ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscars: Will Smith की वाइफ ने 2 दिन बाद तोड़ी चुप्पी, थप्पड़ कांड पर क्या कहा?

Jada Pinkett Smith एलोपेसिया नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं जिमसें बाल गिरने जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) में हुए थप्पड़ विवाद पर अमेरिकन एक्ट्रेस और विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने विचार लिखे हैं. जेडा पिंकेट स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि यह हीलिंग (बेहतर महसूस करने) का सीजन है और मैं हील कर रही हूं. ऑस्कर 2022 में विल स्मिथ और क्रिस रॉक के बीच हुए विवाद - जिसमें विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को उनकी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ पर टिपण्णी करने के लिए घूंसा मारा था. इस घटना के बाद से जेडा पिंकेट स्मिथ ने पहली बार अपना पक्ष रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह है पूरा मामला 

जेडा पिंकेट स्मिथ एलोपेसिया नाम की बीमारी से ग्रस्त है जिमसें बाल गिरने जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है. होस्ट क्रिस रॉक ने जब जेडा पिंकेट स्मिथ की इस मेडिकल कंडीशन को लेकर मजाक किया था तब उनके पति विल स्मिथ ने स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को जोरदार घूंसा मारा था. यह घटना वायरल हो गई क्योंकि ऑस्कर्स का लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा था और दुनियाभर के दर्शक यह सब देख रहे थे.

इसके कुछ देर बाद जब विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला तो वह अवार्ड लेते वक्त इमोशनल हो गए थे.

अगले दिन अपने एक इंस्टग्राम पोस्ट के जरिए विल स्मिथ ने क्रिस रॉक से अपने उस व्यवहार के लिए माफी मांगी और सफाई पेश की. विल स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "मैं आपसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस. मैं लाइन क्रॉस कर गया था और मैं गलत था. मैं शर्मिंदा हूं और मेरी हरकतें उस तरह के इंसान का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूं."

ठीक इसके एक दिन बाद अमेरिकन एक्ट्रेस जेडा पिंकेट स्मिथ ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिलहाल इतना ही लिखा है यह हीलिंग का सीजन है और मैं हील करने के लिए यहां हूं.

इस बीच ऑस्कर अवार्ड्स की देखरेख करने वाली संस्था ने कहा है कि वह इस घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×