advertisement
94वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी एक्टर विल स्मिथ के थप्पड़ के कारण आने वाले सालों में हमेशा जानी जाएगी. 27 मार्च को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थियेटर में हुए ऑस्कर अवॉर्ड में एक्टर और पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ की हेयर लॉस प्रॉब्लम पर होस्ट क्रिस रॉक के जोक पर स्मिथ ने उन्हें स्टेज पर जोरदार थप्पड़ मारा. इसके बाद जब उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो उन्होंने अपनी हरकत के लिए स्टेज पर माफी मांगी. फिर सोशल मीडिया पर भी उन्होंने एक लंबे-चौड़े पोस्ट में सभी से माफी मांगी. लेकिन इन तमाम माफियों और पश्चातापों के बाद भी सवाल उठ रहा है कि क्या विल स्मिथ को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, इस हिंसा के कारण वापस लिया जा सकता है?
ऑस्कर अवॉर्ड में हुई इस घटना के बाद अकैडमी ने ट्वीट कर कहा कि वो किसी भी रूप की हिंसा को स्वीकार नहीं करती है.
इसके एक दिन बाद, एकेडमी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि वो विल स्मिथ की हरकत की निंदा करती है. एकेडमी ने आधिकारिक जांच का ऐलान करते हुए कहा, "हमने आधिकारिक तौर पर घटना का रिव्यू शुरू कर दिया है और हम अपने नियमों, स्टैंडर्ड के मानकों और कैलिफॉर्निया कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई करेंगे और परिणामों का पता लगाएंगे."
2017 में एकेडमी ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ शुरू हुए #MeToo मूवमेंट के मद्देनजर एक नया कोड ऑफ कंडक्ट जारी किया था, जिसमें एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की सीईओ डॉन हडसन ने सदस्यों को लिखा था, “एकेडमी में उन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है, जो अपनी पावर या प्रभाव का दुरुपयोग करते हैं. एकेडमी स्पष्ट रूप से जेंडर, सेक्शुअल ओरियंटेशन, धर्म या राष्ट्रीयता के आधार पर किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार, उत्पीड़न या भेदभाव का विरोध करती है."
साल 2017 में, एकेडमी ने प्रोड्यूसर हार्वी वाइंस्टीन पर कई यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद उसकी मेंबरशिप को रद्द कर दिया था. इसके बाद ही एकेडमी ने अपने कोड ऑफ कंडक्ट में बदलाव किया था.
नए कोड के बाद, रोमन पोलांस्की, जिसे एक नाबालिग के साथ रेप के लिए दोषी ठहराया गया था, से उसकी सदस्यता छीन ली गई थी. ऐसा ही बिल कॉस्बी के साथ हुई था, जिसने यौन उत्पीड़न के आरोप में दो साल से ज्यादा का समय जेल में बिताया था.
अब एकेडमी विल स्मिथ पर क्या एक्शन लेती है, इसपर जांच के बाद स्थिति साफ हो जाएगी. कानूनी कार्रवाई की बात करें तो क्रिस रॉक ने स्मिथ के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)