advertisement
Health Benefits Of Cycling In Hindi: साइकिल (cycle) चलाना पूरी बॉडी के लिये फायदेमंद होता है. ऐसे तो इसके बारे में हम सभी पहले से ही जानते हैं, लेकिन हमारे लाइफस्टाइल पर हावी स्क्रीन, सोफे और कुर्सियों की बेड़ियां हमें जकड़े रहती हैं और इसका नतीजा होता है मोटापा, दिल की बीमारी, मेंटल हेल्थ समस्या और दूसरी परेशानियां.
साइकिल चलाना एक मजेदार और हेल्दी तरीका है अपने हार्ट हेल्थ, मांसपेशियों, रेस्पिरेटरी हेल्थ को बेहतर बनाने का और फिट लाइफ जीने का. यहां जानते हैं साइकिल चलाने से हेल्थ को होने वाले फायदों के बारे में.
1. हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देता है: नियमित साइकिल चलाने से हार्ट के फंक्शन में सुधार होता है, ब्लड प्रेशर कम होता है और साथ ही दिल के रोगों का खतरा कम होता है.
2. मांसपेशियों की ताकत और स्टेमिना में सुधार होता है: साइकिल चलाने से अलग-अलग तरह के मसल ग्रुप जुड़ते हैं और मजबूत होते हैं, खास कर शरीर के निचले भाग में. पैडल चलाने के दौरान आने वाला रेजिसटेंस मांसपेशियों की सहनशक्ति, ताकत बढ़ाने और जोड़ों की मोबिलिटी में सुधार करने में योगदान देता है.
3. वजन कम करने में मदद करता है: यह सबसे अच्छे एक्सरसाइज में से एक है, जिसे आप वजन कम करने के लिए नियमित रूप से कर सकते हैं. यह ऐक्टिवली कैलोरी बर्न करता है, वजन कम करने में मदद करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देकर बॉडी को हेल्दी बनाता है.
4. स्ट्रेस और एंजाइटी को कम करता है: मैडिटेशन अपने स्ट्रेस्फ्री फायदों के लिए जाना जाता है. साइकिल चलाना मेडिटेटिव प्रैक्टिस को एक अनोखा मौका देता है. साइकिल चलाने में शामिल रिद्मिक फ्लो (rhythmic flow) और कॉन्सेंट्रेटेड अटेंशन, मैडिटेशन के रूप में काम करते हैं, जो पॉजिटिव मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देता है और स्ट्रेस लेवल को कम करता है.
5. रेस्पिरेटरी हेल्थ को सपोर्ट करता है: आप जिस शहर में रह रहे हैं अगर वहां का AQI बढ़िया है, तो आउटडोर साइकिलिंग आपको ताजी हवा में सांस लेने का मौका देता है, फेफड़ों की क्षमता बढ़ता है और पूरे रेस्पिरेटरी हेल्थ को बेहतर बनाने में योगदान करता है. साइकिल चलाने से बॉडी को सही ढंग से ऑक्सीजन मिलता है, जिससे रेस्पिरेटरी फंक्शन में वृद्धि होती है.
6. बीमारियों से बचाता है: रिसर्च से पता चलता है कि नियमित साइकिल चलाने से लाइफ एक्सपेक्टेंसी बढ़ाने में मदद मिलती है और कई बीमारियों, जैसे टाइप 2 डायबिटीज, कैंसर और यहां तक कि न्यूरोडीजेनेरेटिव स्थितियों के विकास की आशंका कम हो जाती है.
7. आर्थराइटिस को रखता दूर: एक्सपर्ट्स बताते हैं कि साइकिल चलाने से हड्डियों-जोड़ों को मजबूती मिलती है और आर्थराइटिस की आशंका को कम करने में भी मददगार होता है साइकिलिंग.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 Nov 2023,07:40 PM IST