ADVERTISEMENTREMOVE AD

'Kaali' के पोस्टर पर बवाल जारी, लीना मणिमेकलई के खिलाफ UP-दिल्ली में FIR

काली' के सिगरेट वाले पोस्टर को लेकर Leena Manimekalai के खिलाफ हुई FIR

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली (Kaali) अब मुसीबतों में घिरती नजर आ रही है. देश भर में इस फिल्म को लेकर विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद से बवाल मचा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म निर्माता ने पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया है. जिसको लेकर विवाद हो रहा है, लोगों का कहना है कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की इस हरकत से उनकी भावनाएं आहत हुई है. पोस्टर में काली के सिगरेट पीने के साथ ही एक हाथ में त्रिशूल, तो एक हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा दिखाई दे रहा है, जिसके लोग देख भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर लीना की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है.

UP पुलिस का एक्शन

इस मामले में अब यूपी पुलिस ने एक्शन लिया है. राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. विवादास्पद पोस्टर के संबंध में आईपीसी की धारा 153-B, 295A समेत कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

‘काली’ के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है और यह विवाद ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलाई’ हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर इसका विरोध करने वालों का आरोप है कि फिल्म निर्माता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं.

0

दिल्ली पुलिस ने भी दर्ज किया FIR

दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने काली फिल्म से संबंधित एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में IPC की धारा 153A और 295A के तहत प्राथमिकी दर्ज की.

बता दें कि विवाद को लेकर लीना मणिमेकलई ने क्विंट से बातचीत में कहा था-

जिस तरह से मुझे ट्रोल किया जा रहा है, वास्तव में भारत में बिगड़ती सामाजिक-राजनीतिक स्थिति को दर्शाता है. देश नफरत और कट्टरता के काले घेरे में डूब रहा है. मैं इस नासमझ भीड़ माफिया के डर से अपनी आजादी नहीं छोड़ सकती.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×