Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलमान जेल में करवटें बदलते रहे पूरी रात, जेल का खाना भी लौटाया!

सलमान जेल में करवटें बदलते रहे पूरी रात, जेल का खाना भी लौटाया!

अदालत की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान ने जमानत की मांग की है.

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
अदालत की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान ने जमानत की मांग की है.
i
अदालत की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान ने जमानत की मांग की है.
(फोटोः PTI)

advertisement

काले हिरण शिकार के मामले में पांच साल की सजा के बाद सलमान खान की पहली रात जेल में गुजरी. ऐशो आराम की जिंदगी जीने वाले सलमान के लिए जेल में रात गुजारना बेहद मुश्किल रहा.

मुश्किलों में गुजरी पूरी रात!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैदी नंबर 106 यानी सलमान खान की पूरी रात मुश्किलों में गुजरी. उन्हें सोने के लिए एक दरी मिली, लेकिन पूरी रात उन्हें नींद नहीं आई. रातभर बेचैन रहे. रात 12-12.30 तक वो टहलते रहे. शुक्रवार सुबह भी वे काफी जल्दी उठ गए. पिछले 20 साल में जोधपुर जेल में बिताई ये सलमान की 19वीं रात थी.

जेल का खाना खाने से किया इनकार!

खबरों के मुताबिक, जेल के मेन्यू के मुताबिक, गुरुवार रात उन्हें खाने के लिए पत्ते गोभी की सब्जी और रोटी दी गई. लेकिन सलमान ने इसे खाने से मना कर दिया. शुक्रवार सुबह उन्हें खाने के लिए दलिया दी गई. लेकिन उन्होंने इसे भी खाने भी कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सलमान ने ब्रेकफास्ट में ब्राउन ब्रेड और दूध मंगाया.

ये भी पढ़ें-Qफिल्मी:सलमान की बेल पर आज सुनवाई, कपिल के साथ सुनील ग्रोवर का शो

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब तक कल के कपड़ों में ही है सलमान

सलमान अब तक उसी ब्लैक शर्ट में बैरक में देखे गए हैं, जिसे पहनकर गुरुवार को वो कोर्ट में गए थे. खबरों के मुताबिक, जेल में मिला कपड़ा उन्हें फिट नहीं हो पाया.

गुरुवार को सलमान को कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर सेन्ट्रल जेल ले जाया गया, जहां उन्होंने रात गुजारी. अदालत ने सलमान पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

सलमान खान को साल 1998 में दो काले हिरणों के शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर की एक अदालत ने पांच साल कैद की सजा सुनाई, जबकि चार अन्य सह आरोपियों- सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, नीलम और तब्बू को सभी आरोपों से बरी कर दिया.

ये भी पढ़ें- सलमान को मिलेगी बेल या अभी रहना पड़ेगा जेल, फैसला आज

बेल पर शुक्रवार को सुनवाई

काले हिरण शिकार मामले में अदालत की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान ने जमानत की मांग की है. लेकिन जमानत अर्जी पर सुनवाई शुक्रवार की सुबह जोधपुर सेशन कोर्ट में होगी. सलमान को अगर जमानत नहीं मिली, तो इसके बाद वीकेंड की छुट्टियों की वजह से उन्हें जेल में कम से कम तीन दिन और जमानत का इंतजार करना होगा.

ये भी देखें-सलमान खान के स्टारडम पर सजा-वजा का असर क्यों नहीं पड़ता?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Apr 2018,10:18 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT