ADVERTISEMENTREMOVE AD

करण जौहर के दो घरेलू स्टाफ कोरोना पॉजिटिव,पूरा परिवार आइसोलेशन में

परिवार के साथ घर पर आइसोलेशन में करण जौहर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रोड्यूसर बोनी कपूर के स्टाफ के बाद, अब डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर के घरेलू स्टाफ के दो सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद करण ने परिवार सहित खुद को 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में कर लिया है. करण और उनके परिवार का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करण ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “आपको बताना चाहूंगा कि हमारे घरेलू स्टाफ के दो सदस्य COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. जैसे ही लक्षण का पता चला, उन्हें हमारी बिल्डिंग के एक हिस्से में क्वॉरन्टीन कर दिया गया. बीएमसी को तुरंत बताया गया, और बिल्डिंग को नियम के मुताबिक स्टरलाइज किया गया.”

परिवार के साथ घर पर आइसोलेशन में करण जौहर
करण जौहर ने जारी किया बयान
(फोटो: इंस्टाग्राम/करण जौहर)

बयान में उन्होंने आगे कहा, “परिवार और स्टाफ के बाकी लोग सुरक्षित हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. सुबह हम सभी के स्वैब का टेस्ट हुआ और रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन हम अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए अगले 14 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. हम हर किसी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, और हमने सुनिश्चित किया है कि प्रशासन द्वारा सुझाए गए सभी उपायों का पालन हो.”

करण जौहर मुंबई के बांद्रा में अपनी मां और दोनों बच्चों, यश और रूही जौहर के साथ रहते हैं.

हाल ही में बोनी कपूर के घर में भी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनके घर में रहने वाले 3 स्टाफ का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से सभी को क्वॉरन्टीन किया गया है.

“मैं, मेरे बच्चे और घर के अन्य कर्मचारी सभी ठीक हैं और हममें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं. वास्तव में, लॉकडाउन शुरू होने के बाद से हमने अपना घर नहीं छोड़ा है. हम तेजी से मदद देने के लिए महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के शुक्रगुजार हैं. हम बीएमसी और उनकी मेडिकल टीम द्वारा दिए गए निर्देशों और सलाह का पूरी तरह से पालन करेंगे. हमें यकीन है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएगा और हमारे साथ फिर से घर पर होंगे.”
बोनी कपूर ने बयान में कहा
No post found for this url

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई है. इस शहर में कोरोना वायरस के 30 हजार से ज्यादा केस हैं. वहीं, मुंबई में 1000 से ज्यादा लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×