advertisement
दुनिया के सबसे पॉपुलर शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का आखिरी सीजन बस अब खत्म ही होने वाला है. सीरीज के चार एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके हैं और अब सिर्फ दो एपिसोड और टेलीकास्ट होने बचे हैं.
तीसरे एपिसोड में नाइट किंग को खत्म कर, चौथे एपिसोड में थ्रोन की लड़ाई का बिगुल बज चुका है. सिर्फ दो एपिसोड में फैसला होगा कि आठ सीजन की इस लड़ाई के बाद थ्रोन किसका होगा. ऐसे में शो कैसे खत्म होगा और आखिरी में थ्रोन किसका होगा, इसे लेकर कई थ्योरीज सामने आ रही हैं. हो सकता है कि इनमें से कुछ सच भी हो जाएं...
सीरीज में सर्सी की मौत की भविष्याणी कुछ सीजन पहले ही हो गई थी. एक फॉर्च्यून टेलर, मैगी द फ्रॉग ने उसे बताया था कि उसकी शादी किंग से होगी और वो क्वीन बनेगी, उसके तीन बच्चे होंगे और तीनों की ही मौत हो जाएगी. ये भविष्यवाणी अब तक सच रही है. इसके साथ ही उसने ये भी कहा था कि सर्सी की मौत 'Valonqar' के हाथों होगी. हाई वलेरियन में वैलेंकॉर का मतलब छोटा भाई होता है.
हमेशा से ऐसा दिखाया गया कि वो छोटा भाई टीरियन होगा, तभी सर्सी उससे इतनी नफरत भी करती थी. हालांकि चौथे एपिसोड में जेमी का यूं विंटरफेल छोड़कर किंग्स लैंडिंग जाना किसी और तरफ इशारा कर रहा है. सर्सी और जेमी भले ट्विन्स हों, लेकिन जेमी सर्सी से कुछ मिनट छोटा है, जिससे वो भी उसका 'छोटा भाई' बनता है.
वहीं सीजन के चौथे एपिसोड में जेमी सर्सी की करतूतों के बारे में सुनकर आधी रात में किंग्स लैंडिंग के लिए निकल जाता है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सर्सी की मौत अपने भाई/लवर जेमी के हाथों हो सकती है. भले जेमी का ऐसा इरादा न हो, लेकिन हालात ऐसा कुछ करवा सकते हैं.
याद है न सातवें सीजन की ओपनिंग? आर्या ने कैसे भेस बदलकर वॉल्डर फ्रे को उसी के बेटों की पाई परोस दी थी और फिर उसको भी मार डाला था. एक थ्योरी ये भी कहती है कि सर्सी की मौत आर्या के हाथों लिखी है.
सर्सी का नाम आर्या की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर रहा है और वो हमेशा से ही उससे अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहती है. इसके अलावा मेलिसांद्रे (रेड वुमेन) की कही बात भी इस ओर इशारा करती है कि सर्सी की मौत आर्या के हाथों लिखी हो सकती है.
इस थ्योरी पर अगर यकीन करें तो आठवें सीजन के तीसरे एपिसोड में मेलिसांद्रे आर्या से कहती है कि वो ब्राउन आइज, ग्रीन आइज और ब्लू आइज को हमेशा के लिए बंद कर देगी, लेकिन अगर हम कुछ सीजन पहले जाएं तो तीसरे सीजन में जब आर्या और मेलिसांद्रे की पहली बार मुलाकात होती है तो रेड वुमेन कहती है, 'ब्राउन आइज, ब्लू आइज, ग्रीन आइज... आइज जो तुम हमेशा के लिए बंद कर दोगी.'
मेलिसांद्रे प्रोफेसी में ध्यान देने वाली बात ये है कि दोनों टाइम उसने सेम आंखों के रंगों का जिक्र किया, लेकिन क्रम बदल दिया. यानी मेलिसांद्रे प्रोफेसी के मुताबिक वो 'ग्रीन आइज' सर्सी की हो सकती हैं, लेकिन आर्या सर्सी को मारेगी कैसे? थ्योरी के मुताबिक जेमी का चेहरा लगाकर!
'गेम ऑफ थ्रोन्स' में डेनेरिस टारगेरियन की जर्नी काफी इंस्पायरिंग रही है. अपने तीन ड्रैगन के साथ स्लेव्स को छुड़ाते हुए डेनेरिस आठवें सीजन में विंटरफेल पहुंची थी.
सीरीज के आठवें सीजन में थ्रोन को लेकर डेनेरिस का पागलपन देखने को मिला. इस पागलपन को देखने के बाद अब टीरियन और वैरिस को भी शक है कि डेनेरिस एक अच्छी क्वीन साबित होगी या नहीं.
