आदिपुरुष' Adipurush का ट्रेलर रिलीज हो गया है. करीब साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर की शुरुआत रामचरित मानस की चौपाई से होती है, जिसमें हनुमान श्री राम की कहानी बता रहे हैं. ट्रेलर में सीता हरण की झलक दिखाई गई है. ट्रेलर में VFX का खूब इस्तेमाल किया गया है, एक्शन सींस काफी कमाल के हैं. फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, कृति सैनन ने सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है.
टीजर रिलीज होते ही मचा था विवाद
आदिपुरुष के टीजर को लेकर बवाल शुरू हो गया था. दरअसल, फिल्म आदिपुरुष' का टीजर (Adipurush Teaser) जब रिलीज किया गया तो दर्शक काफी नाराज हुए थे. दर्शकों की नाराजगी सैफ अली खान ( Saif Ali Khan Ravan Look) के लुक को देख कर सामने आई थी. यूजर्स ने आरोप लगाया था कि रावण का लुक मेकर्स ने मुगलों जैसा बनाया है.
VFX को लेकर लोगों ने जमकर बनाई थीं बातें
वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आदिपुरुष के टीजर रिलीज होने के बाद उन्होंने सैफ अली खान के रावण लुक पर नाराजगी व्यक्त की थी और कहा था कि, सनातन धर्म में किसी को बदलाव की अनुमति नहीं है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आदिपुरुष के टीजर में हनुमान जी के पहनावे में चमड़े का वस्त्र देखकर नाराजगी व्यक्त की थीं. नरोत्तम मिश्रा मुताबिक, फिल्म के टीजर में राम, रावण और हनुमान का लुक और पहनावा बेहद गलत था. वहीं कई यूजर्स ने वीएफएक्स को कार्टून शोज जैसा भी करार दिया था.
कानूनी पचड़े में भी फंसी आदिपुरुष
इतना ही नहीं इन विवादों के बीच फिल्म आदिपुरुष को लेकर बायकॉट करने की मांग की गई थी, जिसके बाद मेकर्स ने इसमेंं कई बदलाव किए. हालांकि कई बदलावों के बाद जब फिल्म की नई पोस्टर रिलीज हुई तो एक बार फिर मुसीबत खड़ी हो गई और आदिपुरुष के मेकर्स कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आए. दरअसल, पोस्टर रिलीज होने के बाद आदिपुरुष के मेकर्स पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे और संजय दीनानाथ तिवारी नाम के शख्स ने मेकर्स पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी थी.
शिकायत में कहा गया था, आदिपुरुष के नए पोस्टर में हिन्दू धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस के चरित्रों को अनुचित तरीके से दिखाया गया है और सभी किरदारों को बिना जनेऊ धारण किए दिखाया गया है. जनेऊ हिन्दू सनातन धर्म का एक अहम हिस्सा माना जाता है. शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए), 298, 500, 34 के तहत दर्ज कराई गई थी.
विवादों के बाद बदल गई 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट
साउथ एक्टर प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी कौशल स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होनी थी, लेकिन विवाद के बाद ओम राउत इस फिल्म में काफी बदलाव करना चाहते हैं और ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया और अब ये फिल्म 16 जून, 2023 को रिलीज होगी. बता दे कि ये फिल्म आईमैक्स 3डी में रिलीज होगी.
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आदिपुरूष'
बता दें कि फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास भगवान राम की भूमिका में हैं, तो वहीं बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रावण की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) माता सीता के रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा सोनल चौहान और सनी सिंह अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. इस मायथोलॉजिकल फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है, जबकि फिल्म को टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म 'आदिपुरुष' में रामायण की घटनाओं को दिखाया गया है. इस फिल्म में अपनी पत्नी सीता को बचाने के लिए लंका के राजा रावण के खिलाफ भगवान राम की लड़ाई की कहानी दिखाई गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)