Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019काली-लक्ष्मी से तांडव तक...फिल्में और वेब सीरीज जिन पर मचा गदर

काली-लक्ष्मी से तांडव तक...फिल्में और वेब सीरीज जिन पर मचा गदर

लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली (Kaali) को लेकर देश भर में बवाल मचा है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>फिल्मों पर हंगामा</p></div>
i

फिल्मों पर हंगामा

(फोटो-क्विंट)

advertisement

फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली (Kaali) को लेकर देश भर में बवाल मचा है. फिल्म को लेकर विरोध हो रहा है. वैसे ये पहली बार नहीं है कि किसी शो को लेकर हंगामा बरपा है, इससे पहले भी कई वेब सीरीज को लेकर विवाद हो चुका है.

'लक्ष्मी बम' का नाम बदलना पड़ा

साड़ी में अक्षय(फोटो: ट्विटर)

अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के टाइटल को लेकर भी खूब बवाल हुआ था. अक्षय पर हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था. सोशल मीडिया पर फिल्म को बैन किए जाने की मांग होने लगी, कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है, यहां तक कि लोगों ने इसके नाम 'लक्ष्मी बम' पर ही आपत्ति दर्ज करते हुए इसे हिंदू धर्म के खिलाफ बताया. जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने नाम ही बदल दिया

A Suitable Boy

A Suitable Boy के सीन पर हंगामा

(फोटो: ट्टिटर)

नेटफ्लिक्स पर 2020 में रिलीज हुई सीरीज A Suitable Boy में एक मंदिर में हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़के के किस करने का सीन लेकर इतना बवाल हुआ कि कई नेता भी विवाद में कूद पड़े. यहां तक कि शो के मेकर्स के खिलाफ केस भी दर्ज कर दिया गया था.

तांडव पर भी हुआ था तनाव

तांडव

(फोटो: IANS)

अमेजन प्राइम वीडियो के वेब सीरीज 'तांडव' से भी हिंदू समुदाय के कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई थी. रिलीज होने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि सोशल मीडिया पर वेब सीरीज को बैन करने की मांग होने लगी. आरोप लगे कि वेब सीरीज के जरिए हिंदू भावनाओं को आहत किया गया है. सीरीज के मेकर्स के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में कम से कम कई एफआईआर दर्ज हो गईं.

तांडव के पहले ही एपिसोड में एक सीन है जिसमें एक्टर जीशान अयूब स्टेज पर मॉडर्न अंदाज में भगवान शिव का अभिनय करते हैं. स्टेज पर मौजूद नरेटर भगवान शिव से कहता है कि आपको सोशल मीडिया पर भगवान राम की लोकप्रियता बढ़ रही है ऐसे में आपको कुछ करना चाहिए. इसी सीन को लेकर वेब सीरीज के मेकर्स मुश्किल में आ गए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लूडो पर भी मची 'लड़ाई'

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘Ludo’

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘Ludo’ के दौरान भी खूब बवाल मचा था. फिल्म के एक सीन में भगवान शिव और काली मां का रूप धारण किए दो लोग अभिषेक की कार को धक्का लगाते दिखाए गए जिसको लेकर कई हिन्दू संगठनों का भानवाएं आहत हो गईं.

पाताल लोक पर भी हंगामा बरपा

‘पाताल लोक’ में जयदीप अहलावत और इमरान अंसारी(फोटो: ट्विटर)

2020 में रिलीज हुई अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' पर सिखों की भावनाएं आहत करने, हिंदू धर्म को लेकर पक्षपात और नेपाली समुदाय की भावनाएं आहत करने का भी आरोप लगा. यहां तक ट्विटर पर बॉयकाट पाताललोक ट्रेंड करने लगा. यहां तक कि अनुष्का शर्मा के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा फूटा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT