advertisement
दिल्ली सरकार की तरफ से बीते दिनों कुछ "कोरोना योद्धाओं (Covid warriors)" को सहायता राशि मिली . दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी/LNJP) अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी के पद पर तैनात रहे स्वर्गीय राजकुमार अग्रवाल (Late Rajkumar Agrawal) के परिवार और नर्सिंग अधिकारी स्वर्गीय चिन्नी चिंग ( Late Chinnie Ching) के परिवार को 1-1 करोड़ की सहायता राशि का चेक दिया.
वहीं जीटीबी (GTB) अस्पताल में ‘परचेज सुपरवाइजर’ पद पर रहे स्वर्गीय अजय कुमार( Late Ajay Kumar) के परिवार को भी दिल्ली सरकार की तरफ से 1 करोड़ का चेक सौंपा. फिट हिंदी से अपने मन की बात कहते हुए मीनल अग्रवाल रो पड़ीं.
मीनल अग्रवाल, एलएनजेपी (LNJP) अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ (nursing staff) रह चुके स्वर्गीय राजकुमार अग्रवाल (Late Rajkumar Agrawal) की पत्नी हैं. कुछ दिनों पहले ही Delta वेव के प्रकोप पर फिट हिंदी ने एक लेख छापा था, जिसमें उनकी आपबीती भी थी.
दिल्ली के एलएनजेपी (LNJP) अस्पताल में 10 सालों तक बतौर नर्सिंग स्टाफ काम कर चुके स्वर्गीय राजकुमार अग्रवाल (Late Rajkumar Agrawal) COVID संक्रमित हो, Delta वेव में गुजर गए थे.
स्वर्गीय राजकुमार अग्रवाल कोरोना वॉर्ड (covid ward) में ड्यूटी कर रहे थे. कुछ दिनों बाद वो कोविड पॉजिटिव हो गए और 29 अप्रैल 2021 की सुबह में उन्होंने आखरी सांस ली. वो घर में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे. मीनल जी ने बताया कि पैसे की किल्लत ने बच्चों को स्कूल से हटाने पर मजबूर कर दिया था, पर अब वो जल्द से जल्द अपने बच्चों का स्कूल में दोबारा दाखिला कराएंगी.
बीते दो वर्षों में हर दिन भारतवासियों की कोरोनावायरस (coronavirus) से जंग चल रही है. उस जंग में हमारे देश के नर्सिंग स्टाफ (nursing staff) चेहरे पर मास्क लगा, हाथों में दस्ताने पहन, सीना तान कर खड़े रहे हैं. इनकी सेवा-भावना और दृढ़ निश्चय ने देश के कई परिवारों में गम का माहौल नहीं बनने दिया.
“सरकार ने जैसे मेरी मदद की है, वैसे ही कोविड के कारण अपनों को खो चुके दूसरे कोविड वॉरियर्स (covid warriors) के परिवारों की पीड़ा सरकार जल्द दूर करे, ताकि उनके बच्चों का भी भविष्य बन सके. समय पर मिली मदद ही काम आती है. मैं जानती हूं परिवार के सदस्य को खोने का दुःख कैसा होता है. वो पीड़ा असहनीय होती है, पर सहायता राशि मिलने से जीवन के कष्ट कुछ कम हो जाते हैं” ये कहते हुए मीनल अग्रवाल ने अपनी बात खत्म कर दी.
अभी भी देश में ऐसे कई कोविड वॉरियर (covid warrior) के परिवार वाले हैं, जो सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं. उम्मीद है, उनकी आस के टूटने से पहले सरकार कोविड वॉरियर्स (covid warriors) के परिवारों के प्रति अपने फर्ज को पूरा करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined