से घिरा हुआ है और लेक के बिल्कुल किनारे बना हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेक कोमो में बसी इटली के नेशनल ट्रस्ट FAI की 52 इमारतों में से डेल बाल्बिनेलो ही वो विला है, जहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट जाते हैं. साल 2015 में इस बिला में करीब 90,000 से ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस विला में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इनमें जेम्स बॉन्ड की फिल्म कैसीनो रोयाले की फिल्म भी शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी

del Balbianello विला में ही रणवीर और दीपिका की शादी होनी है. रणवीर सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि दीपिका कोंकणी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इस खास शादी की वजह से ही डेल बाल्बिनेलो विला को हफ्तेभर के लिए आम पर्यटकों के लिए बंद रखा गया है. शादी के बाद दीपिका और रणवीर 18 नवंबर को स्वदेश लौट आएंगे. इसके बाद दीपिका और रणवीर भारत में अपने मेहमानों के लिए दो रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे.

21 नवंबर को दीपिका के माता-पिता प्रकाश पादुकोण और उज्जला पादुकोण बेंगलुरु के लीला होटल में रिसेप्शन पार्टी देंगे. वहीं 28 नवंबर को रणवीर के माता-पिता जगजीत सिंह भवनानी और अंजू भवनानी मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में रिसेप्श पार्टी देंगे. इस पार्टी में दोनों फिल्मी सितारों के दोस्त यानी बॉलीवुड के तमाम सितारे शिरकत करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×