Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिजाब के पक्ष में बोलीं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

हिजाब के पक्ष में बोलीं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

ट्रोल करने वालों ने हरनाज कौर संधू का सोशल मीडिया पर अपमान किया, किसी ने उन्हें मुस्लिम कौम की बेटी बताया.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू</p></div>
i

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू

(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज जीतने वाली भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. उनके हिजाब पहनने के पक्ष में दिए गए बयान कई सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का कारण बना.

कुछ यूजर्स ने जरूर उनके सपोर्ट में लिखा लेकिन अधिकतर कमेंट्स और पोस्ट उनकी आलोचना में लिखे गए.

हिजाब पर क्या है हरनाज के विचार

हिजाब पहनने को लेकर हरनाज कौर संधू ने स्पष्टरूप से कहा कि, "अगर कोई लड़की हिजाब पहनती है, तो यह उसकी पसंद है. भले ही वह यह किसी और के दबाव में कर रही हो, उसे उठकर अपनी आवाज उठाने की जरूरत है. उसे वैसे ही जीने दें जैसे वह जीना चाहती है. हम विभिन्न संस्कृतियों की महिलाएं हैं और हमें एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है."

बस इतना कहने पर सोशल मीडिया पर हरनाज के खिलाफ कई पोस्ट और कमेंट आने लगे. पापसी तन्नु नाम के ट्विटर यूजर ने हरनाज को मुस्लिम कौम की बेटी बता दिया. नीचे दिए गए ट्वीट में कमेंट पढ़ा जा सकता है-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शीतल चोपड़ा नाम की ट्विटर यूजर ने हरनाज को "ब्यूटी विथ नो ब्रेन" लिखा जिसका मतलब होता है- 'खूबसूरत लेकिन बिना अक्ल की'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT