Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pathaan ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 70 करोड़ कमाए

Pathaan ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 70 करोड़ कमाए

Pathaan Box Office Collection: Pathaan का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ के पार पहुंच चुका है,

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कोलकाता में एक्टर शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म 'पठान' की रिलीज का जश्न </p></div>
i

कोलकाता में एक्टर शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म 'पठान' की रिलीज का जश्न

(फोटो: क्विंट)-

advertisement

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का धमाल बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी जारी रहा, जहां रिलीज के पहले दिन फिल्म ने  52.05 करोड़ की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को फिल्म ने 70 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है. रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया है कि इस फिल्म ने दूसरे दिन भारत में 70 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बना दिया है.

दुनिया भर में 200 करोड़ से ज्यादा कमाई

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ के पार पहुंच चुका है, यानी फिल्म भारत में ही नहीं दुनिया भर में धूम मचा रही है.

फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज पूरे देश में देखा जा रहा है, लोग इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में घंटों तक लंबी कतारों में नजर आ रहे हैं. शाहरुख के फैंस के लिए 4 साल के इंतजार के बाद उनकी ये फिल्म सरप्राइज पैकेज है, शाहरुख की अदाकारी से लेकर उनके एक्शन सीक्वेंस पर लोग फिदा हो गए हैं.

देशभर से ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें लोगों को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. 50 साल के पार भी शाहरुख का जादू लोगों के सिर चढकर बोल रहा है.

फर्स्ट डे पर कमाए थे 52.2 करोड़

पठान ने ओपनिंग डे पर 52.05 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विरोध का नहीं पड़ा असर

बता दें कि फिल्म के रिलीज से पहले तमाम हिंदू संगठन फिल्म के बायकॉट की अपील कर रहे थे, लेकिन फिल्म की सफलता देखकर यही लगता है कि बायकॉट गैंग की अपील बिल्कुल काम नहीं आई और लोगों ने इस फिल्म को और प्यार दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jan 2023,09:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT