दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने मदद के लिए शाहरुख खान को शुक्रिया कहा है. कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में शाहरुख खान ने कई पहल की घोषणा की है. उनकी कंपनियां- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रेड चिलीड वीएफएक्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मीर फाउंडेशन करीब 7 संगठनों और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगा.
अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर शाहरुख को थैंक्यू बोला तो बदले में एक्टर ने कहा,
“सर आप तो दिल्लीवाले हो, थैंक्यू मत करो, हुक्म करो. अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे. ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस संकट से हम जीत कर निकलेंगे. जमीनी स्तर पर काम कर रही आपकी टीम मजबूती से लगी रहे.”
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी शाहरुख और गौरी खान को शुक्रिया कहा.
महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे के थैंक्यू नोट पर जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, "ऐस वक्त में हमें एक-दूसरे को थैंक्यू कहने की जरूरत नहीं है. हम एक परिवार हैं. शुक्रगुजार हूं कि आपकी टीम महाराष्ट्र के लिए इतना काम कर रही है." इतना ही नहीं, शाहरुख ने आदित्य ठाकरे को कविता लिखने की भी सलाह दे डाली.
SRK ने किया मदद का ऐलान
PM-CARES फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में योगदान के साथ-साथ शाहरुख स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए PPE (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) भी दान देंगे. KKR और मीर फांउडेशन, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर काम करेगी और करीब 50,000 PPE किट देगी.
“ऐसे समय में, ये जरूरी है कि आपके आसपास जो बिना थके लोग काम कर रहे हैं, जो आपको जानते नहीं हैं, आपके परिवार के नहीं हैं, उन्हें ये एहसास दिलाएं कि वो इसमें अकेले नहीं हैं. एक-दूसरे की मदद के लिए आइए हम अपना योगदान करते हैं. भारत और भारतीय एक परिवार हैं.”शाहरुख खान, एक्टर
वहीं, शाहरुख का मीर फाउंडेशन, एक साथ-द अर्थ फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के 5500 से ज्यादा परिवारों के लिए एक महीने की खाने की व्यवस्था करेगा. रोटी फाउंडेशन के साथ मिलकर मीर फाउंडेशन कम से कम एक महीने तक 3 लाख मील किट प्रदान करेगा.
Working People's Charter के साथ मिलकर मीर फाउंडेशन दिल्ली में करीब 2500 दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक ग्रॉसरी और जरूरी सामान मुहैया कराएगा. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए भी मीर फाउंडेशन काम करेगा.
जहां शाहरुख, गौरी खान, जूही चावला और जय मेहता की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) PM-CARES फंड में योगदान दे रही है, वहीं, उनका प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान कर रहा है.
मदद को आगे आए कई एक्टर्स
अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, विकी कौशल, करीना कपूर खान, सारा अली खान, वरुण धवन, बादशाह, सैफ अली खान और कार्तिक आर्यन ने PM-CARES फंड में योगदान दिया है.
टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने भी इस फंड में 1 करोड़ योगदान दिया है. कई सितारों ने महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर फंड में भी योगदान दिया है.
नहीं थम रहा COVID-19 का कहर
भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या बढ़कर 2500 पार कर गई है. इस वायरस से अब तक 62 लोग जान गंवा चुके हैं. दुनियाभर की बात करें तो मौत का आंकड़ा 55,000 पार कर गया है. सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं, जहां 13,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, वायरस के केस सबसे ज्यादा अमेरिका में हैं. अमेरिका में COVID-19 के केस ढाई लाख पहुंचने वाले हैं. दुनियाभर में केस 10,00,000 पार कर गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)