ADVERTISEMENTREMOVE AD

महबूब स्टूडियो-COVID केस:बांद्रा निवासियों को पूजा भट्ट की खरी-खरी

पूजा करीब एक महीने से रायगढ़ में हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

BMC ने मुंबई के बांद्रा में स्थित मशहूर महबूब स्टूडियो को 1000-बेड के क्वॉरंटीन सेंटर में बदलने का प्रस्ताव रखा था. ऐसी रिपोर्ट सामने आने के बाद BMC के इस प्लान ने स्टूडियो के पास रहने वाले बांद्रा निवासियों में खलबली मचा दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, BMC के प्लान को बांद्रा के निवासियों का काफी विरोध झेलना पड़ा. लोगों को डर था कि 'क्वॉरंटीन सेंटर बनने से और मॉनसून करीब होने से वो संक्रमण के खतरे' में आ सकते हैं. कुछ लोगों का कहना था कि कॉमन स्टॉर्मवाटर ड्रेन से मॉनसून के समय कोरोना वायरस उनके घरों में आ जाएगा.

लेकिन बांद्रा की एक निवासी ने BMC के प्लान का विरोध करने को लेकर इलाके के लोगों की आलोचना की है. 17 साल की उम्र से बांद्रा में रह रहीं एक्टर पूजा भट्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि ये बहुत ही स्वार्थी और अमानवीय कदम है. इनमें से कई लोग पूरे साल अपनी बिल्डिंगों के बाहर कूड़ा फैलाते होंगे. मैं ये इसलिए कह रही हूं क्योंकि इन लोगों के फैलाए कूड़े को मैंने BMC की मदद से उठवाया है."

  • 01/03
    बांद्रा के एक पेवमेंट की मई 2019 की तस्वीर(फोटो कर्टसी: पूजा भट्ट)
  • 02/03
    बांद्रा के एक पेवमेंट की मई 2019 की तस्वीर(फोटो कर्टसी: पूजा भट्ट)
  • 03/03
    बांद्रा की वेरोनिका रोड की मई 2019 की तस्वीर(फोटो कर्टसी: पूजा भट्ट)
भट्ट ने कहा कि ये वही लोग हैं जिनकी वजह से हर साल ड्रेन बंद हो जाते हैं और अब ये ऐसी बातें कर रहे हैं. वो भी जब COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में हम सब को साथ खड़ा होना चाहिए.  

अपने अपार्टमेंट के करीब के इलाकों की तस्वीरें शेयर करते हुए पूजा भट्ट ने कहा, "मैं रेबेलो रोड पर रहती हूं. मेरी बिल्डिंग के सामने का पेवमेंट हमेशा कूड़े से भरा रहता है, उस कूड़े से जो ये लोग फेंकते हैं और अब शिकायत कर रहे हैं."

पूजा करीब एक महीने से रायगढ़ में हैं
बांद्रा की रेबेलो रोड की 25 मई 2020 की तस्वीर 
(फोटो कर्टसी: पूजा भट्ट)
मेरी बिल्डिंग के पीछे फ्लेमिंगो अपार्टमेंट देख लीजिए. उस बिल्डिंग के गैरेज की छत पर करीब एक साल से कूड़ा पड़ा है. वेरोनिका रोड का हाल देख लीजिए. महबूब स्टूडियो के पीछे की हालत साल के ज्यादातर दिन यही होती है. तब लोगों के सिविक सेंस को क्या हो जाता है?  
पूजा भट्ट

'BMC कितना करेगी?'

पूजा भट्ट ने बताया कि वो इन सब मामलों के बारे में BMC के अधिकारी प्रकाश गोहिल और शरद उघाडे को बताती हैं. इसके बाद वो इस कूड़े को साफ कराते हैं. पूजा कहती हैं, "BMC कितना करेगी? क्या ये हमारी ड्यूटी नहीं कि हम उनकी मदद करें? रेबेलो और वेरोनिका रोड के पास रहने वाले लोग इसे अपनी ड्यूटी नहीं समझते. और अब ये क्वॉरंटीन सेंटर का विरोध कर रहे हैं. मैं इन लोगों का पाखंड देख कर चौंक गई हूं."

पूजा करीब एक महीने से रायगढ़ में हैं. वो वहां उनके घर के करीब एक गांव में राशन और जरूरी सामान मुहैया करा रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×