मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Heart Attack: क्या महिला और पुरुष में हार्ट अटैक के लक्षण एक जैसे होते हैं?

Heart Attack: क्या महिला और पुरुष में हार्ट अटैक के लक्षण एक जैसे होते हैं?

Heart Diseases: दिल की बीमारी की स्थिति में महिलाओं और पुरुषों में अलग-अलग लक्षण महसूस हो सकते हैं.

अश्लेषा ठाकुर
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>Heart Attack In Men And Women:&nbsp;</strong>महिला और पुरुष में दिल की बीमारी के रिस्क फैक्टर्स क्या हैं?</p></div>
i

Heart Attack In Men And Women: महिला और पुरुष में दिल की बीमारी के रिस्क फैक्टर्स क्या हैं?

(फोटो:iStock)

advertisement

Heart Attack In Men And Women: दिल से जुड़ी बीमारियां महिला और पुरुष दोनों को प्रभावित करते हैं, लेकिन दोनों में इन रोगों के लक्षण, डायग्‍नॉसिस और इलाज में काफी अंतर होता है. ये अंतर ही दिल की बीमारियों से बचाव और उनके मैनेजमेंट के मामले में जेंडर विशेष से जुड़े फैक्‍टर्स को समझने में मदद करते हैं.

क्या महिला और पुरुष में हार्ट अटैक के लक्षण एक जैसे होते हैं? महिला और पुरुष में दिल की बीमारी के रिस्क फैक्टर्स, डायग्‍नॉसिस, इलाज और बचाव में क्या अंतर होता है? फिट हिंदी ने एक्सपर्ट्स से जाना इन सवालों के जवाब.

क्या महिला और पुरुष में हार्ट अटैक के लक्षण एक जैसे होते हैं?

हृदय रोगों की स्थिति में महिलाओं और पुरुषों में अलग-अलग लक्षण महसूस हो सकते हैं. जहां एक ओर सीने में दर्द या बेचैनी महसूस होना दोनों ही जेंडर में सामान लक्षण हैं. वहीं महिलाओं में सांस फूलना, थकान, मितली आना, पीठ का दर्द या जबड़े का दर्द जैसे कई असामान्‍य लक्षण भी उभर सकते हैं.

"इसकी वजह से कई बार महिलाओं के डायग्नोसिस और उपचार में देरी हो सकती है क्योंकि ये लक्षण जरूरी नहीं कि हमेशा दिल की बीमारी से ही संबंधित हों."
डॉ. अतुल माथुर, एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर– इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स हार्ट इंस्‍टीट्यूट, ओखला रोड

महिला और पुरुष में किस उम्र में दिल की बीमारी शुरू होने की आशंका होती है?

पुरुषों में दिल की बीमारी महिलाओं की तुलना में कम उम्र में शुरू हो सकती है. लेकिन महिलाओं में आमतौर पर मेनोपॉज के बाद हार्ट की बीमारी के जोखिम बढ़ते हैं, जो इस बात का संकेत है कि दिल की बीमारियों में हार्मोनल बदलाव की भूमिका काफी अहम होती है.

महिला और पुरुष में दिल की बीमारी के रिस्क फैक्टर्स क्या होते हैं?

"दिल की बीमारी के पारंपरिक जोखिम कारक जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, स्मोकिंग और परिवार में हृदय रोगों की हिस्ट्री, महिलाओं और पुरुषों दोनों पर लागू होते हैं, लेकिन कुछ जोखिम जेंडर से भी जुड़े होते हैं."
डॉ. अतुल माथुर, एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर– इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स हार्ट इंस्‍टीट्यूट, ओखला रोड

महिलाओं में हार्ट की बीमारी के रिस्क फैक्टर के तौर पर पोलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) और प्रेगनेंसी संबंधी कंडीशंस जैसे प्रीक्‍लैम्पिसिया और गेस्‍टेशनल डायबिटीज, लाइफ में आगे चलकर हृदय रोगों का खतरा बढ़ा सकती हैं.

क्या हैं डायग्‍नॉसिस संबंधी चुनौतियां?

एक्सपर्ट फिट हिंदी को बताते हैं कि महिलाओं के सामने अक्सर डायग्‍नॉस्टिक चुनौतियां पेश आती हैं क्योंकि हृदय रोगों का पता लगाने के लिए किए जाने वाले कुछ साधारण टेस्ट महिलाओं के मामले में कम सटीक हो सकते हैं.

डॉ. अतुल माथुर ने ट्रेडमिल टेस्ट का उदाहरण देते हुए कहा, "महिलाओं के मामले में ट्रेडमिल टेस्ट उतना कारगर साबित नहीं हो सकता जितना कि यह पुरुषों के मामले में होता है. इस कारण महिलाओं में यह रोग कई बार पकड़ में नहीं आता.

महिला और पुरुष की दिल की बीमारी के इलाज में अंतर होता है? 

दिल की बीमारियों के इलाज का तरीका महिलाओं और पुरुषों के मामले में अलग-अलग हो सकता है.

बहुत संभव है कि महिलाओं को हार्ट अटैक के बाद गाइडलाइन-रिकमंडेड थेरेपी जैसे कि एस्प्रिन और स्‍टेटिन दवाएं न दी जाएं. इसके अलावा, उन्‍हें कार्डियक रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के लिए भी कम भेजा जाता है.

"इलाज के लेवल पर इस अंतर के चलते कई बार दिल की बीमारियों से ग्रस्त महिलाओं की स्थिति बिगड़ सकती है."
डॉ. अतुल माथुर, एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर– इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स हार्ट इंस्‍टीट्यूट, ओखला रोड
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जहां हृदय रोग महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही प्रभावित करते हैं, वहीं ये किस तरह से सामने आते हैं और किस प्रकार इन्हें मैनेज किया जाता है, इसमें फर्क है. इस अंतर को समझना काफी जरुरी है ताकि मरीजों के मामले में उपचार में सुधार हो सके और साथ ही, दोनों लिंगों पर हृदय रोगों का दबाव भी कम हो.

पुरुष और महिला में दिल की बीमारी से बचाव के उपाय

लाइफस्‍टाइल से जुड़े फैक्‍टर्स जैसे कि सेहतमंद खुराक का सेवन करना, रेगुलर एक्सरसाइज करना, स्ट्रेस मैनेजमेंट करना और स्मोकिंग से परहेज जैसे उपाय दिल की बीमारियों से बचाव के लिहाज से बेहद जरुरी हैं. लेकिन साथ ही हेल्थकेयर प्रोवाइडरों को मरीजों को बचाव के बारे में सलाह देते समय जेंडर-विशेष से जुड़े जोखिम के कारकों और लक्षणों पर गौर करना चाहिए.

हृदय रोगों से बचाव की रणनीतियां महिलाओं और पुरुषों दोनों के स्‍तर पर महत्‍वपूर्ण होती हैं.

जागरूकता और शिक्षा की जरूरत

महिलाओं में दिल की बीमारियों से जुड़े अनूठे पहलुओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना जरूरी है. ऐतिहासिक रूप से भी देखा जाए तो हृदय रोगों के संबंध में पुरुषों की कंडीशंस को स्टडी किया गया है जबकि महिलाओं को ये रोग किस प्रकार प्रभावित करते हैं, इस बारे में जानकारी अभी भी कम है. इसलिए हेल्थकेयर प्रोवाइडर और आम जनता को इस बारे में जागरूक बनाना महत्‍वपूर्ण है ताकि हृदय रोगों से पीड़ित महिलाओं के रिजल्ट्स में सुधार आ सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT