गुरुवार को हुई थी सजा
काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई है. सलमान जिस जेल में हैं वहां के जेलर ने मीडिया को बताया कि जेल में सलमान को कैसे रखा जाएगा.
सलमान की गुरुवार की रात जेल में गुजरी
सलमान खान को जोधपुर के सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 2 में रखा गया है. जेल में सलमान के लिए पूरी रात बेचैनी भरी रही. आज सुबह 10.30 बजे कोर्ट खुलते ही उनकी जमानत पर फैसला होगा. अगर जमानत मिली, तो सलमान आज ही जेल से निकल सकते हैं, लेकिन सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज हुई तो हाईकोर्ट मे जमानत की अर्जी दायर करनी होगी. लेकिन शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है इसिलए सोमवार से पहले हाईकोर्ट में सुनवाई मुश्किल है.
ये भी पढ़ें-
इससे पहले भी जेल जा चुके हैं सलमान
सलमान खान को चौथी बार जोधपुर जेल भेजा गया है. इससे पहले सलमान इस जेल में चिंकारा के अवैध शिकार के मामलों में 1998, 2006 और 2007 में 18 दिन बिता चुके हैं. वह हर बार जमानत पर रिहा हुए थे.
ये भी पढ़ें-
जोधपुर जेल में दो रात बिताने के बाद घर पहुंचे सलमान
जोधपुर सेंट्रल जेल में दो रात बिताने के बाद सलमान को जमानत मिल गई. जमानत पर रिहा होने के बाद सलमान सीधे घर पहुंचे. इस दौरान उनके मुंबई स्थित घर के बाहर प्रशंसकों की काफी भीड़ जमा हो गई.
घर पहुंचने के बाद सलमान ने बालकनी से प्रशंसकों का अभिवादन किया और उन्हें सपोर्ट करने के लिए आभार जताया. सलमान ने बालकनी से प्रशंसकों को इशारा कर कहा कि वह सड़क खाली कर दें और घर जाकर सो जाएं.
जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुए सलमान खान, मुंबई रवाना
कोर्ट से जमानत के आदेश मिलने के बाद सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है. सलमान को लेने के लिए उनकी दोनों बहनें जेल पहुंची थी.
जेल से रिहा होने के बाद सलमान पहले कार से एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह चार्टेड प्लेन के जरिए मुंबई के लिए रवाना हो गए.
25,000-25,000 के दो मुचलकों पर जमानत मिली
काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान को बड़ी राहत मिली है. जोधपुर की सेशंस कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. कोर्ट ने उन्हें पचास हजार के मुचलके पर ये जमानत दी है. हालांकि उन्हें 7 मई को कोर्ट के सामने पेश होना होगा. साथ ही वो बिना इजाजत विदेश नहीं जा सकेंगे.
बताया जा रहा है कि सलमान आज ही जेल से बाहर आ सकते हैं. उन्हें 7 मई से पहले कोर्ट में पेश होना होगा.
जज रविंद्र कुमार जोशी ही इस मामले की सुनवाई कर रहे थे. इससे पहले, राजस्थान में शुक्रवार देर रात 87 जिला जजों का तबादला किया गया है. इनमें रविंद्र जोशी भी शामिल हैं.
सलमान खान को राहत मिलने के बाद उनके फैंस में उत्साह है.
Salman Khan को सेशंस कोर्ट से मिली जमानत
25,000-25,000 के दो मुचलकों पर कोर्ट ने दी जमानत
हमें न्याय मिला: सलमान खान के वकील
सलमान को 7 मई को कोर्ट में पेश होना होगा
बिना इजाजत विदेश नहीं जा पाएंगे सलमान खान
बिश्नोई समाज हाई कोर्ट में अपील करेगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)