मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Abbott Antacid : क्या लंबे समय तक एंटासिड का इस्तेमाल सेफ है? बता रहे एक्सपर्ट्स

Abbott Antacid : क्या लंबे समय तक एंटासिड का इस्तेमाल सेफ है? बता रहे एक्सपर्ट्स

Antacid Digene Gel: डाइजीन का उपयोग तभी करें जब जरूरत हो.

अश्लेषा ठाकुर
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>Antacid Digene Gel:&nbsp;</strong>क्या डाइजीन जेल सभी के लिये सेफ है?</p></div>
i

Antacid Digene Gel: क्या डाइजीन जेल सभी के लिये सेफ है?

(फोटो:फिट हिंदी)

advertisement

Antacid Digene Gel: ड्रग रेगुलेटरी बॉडी, DCGI ने एबॉट इंडिया की गोवा फैसिलिटी में बनी डाइजीन जेल के उपयोग के खिलाफ चेतावनी दी है. लोकप्रिय एंटासिड डाइजीन जेल के कई बैचों को उसकी मूल कंपनी एबॉट इंडिया ने बदले हुए रंग के साथ दुर्गंध की शिकायत के बाद वापस मंगा लिया है.

DCGI ने क्यों दी एबॉट एंटासिड डाइजीन जेल को चेतावनी? डाइजीन जेल कब इस्तेमाल की जाती है? क्या ये दवा सभी के लिये सेफ है? क्या लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करना सही है? किन हालातों में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए? समझते हैं एक्सपर्ट्स से.

क्या है पूरा मामला?

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने पहली बार 31 अगस्त को एक पत्र में इस मुद्दे को उठाया, जिसमें कहा गया, "9 अगस्त 2023 को, ग्राहक ने शिकायत की कि इस्तेमाल की जाने वाली डाइजीन जेल मिंट फ्लेवर की एक बोतल का स्वाद हमेशा की तरह मीठा और रंग हल्का गुलाबी था जबकि उसी बैच की एक दूसरी बोतल में कड़वा स्वाद और तीखी गंध के साथ सफेद रंग का था.

डीसीजीआई ने उपभोक्ताओं को कंपनी की गोवा फैसिलिटी में बनी डाइजीन जेल का उपयोग बंद करने की भी चेतावनी दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई स्थित कंपनी ने खुद से एंटासिड के बैचों को वापस ले लिया है, विशेष रूप से पुदीना और संतरे के स्वाद वाले सिरप को. इसके अलावा कंपनी ने कथित तौर पर अपनी गोवा फैसिलिटी में डाइजीन जेल के सभी फ्लेवर का उत्पादन बंद करने का फैसला किया है.

कथित तौर पर कंपनी ने DCGI को 11 अगस्त को गुणवत्ता संबंधी चिंताओं पर वॉलंटरी रिकॉल के बारे में सूचित किया था.

हेल्थ केयर प्रोवाइडरों को सावधानीपूर्वक दवा लिखने और रोगियों को डाइजीन जेल में आ रही समस्या के बारे में बताने को कहा है. साथ ही इस एंटासिड को पीने के कारण हुई किसी भी ADRs (प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया) की रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.

एबॉट इंडिया के अनुसार, उनके ग्राहकों में प्रतिकूल प्रभाव या स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं की कोई रिपोर्ट नहीं है, न ही प्रारंभिक शिकायत करने वाले उपभोक्ता में.

इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि डाइजीन के दूसरे वैरिएशंस (घुलने वाले टैबलेट, स्टिक पैक) इससे प्रभावित नहीं होती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डाइजीन जेल कब इस्तेमाल की जाती है?

