advertisement
शाहरुख खान का मीर फाउंडेशन उस बच्चे की मदद के लिए आगे आया है, जिसका मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर मां के शव के साथ वीडियो वायरल हो गया था. मीर फाउंडेशन ने ट्विट पर लिखा कि बच्चा अब अपने नाना के पास है. शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा, "हम सभी दुआ करते हैं कि उसे अपनी मां के जाने के दुख से उबरने की हिम्मत मिले, मुझे ये एहसास मालूम है."
मीर फाउंडेशन ने ट्विटर पर बच्चे के अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मीर फाउंडेशन उन सभी का शुक्रगुजार है जिन्होंने इस बच्चे तक पहुंचने में हमारी मदद की, जिसका अपनी मृत मां को उठाने की कोशिश करता दिल दहलाने वाला वीडियो हम सभी ने देखा. हम अब इसे सपोर्ट कर रह हैं और बच्चा अपने परिवार की देखरेख में है.”
काफी कम उम्र में अपने माता-पिता को खो चुके शाहरुख खान ने बच्चे के लिए दुआ मांगी. शाहरुख ने लिखा कि वो जानते हैं कि मां को खोना क्या होता है.
कोरोना वायरस संकट में शाहरुख खान और गौरी खान लोगों की मदद को आगे आए हैं. शाहरुख की सभी कंपनियों ने कुल 7 इनिशिएटिव लॉन्च किए हैं, जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट देने से लेकर जरूरतमंदों को राशन दिया जाएगा. उनकी कंपनियां- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रेड चिलीड वीएफएक्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मीर फाउंडेशन करीब 7 संगठनों और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है.
शाहरुख ने महाराष्ट्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 25,000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) किट मुहैया कराए हैं.
वहीं, शाहरुख और गौरी ने बांद्रा में अपने 4 मंजिला ऑफिस को बीएमसी को क्वॉरन्टीन सेंटर बनाने के लिए दिया है. गौरी डिजाइन ने इसका वीडियो शेयर कर बताया कि ऑफिस को सेंटर के तौर पर गौरी खान डिजाइन्स ने रेनोवेट किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)