21 साल बाद भारत के Miss Universe का खिताब जीतने पर पूरे देश में खुशी है. इजरायल के इलियट में हुए कार्यक्रम में भारत की Harnaaz Sandhu मिस यूनिवर्स 2021 चुनीं गईं. हरनाज की जीत पर पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा से लेकर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा और क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बधाई दी है.
एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "21 साल बाद ताज को घर लाने के लिए बधाई हरनाज संधू."

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा कि इससे बेहतर हफ्ते की शुरुआत नहीं हो सकती.
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा, "ताज को 21 साल बाद भारत लाने के लिए हरनाज संधू और उनके परिवार में सभी को बधाई. आप पर गर्व है."
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी हरनाज संधू को बधाई देते हुए लिखा, "हमारी चंडीगढ़ की लड़की को बधाई. ऐसे ही बढ़ते रहिए."
हरनाज कौर संधू ने फाइनल में पैराग्वे की Nadia Ferreira और दक्षिण अफ्रीका की Lalela Mswane को हराया.
हरनाज के सिर सजे हैं कई ताज
हरनाज ने अक्टूबर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब जीता था. उन्होंने साल 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब भी अपने नाम किया था. हरनाज टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2017 और मिस मैक्स एमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का खिताब भी जीत चुकी हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)