ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:सलमान की बेल पर आज सुनवाई, कपिल के साथ सुनील ग्रोवर का शो

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें...

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सलमान खान की जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई

काले हिरण शिकार मामले में अदालत की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान ने जमानत की मांग की है. लेकिन जमानत अर्जी पर सुनवाई शुक्रवार की सुबह जोधपुर सेशन कोर्ट में होगी. सलमान को अगर जमानत नहीं मिली, तो इसके बाद वीकेंड की छुट्टियों की वजह से उन्हें जेल में कम से कम तीन दिन और जमानत का इंतजार करना होगा.

गुरुवार को सलमान को कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर सेन्ट्रल जेल ले जाया गया, जहां उन्होंने रात गुजारी. अदालत ने सलमान पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सलमान खान को साल 1998 में दो काले हिरणों के शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर की एक अदालत ने पांच साल कैद की सजा सुनाई, जबकि चार अन्य सह आरोपियों- सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, नीलम और तब्बू को सभी आरोपों से बरी कर दिया.

20 साल से कानूनी लड़ाई लड़ रहे राजस्थान के विश्नोई समाज ने 'दबंग' को सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही दम लिया. कानून पर देश का भरोसा बढ़ा. मुख्य न्यायाधीश देव कुमार खत्री ने सजा पढ़ते समय सलमान खान को देश के वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत 'आदतन अपराधी' की संज्ञा दी. इस दौरान अदालत में सलमान की बहनें- अलवीरा और अर्पिता भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें- सलमान को मिलेगी बेल या अभी रहना पड़ेगा जेल, फैसला आज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड सलमान खान के साथ

काले हिरन के शिकार मामले में गुरुवार को सलमान खान को दोषी ठहराए जाने से अर्जुन रामपाल, शिल्पा शिंदे, जया बच्चन, सुभाष घई और आलोक नाथ जैसे फिल्म जगत के सदस्य दुखी हैं. बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें हाई कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.

अभिनेत्री-सांसद जया बच्चन ने मीडिया से कहा, "मुझे बुरा लग रहा है. फिल्म जगत ने उन पर बहुत निवेश किया हुआ है, उन्हें घाटे से जूझना पड़ेगा. 20 साल बाद उन्होंने उन्हें दोषी पाया गया है. लेकिन कानून अपना वक्त लेता है. कोई इसके बारे में क्या कह सकता है?"हाई कोर्ट से उन्हें न्याय मिलने के सवाल पर जया ने कहा, "उन्हें न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने अपने संगठन बीइंग ह्यूमन के माध्यम से बहुत से मानवीय कार्य किए हैं."

फिल्ममेकर सुभाष घई ने ट्वीट कर कहा, "सलमान को दोषी ठहराए जाने की खबर सुनकर सदमे में हूं. लेकिन भारतीय न्यायतंत्र में मेरा पूरा भरोसा है, जहां अंतिम न्याय की अपील के लिए कई दरवाजें हैं. वह (सलमान) अपने मानवीय कारणों से फिल्म जगत और लोगों के सबसे प्यारे शख्स हैं."

'हम साथ साथ हैं' में सलमान के पिता का किरदार निभाने वाले आलोक नाथ ने कहा कि यह 'त्रासद' है कि सलमान को दोषी ठहराए जाने का यह फैसला बीस साल बाद आया है. उन्हें सजा मिलना फिल्म उद्योग के लिए दुखद खबर है.

उन्होंने कहा, "इसमें बहुत समय लगा..एक व्यक्ति के लिए जो इस मामले में पिछले दो दशक से लटका रहा हो और फिर उसे अचानक इतनी बड़ी सजा. मुझे नहीं पता क्या कहना चाहिए." उन्होंने आशा जताई कि सलमान के वकील उच्च अदालत में न्याय के लिए अपील करेंगे.

अर्जुन रामपाल ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और इस पर बहस नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "बेबसी महसूस कर रहा हूं. सलमान और उनके परिवार के लिए दिल में भावनाएं हैं. वजह यह है कि जो आखिरी चीज हो सकती है वह यह कि सलमान एक अपराधी है. यह बहुत सख्त है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें वह राहत मिलेगी जिसके वह हकदार हैं."

सलमान की मेजबानी वाले टीवी शो बिग बास में हिस्सा ले चुकी शिल्पा शिंदे ने नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट किया, "कितने बाघों का शिकार हुआ है और उन पर न्याय की क्या स्थिति है? विकास के नाम पर कितने जंगल काटे गए हैं? क्या यह वन्यजीव को मारे जाने की तरफ नहीं ले जाता? इसके लिए किसे सजा मिलेगी? एक अच्छे इनसान को सजा देना स्वीकार्य नहीं है."

सलमान के दोस्त फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म बागी-2 की सफलता पर शुक्रवार को पार्टी रखी थी लेकिन अब उसे रद्द कर दिया है.

