(इस आर्टिकल को सबसे पहले 25 मई 2018 को प्रकाशित किया गया था. करण जौर के जन्मदिन के मौके पर इसे दोबारा पब्लिश किया जा रहा है.)
क्या आपने करण जौहर को नाचते हुए देखा है? बिल्कुल, आपने जरूर देखा होगा. सोनम कपूर के शादी कार्यक्रम में फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' पर उनके लाजवाब सोलो डांस को कौन भूल सकता है. उनका वो डांस वाकई में किसी एक्टर की शादी वाली रात, हर बॉलीवुड पार्टी और इवेंट को एंटरटेन करने वाला था.
बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर एक गजब के एंटरटेनर भी हैं. रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में जज कर चुके करण जौहर के डांस का अंदाज देखकर ऐसा लगता है कि वो किसी भी सेलिब्रिटी, यहां तक कि माधुरी दीक्षित से भी ज्यादा एंटरटेनर है. शायद करण ये बहुत अच्छे से जानते हैं कि दर्शक को क्या पसंद हैं.
इस वीडियो में, हमने करण जौहर के कुछ खास एक्शन वाले डांस आपके लिए जुटाए हैं . आप इस वीडियो को अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, जिन्हें करण के ऐसे झक्कास अंदाज पसंद हैं.
48 साल के हो गए करण जौहर
बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, एंकर, ड्रेस डिजाइनर, स्क्रिप्ट राइटर, टीवी होस्ट करण जौहर का आज 48वां जन्मदिन है. करण ने एक डायरेक्टर के तौर पर ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’ और ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ जैसी कई सफल फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. वहीं, एक प्रोड्यूसर के तौर पर उनके धर्मा प्रोडक्शन्स ने कई हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. करण भारतीय सिनेमा के इतिहास की अब तक की सबसे सफल फिल्म ‘बाहुबली’ के को-प्रोड्यूसर भी हैं.
करण के पिता यश जौहर बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर हुआ करते थे, जिन्होंने ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ की नींव रखी. करण ने टीवी में अपने करियर की शुरुआत साल 1989 में धारावाहिक ‘श्रीकांत’ से की. इसके बाद आदित्य चोपड़ा के साथ फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम करना शुरू किया. बतौर डायरेक्टर करण ने फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ से धमाकेदार अपने करियर की शुरुआत की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)