अब तक माना जा रहा था कि मैड क्वीन सर्सी है, लेकिन डेनेरिस की जिद को देखते हुए कहा जा रहा है कि ये टाइटल उस पर फिट बैठता है. याद है न? डेनेरिस के 'पापा' एरिस ll का दूसरा नाम 'मैड किंग' था. जेमी ने ब्रिएन को बताया था कि मैड किंग ने उन सभी लोगों को जलाने के लिए कह दिया था जो उसके खिलाफ थे.
आठवें सीजन के चौथे एपिसोड में मिसांदे ने मरने से पहले कहा था, 'ड्रकारस'. ये वो शब्द है जो डेनेरिस अपने ड्रैगंस को कहती है हमला करने के लिए. आखिर में मिसांदे की कही ये बात इशारा करती है कि आने वाले दो एपिसोड में ड्रैगंस का अहम रोल हो सकता है, लेकिन अभी तो खलीसी के पास केवल एक ड्रैगन है- ड्रोगोन.
विसेरस ड्रैगन को नाइट किंग ने सातवें सीजन में अपना बना लिया था, वहीं रीगल ड्रैगन की मौत हाल ही में चौथे एपिसोड में यूरॉन ग्रेजॉय के बड़े-बड़े तीरों से हुई. तो बाकी के ड्रैगंस कैसे आएंगे? तो भई थ्योरी ये कहती है कि जब ड्रोगोन पांचवें सीजन में गायब था, और जोराह और टीरियन वलेरिया में उसे देखते हैं, तो वो वहां घूमने नहीं, बल्कि अंडे देने गया था.
इस थ्योरी में दम इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि पांचवें एपिसोड के प्रिव्यू में यूरॉन ग्रेजॉय आसमान की तरफ देखता है और उसके चेहरे पर एक डर दिखता है. वहीं पीछे ड्रैगंस की आवाज भी सुनाई देती है.
डेनेरिस की प्रेग्नेंसी की बात पहले सीजन तक जाती है. पहले सीजन में जब खलीसी (डेनेरिस) अपने पति खाल ड्रोगो को ठीक करने के लिए मिरी मर्ज दुर के ब्लैक मैजिक की मदद लेती है, तो वो कहती है कि एक जान के बदले ही दूसरी जान बचेगी. दुर ड्रोगो के घोड़े की बलि दे देती है, लेकिन उसका असली ब्लैक मैजिक डेनेरिस पर चलता है. डेनेरिस तब प्रेग्नेंट होती है और ड्रोगो की जान के बदले दुर डेनेरिस के बच्चे की बलि दे देती है. जब डेनेरिस, दुर से पूछती है कि वो दोबारा कब मां बन पाएगी, तब दुर कहती है,
यहां एक बात जो ध्यान देने वाली है वो ये कि आर.आऱ मार्टिन की बुक में दुर ये भी कहती है, 'जब तुम दोबारा गर्भ धारण करोगी, तब वो लौटेगा, उससे पहले नहीं.'
दुर की बातों के बाद डेनेरिस ने यकीन कर लिया था कि वो कभी मां नहीं बन सकती. पूरे शो में डेनेरिस ने ड्रैगंस को ही अपने बच्चे बताए. सातवें सीजन में भी डेनेरिस जॉन को बताती है कि वो कभी मां नहीं बन सकती, जिसपर जॉन पूछता है कि उसे ऐसा किसने कहा. डेनेरिस के जवाब के बाद जॉन कहता है कि वो औरत झूठ भी बोल सकती है. इसके अलावा जब सातवें सीजन में ही जब जॉन, सर जोराह मॉर्मंट को उसके पिता की तलवार दे रहा होता है, तब जोराह कहता है, 'ये तुम्हारी है. ये तुम्हें सर्व करेगी, और तुम्हारे बाद तुम्हारे बच्चों को.'
आठवें सीजन में डेनेरिस और जॉन स्नो के बीच काफी टेंशन आ गई है, लेकिन फैन थ्योरीज का कहना है कि डेनेरिस प्रेग्नेंट है और इन दो एपिसोड में ये ट्विस्ट आ सकता है. साथ-साथ एक थ्योरी ये भी है कि बच्चे को जन्म देते हुए डेनेरिस की मौत हो जाएगी, जैसे लियाना स्टार्क (जॉन स्नो की मां) की हुई थी. और क्योंकि जॉन को वेस्टोरस का किंग बनने का कोई शौक नहीं है, ऐसे में आयरन थ्रोन पर उसका और डेनेरिस का बच्चा बैठेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)