ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका या अनुष्का, किसकी शादी का लहंगा सबसे महंगा?

बॉलीवुड हिरोइनें के लहंगे हैं बड़े महंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड में आजकल शादियों का मौसम है, दीपिका-रणवीर ने तो सात फेरे ले लिए अब बारी है प्रियंका चोपड़ा की. जब सेलेब्रिटी की शादी हो तो वेन्यू से लेकर कपड़े तक हर चीज की चर्चा होती है. बॉलीवु़ड एक्ट्रेस की ब्राइडल ड्रेस तो सालों तक सुर्खियों में रहती हैं. ऐश्वर्या की गोल्डन साड़ी हो या अनुष्का का पिंक लहंगा, लोग आज भी याद करते हैं, हम आपको बताते हैं ऐश्वर्या राय से लेकर दीपिका तक किस हिरोइन का लहंगा था सबसे महंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका की शादी का लहंगा

सबसे पहले बात करते हैं दीपिका पादुकोण की जिनकी हाल ही में शादी हुई है. इटली के लेक कोमो में हुई इस शादी में दीपिका के लहंगे की खूब चर्चा हुई. दीपिका ने सिंधी शादी में सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ गोल्डन और रेड लहंगा पहना था. इस लहंगे को कई कारीगरों ने कई दिनों की मेहनत के बाद बनाया. इस लहंगे में सोने और चांदी का काम किया गया है. दीपिका ने लहंगे से साथ खास तरह की चुनरी ओढ़ी थी, जिस पर सौभाग्यवती भव' लिखा हुआ था. पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक इस लहंगे की कीमत 9 लाख रुपए है. सब्यसाची ने इस लहंगे के मेकिंग का वीडियो भी शेयर किया है.

शादी के बाद दीपिका ने बेंगलुरू के रिसेप्शन नें गोल्डन कलर की साड़ी पहनी, जिसे सब्यसाची ने ही डिजाइन किया था. रिसेप्शन के बाद मुंबई में दीपिका ने रणवीर की बहन की पार्टी के लिए एक खास तरह का लहंगा तैयार करवाया था. दीपिका के इस लहंगे का नाम दिल गुलदस्तां है. इस लहंगे में कई तरह के फूल बने हुए हैं. इस लहंगे में सोने के धागों की मदद से काम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनम कपूर

सोनम कपूर की इसी साल मई में शादी हुई थी. सोनम कपूर ने अपनी शादी के लिए ट्रेडिशनल कलर चुना. उन्होंने रेड गोल्डन लहंगा पहना था, जिसे अनुराधा वकील ने डिजाइन किया था. लहंगे पर गोल्डन धागों से कढ़ाई की गई थी, जिसे बनाने में महीनों लगे थे. लहंगे के साथ सोनम ने एथनिक जूलरी भी पहनी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुष्का शर्मा

अनुष्का और विराट की शादी 2017 में हुई थी. इटली में हुई इस शादी में अनुष्का ने सब्यसाची का डिजाइन किया का लहंगा पहना था, जिसे 67 कारीगरों ने 32 दिन में मिलकर तैयार किया था. पिंक कलर के लहंगे में हाथ से काम किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का के लहंगे की कीमत 25 से 30 लाख रुपये था.

बनारस में तैयार हुई थी अनुष्का की रिसेप्शन वाली साड़ी

शादी के बाद अनुष्का और विराट ने दिल्ली में रिसेप्शन दिया था. अनुष्का की इस साड़ी को बनारस के मकबूल हसन ने तैयार किया था. उनकी साड़ी रातोंरात तैयार नहीं हुई. इसके लिए लंबी प्लानिंग थी. सबसे पहले डिजाइनरों ने तय किया कि अनुष्का शादी में बनारसी साड़ी पहनेंगी. लेकिन अब सबसे मुश्किल काम था बनारस के ढेरों कारीगरों के बीच सबसे उम्दा कारीगरों को सेलेक्ट करना. मकबूल हसन को जब अनुष्का की साड़ी का ऑर्डर मिला तो उन्होंने 4 सबसे उम्दा कारीगरों की टीम बनाई. ये सबकुछ इतने सीक्रेट तरीके से हुआ कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. मकबूल हसन को दिल्ली के कॉटेज इम्पोरियम के जरिए इस साड़ी का ऑर्डर मिला था. इस साड़ी में सिल्क और शिफॉन का इस्तेमाल किया गया. इस कपड़े की खास बात ये है कि ये बहुत हल्के और नरम होते हैं, इसलिए साढ़ी बुनाई कढ़ाई के बाद भी बहुत हल्की होती है. इसका लुक बहुत चमकदार नहीं होता. इस साड़ी में असली सोने की जरी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक एक बूटी को अलग अलग बनाया गया है.

करीना कपूर

करीना कपूर ने 2012 में छोटे नवाब सैफ अली खान से शादी की थी. करीना ने अपने रिसेप्शन में रितु कुमार का डिजाइन किया लहंगा पहना था. खास बात ये है कि ये वही लहंगा था, जिसे करीना की सास शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी नें पहना था, लेकिन इस लहंगे को रिडिजाइन कर रितु कुमार ने और भी खूबसूरत बना दिया था. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक करीना के इस ड्रेस की कीमत करीब 50 लाख रुपये थी. इस ड्रेस में करीना किसी बेगम से कम नहीं लग रही थीं.

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्ठी ने 2009 में कारोबारी राज कुंद्रा से शादी की थी. शिल्पा शेट्ठी ने अपनी शादी में तरुण तहलियानी की डिजाइन की हुई रेड साड़ी पहनी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा की इस साड़ी की कीमत करीब 50 लाख रुपये थी. इस साड़ी के साथ शिल्पा ने जो गहने पहने थे, उसकी कीमत भी करीब 3 करोड़ थी.

ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 2007 में हुई थी. 5 दिन के इस फंक्शन पर पूरे देश की नजरें थीं. अमिताभ के घर के बाहर कई दिनों तक पत्रकारों की भीड़ जुटी रही. शादी बच्चन घराने की थी, तो हर चीज बेहद खास थी. ऐश्वर्या ने अपनी शादी में सोने के धागों से बनी कांजीवरम की साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को मशहूर डिजायनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था. साड़ी के साथ-साथ ऐश्वर्या ने करीब 15 किलो का गोल्ड भी पहना था. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ऐश्वर्या की इस साड़ी की कीमत करीब 75 लाख रुपये थी.

दीपिका-रणवीर और विराट-अनुष्का ने अपनी शादी को कैसे रखा सीक्रेट?

जल्द ही प्रियंका चोपड़ा की शादी होने वाली है. अब इंतजार है कि प्रियंका अपनी शादी में क्या पहनती हैं. प्रियंका जोधपुर के उमैद पैलेस होटल में शादी कर रही हैं. अब शादी शाही है, तो जाहिर है उनकी ड्रेस भी बेहद खास होगी. तो बस 2 दिन का इंतजार कीजिए फिर दुल्हन बनीं प्रियंका की तस्वीरें भी जल्द सामने होंगी.

प्रियंका ने दूल्हा तो विदेशी चुना फिर शादी उमैद पैलेस से क्यों?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×