advertisement
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) पूरी दूनिया में तहलका मचा रही है और बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 6 दिनों में ही दुनियाभर में करीब 600 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. हालांकि वीकेंड खत्म होने के बाद इसकी कमाई में कमी आई है. वर्किंग डे यानी सोमवार को पठान वीकेंड के आधी से भी कम कमाई कर सकी है.
बता दें कि फिल्म पठान ने सोमवार को लगभग 25 करोड़ रुपये की कमाई कर भारत में 303.75 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर लिया है. वहीं दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
पहले दिन बुधवार को – 55 करोड़ रुपये
दूसरे दिन गुरुवार को – 70 करोड़ रुपये
तीसरे दिन शुक्रवार को – 38 करोड़ रुपये
चौथे दिन शनिवार को – 51.50 करोड़ रुपये
पांचवें दिन रविवार को – 58.5 करोड़ रुपये
छठे दिन सोमवार को – 25 करोड़ रुपये
वही वीकेंड टेस्ट में कई बड़े फिल्मों को पछाड़ने वाली फिल्म पठान मंडे टेस्ट में थोड़ी लुढ़क गई है और कई फिल्में पहले सोमवार की कमाई में आगे निकल गई है. फिल्म ने रविवार को इंडिया में करीब 60.75 की कमाई की थी. इस कमाई में पठान का हिंदी कलेक्शन 58.5 करोड़ था. लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई आधे से भी कम हुई है.
अगर फिल्म की रिलीज के बाद पहले सोमवार की कमाई की बात करें तो फिल्म पठान कमाई के मामले में काफी पीछे है. दरअसल, इस फिल्म से पहले 8 ऐसी फिल्में हैं, जो पठान से ज्यादा कमाई की है.
बता दें कि फिल्म 'बाहुबली 2' हिंदी में, पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसका कलेक्शन 40.25 करोड़ से ज्यादा रहा था. इसके बाद 'टाइगर जिंदा है' ने सोमवार को 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि 'हाउसफुल 4' सोमवार को 34.56 करोड़ बटोरे थे और 'कृष 3' ने सोमवार को 35.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने पहले सोमवार को 27.05 करोड़, KGF 2 ने 25.57 करोड़ और दंगल ने 25.48 करोड़ रुपये की कमाई थी. जबकि संजू ने 25.35 करोड़ का कलेक्शन किया था.
हालांकि इन आंकड़ों के मुताबिक फिल्म पठान पहले सोमवार की कमाई में 9वें नंबर पर हैं.
वहीं 6 दिनों में 'पठान' ने 600 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया. इंडिया में ही फिल्म का नेट कलेक्शन 300 करोड़ से ज्यादा का हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)