0

बॉलीवुड के दिग्गजों ने फिल्म ‘ब्लैकमेल' की तारीफ की

इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल' को बॉलीवुड से अच्छी समीक्षा मिल रही है. इस फिल्म की तारीफ भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों शबाना आजमी और अमिताभ बच्चन ने भी की है. इस फिल्म की गुरुवार शाम स्पेशल स्क्रीनिंग में शबाना आजमी, निर्देशक डेविड धवन, ओमंग कुमार, विनीत कुमार सिंह, शरद केलकर, स्वानंद किरकिरे ने हिस्सा लिया था. अभिनेत्री शबाना आजमी ने स्क्रीनिंग के बाद कहा कि ब्लैकमेल का स्क्रीनप्ले और अभिनय देव का निर्देशन दोनों ही बेहतरीन है और इसके कलाकारों इरफान खान, अरुणोदय सिंह और दिव्या दत्ता ने शानदार अभिनय किया है.

फिल्म निर्देशक ओमंग कुमार को यह फिल्म काफी मजाकिया लगी और उन्होंने फिल्म को काफी पसंद किया. इससे पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर ने भी इस फिल्म की प्रशंसा की थी. इरफान फिलहाल न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं और वह अपना इलाज कराने के लिए देश से बाहर गए हुए हैं. वह इस फिल्म के प्रोमोशन में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मानुषी छिल्लर मालाबार गोल्ड की ब्रांड एम्बेसडर

मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद पहला विज्ञापन करार किया है. उन्होंने ज्वेलरी कंपनी  मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के साथ करार किया. देश में 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब लाने वाली मानुषी कंपनी के ग्लोबल प्रोजेक्ट्स और चैरिटी के कामों में उसका प्रतिनिधित्व करेंगी.

मानुषी ने एक बयान में कहा, "मुझे भारतीय होने पर गर्व है. यह सभी त्योहारों और विशेष रूप से भावनाओं का उत्सव मनाने वाला देश है. मैं मिस वर्ल्ड कप तक ये साथ लेकर गई हूं. मालाबार गोल्ड से जुड़ना शानदार है. यह एक ऐसा संबंध है, जो हर पल मेरे दिल के करीब है और हर भारतीय के लिए खास है."

मालाबार समूह के अध्यक्ष ने कहा, "पहली बात, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान ही पूरी दुनिया उनकी बुद्धिमत्ता की कायल हो गई थी, जब उन्होंने कहा था कि मातृत्व सेवा को दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन मिलना चाहिए. इसके अलावा हम सब जानते हैं कि वे बहुत दयालु भी हैं. उन्होंने सामाजिक कार्य बहुत पहले, स्टूडेंट लाइफ से ही शुरू कर दिए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट कामेडी शो 'जियो धन धना धन' शनिवार से

डॉ. मशहूर गुलाटी यानी कि सुनील ग्रोवर भारत के पहले क्रिकेट- कॉमेडी शो जियो धन धना धन - हंसो-खेलो-जीतो का हिस्सा बन गए हैं. प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला यानी एलबीडब्ल्यू के रूप में वह क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. 7 अप्रैल को क्रिकेट के सबसे बड़े मेगा शो की शुरुआत होगी और उसी दिन प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला का पहला एपिसोड भी दर्शकों को हंसाएगा. क्रिकेट और कॉमेडी की इस पारी में उनका साथ देंगे हरियाणा हरिकेन यानी कपिल देव. शो में दूसरे छोर पर सहवाग भी अपने अंदाज में चौके छक्के मारेंगे.

इस शो की खासियत यह है कि कॉमेडी किंग और क्रिकेट किंग के बीच की पार्टनरशिप क्रिकेट के इनसाइड यानी ग्रीनरूम के कुछ मजेदार किस्सों को पहली बार क्रिकेट के चाहने वालों के बीच लाएंगे. यह शो न केवल दर्शकों का मनोरंजन करेगा बल्कि वह घर बैठे दर्शकों की जेब भी भरेगा. जियो प्ले अलॉन्ग लाइव शो में इनाम भी शानदार रखे गए हैं. इसके तहत मुंबई में सपनों का घर, 25 कारें और करोड़ों के इनाम रखे गए हैं.

प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू के साथ समीर कोचर शो को होस्ट करेंगे. शिल्पा शिंदे, अली असगर, सुगांधा मिश्रा, सुरेश मेनन, परेश गनात्रा, शिवानी दांडेकर और अर्चना विजय सहित तमाम बॉलीवुड और क्रिकेट की हस्तियां शो में शिरकत करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन में 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग शुरू


राजनीतिक फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की लंदन में शूटिग शुरू हो गई है. फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं. अभिनेता का कहना है कि यह एक बड़ी चुनौती है. यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है.

अनुपम ने एक बयान में कहा, "'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में डॉ. मनमोहन सिंह जैसे समकालीन व्यक्तित्व की भूमिका निभाने का अवसर मिलना एक कलाकार के रूप में मेरे लिए बड़ी चुनौती है. वह 24/7 मीडिया युग का हिस्सा हैं, जहां दुनिया उनके व्यक्तित्व को बारीकी से जानती है." उन्होंने कहा, "मैं पिछले कुछ महीनों से इस किरदार को अपने भीतर समाहित कर रहा हूं. मैं इसे पर्दे पर उतारने का इंतजार कर रहा हूं."

यह फिल्म नवोदित फिल्म निर्माता विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित है, साथ ही हंसल मेहता इसके रचनात्मक निर्माता हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू के रूप में नजर आएंगे. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं- Qलखनऊ:SC-ST एक्ट पर मायावती की सफाई,एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 25 घायल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×