"डाइजीन का उपयोग मुख्य रूप से एसिडिटी की समस्या से जूझ रहे व्यक्तियों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए किया जाता है, ये समस्या अक्सर सीने में जलन की समस्या से जुड़ी होती है."
डॉ. राजेश पुरी, वाइस चेयरमैन, इंस्टीट्यूट ऑफ डाइजेस्टिव एंड हेपेटोबिलरी साइंस, मेदांता, गुरूग्राम

एसिडिटी आम स्थिति है, जिसमें पेट के ऊपरी हिस्से में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है. इसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि अपच, उल्टी, पेट में तकलीफ, त्वचा में जलन.

"डाइजीन जेल सिरप आमतौर पर पेट में होने वाली गैस और एसिडिटी की समस्याओं के इलाज में प्रयोग होता है. यह दवा अकेले या दूसरी दवाओं के साथ मिलाकर उपयोग की जाती है. इसका उपयोग किसी डॉक्टर की सलाह पर किया जाना चाहिए."
डॉ. नीरज कुमार तुलारा, कंसलटेंट- जनरल मेडिसिन, एलएच हीरानंदानी हॉस्पिटल, पोवई, मुंबई

क्या ये दवा सभी के लिए सेफ है?

फिट हिंदी के इस सवाल के जवाब में डॉ. राजेश पुरी ने डाइजीन को सभी उम्र के व्यक्तियों के उपयोग के लिए सुरक्षित कहा है. वहीं डॉ. नीरज कुमार तुलारा की राय इससे थोड़ी अलग है. वो कहते हैं कि डाइजीन जेल सिरप का सेवन सभी लोगों के लिए सुरक्षित नहीं होता है. यह दवा केवल डॉक्टर की सलाह पर ही ली जानी चाहिए और डॉक्टर आपके स्वास्थ्य स्थिति और दूसरी दवाओं के साथ मिलाकर उपयोग की सही जरूरत को निर्धारित करेंगे. डॉक्टर की सलाह के बिना, इसका उपयोग नहीं करना चाहिए.

क्या लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करना सही है?

"डाइजीन का उपयोग तभी करें जब जरूरत हो."
डॉ. राजेश पुरी, वाइस चेयरमैन, इंस्टीट्यूट ऑफ डाइजेस्टिव एंड हेपेटोबिलरी साइंस, मेदांता, गुरूग्राम

डॉ. राजेश पुरी के अनुसार, डाइजीन लंबे समय तक उपयोग के लिए सुरक्षित है. आमतौर पर एसिडिटी की गंभीर समस्या के लिए इसकी सिफारिश की जाती है. एसिडिटी की समस्या लगातार रहने पर, इसे पीपीआई (प्रोटॉन पंप इनहिबिटर) या एच2 ब्लॉकर्स जैसी दवाओं के साथ लेने की सलाह दी जाती है. उदाहरण के लिए, कोई व्यक्ति नियमित रूप से पीपीआई ले सकता है, लेकिन डाइजीन का उपयोग तभी करें जब जरूरत हो, जैसे कि सामाजिक समारोहों के दौरान या गर्भावस्था में पेट के तनाव की स्थिति में, जिसके चलते सीने में जलन की समस्या हो सकती है.

डाइजीन जेल सिरप का लंबे समय तक उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर होना चाहिए.
"इसके लंबे समय तक उपयोग की समय अवधि व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्याओं और उपयोग के उद्देश्यों पर निर्भर करेगी और डॉक्टर मरीज को सही डोज और सुरक्षित उपयोग के लिए मार्गदर्शन करेंगे.
डॉ. नीरज कुमार तुलारा, कंसलटेंट- जनरल मेडिसिन, एलएच हीरानंदानी हॉस्पिटल, पोवई, मुंबई

किन हालातों में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

"डाइजीन आम तौर पर सुरक्षित है. हालांकि, क्रोनिक किडनी रोग वाले रोगियों को जो डायलिसिस से गुजर रहे हैं या फिर क्रोनिक रीनल फेल्योर वाले व्यक्तियों को इसके सेवन से बचना चाहिए" ये कहना है डॉ. राजेश पुरी का.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT