advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में कंगना ने पुलिस में शिकायत कर धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है.
कंगना अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी कंगना के ऊपर एफआईआर दर्ज होती है तो कभी कंगना एफआईआर दर्ज कराती हैं.
कंगना ने पुलिस को बताया की उन्हें सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद कंगना रनौत अपनी शिकायत लेकर मनाली पुलिस स्टेशन पहुंची जहां उन्होंने धमकी देने वाले के खिलाफ मनाली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना की एफआईआर दर्ज करने के बाद कुल्लू के एसपी ने बयान में कहा,
आपको बता दें कि कंगना रनौत के खिलाफ भी देश के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग मामलों के लिए विभिन्न संगठनों ने एफआईआर दर्ज कराई है. इसी महीने कतिथ तौर पर किसानों को खालिस्तानी बोलने के लिए कंगना रनौत पर मुंबई, दिल्ली जैसे राज्यों में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं.
इससे पहले भी किसान आंदोलन को लेकर कंगना के ऊपर कई एफआईआर दर्ज हुई हैं. किसान आंदोलन के सिवा कंगना के ऊपर कभी उद्धव ठाकरे के ऊपर टिपण्णी करने तो कभी बहन रंगोली के साथ मिलकर तनाव फैलाने के लिए एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)