मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019International Yoga Day 2022|योग से होता किडनी की बीमारियों में फायदा

International Yoga Day 2022|योग से होता किडनी की बीमारियों में फायदा

योग शरीर के आंतरिक अंगों को स्वस्थ रखता है और तनाव को कम करने में मदद करता है.

डॉ संजीव गुलाटी
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Yoga Day 2022|&nbsp;योग से डायबिटीज, कि़डनी और दिल की समस्या&nbsp;में फायदा पहुंचता है</p></div>
i

Yoga Day 2022| योग से डायबिटीज, कि़डनी और दिल की समस्या में फायदा पहुंचता है

(फोटो: iStock)

advertisement

हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. योग की उत्पत्ति भारत में हुई और इसका इतिहास 5000 वर्ष से भी ज्यादा पुराना है. कुछ लोग इसे फिटनेस के लिए फैशन के तौर पर अपनाते हैं, लेकिन इससे डायबिटीज, हाइपरटेंशन और किडनी की क्रोनिक बीमारियों सहित कई तरह की क्रोनिक बीमारियों में फायदा मिल सकता है.

योग से स्वास्थ्य को कई तरह के फायदे होते हैं. पश्चिम के वैज्ञानिकों ने इस बारे में पक्के सबूत देना शुरू किया है कि योग स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, दर्द को ठीक करने और बीमारियों को दूर रखने में किस तरह मदद करता है.

रिसर्च से पता चला है कि योग से ब्लड प्रेशर कम होता है और दिल की गति धीमी होती है. रिसर्च करने वालों को यह भी पता चला कि जो लोग कम से कम चार साल तक सप्ताह में कम से कम एक बार 30 मिनट तक योगाभ्यास करते हैं, उनका वजन कम बढ़ता है. जरूरत से ज्यादा वजन वाले लोगों का वजन योग से कम हुआ. इससे पता चला कि योगाभ्यास करने वालों का बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) उन लोगों की तुलना में कम थी जो योगाभ्यास नहीं करते थे. रिसर्च करने वालों ने इसके पीछे सजगता को कारण माना.

योग से डायबिटीज के मरीजों के ब्लड शुगर के स्तर में कमी आती है, जिसके कई कारण हैं जैसे: कोर्टिसोल और एड्रेनालाईन के स्तर में कमी होना, वजन में कमी आना और इंसुलिन का ज्यादा प्रभावी होना. यदि आपके ब्लड शुगर स्तर में सुधार होता है, तो डायबिटीज से होने वाली जटिलताओं जैसे दिल के दौरे, किडनी फेल होना और अंधेपन का जोखिम कम हो जाता है.

योग से तनाव भी दूर होता है. यह मन के उतार-चढ़ाव को शांत करता है, इसका मतलब यह है कि यह तनाव का कारण बनने वाले निराशा, अफसोस, गुस्सा, भय और इच्छा जैसे मानसिक चक्रों को धीमा कर देता है. इससे मन शांत होता है और तनाव व दर्द में आराम मिलता है.

तनाव से माइग्रेन, अनिद्रा, ल्यूपस, एमएस, एक्जिमा, हाई ब्लड प्रेशर और दिल के दौरे जैसी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए अगर आप अपने दिमाग को शांत करना सीख जाते हैं, तो लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जीने की संभावना बढ़ जाती है.

इस बात के पर्याप्त परोक्ष प्रमाण हैं कि योग से कि़डनी की बीमारियों में फायदा पहुंचता है. हालांकि योग विशेषज्ञ की देखरेख में ही किया जाना चाहिए. आप किसी विशेषज्ञ से सलाह लेकर अपने लिए उपयुक्त योग आसान चुन सकते हैं. योग करने से मेटाबोलिज्म और खून का प्रवाह सही होता है. इससे एंडोक्राइन फंग्शन में सुधार हो सकता है और क्षतिग्रस्त ऊतकों की मरम्मत में मदद मिलती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह शारीरिक फिटनेस मजबूत करने के साथ ही शरीर की प्रतिरक्षा को भी बेहतर बना सकता है. इससे शरीर में पानी की मात्रा का प्रबंधन करने में भी सहायता मिलती है. इससे नींद बेहतर होती है, जिससे शरीर को बढ़िया आराम मिलता है.

हालांकि योग सुरक्षित है, लेकिन किडनी फेलियर का हर मरीज सभी आसन नहीं कर सकता. उदाहरण के लिए, यदि मरीज को पॉलीसिस्टिक किडनी की बीमारी है, तो उन्हें पेट व पीठ पर दबाव डालने वाले आसानों से बचना चाहिए. यदि मरीज को हाई ब्लड प्रेशर या पीठ के निचले हिस्से में दर्द है, तो पैर उठाने वाले योग आसनों से बचना चाहिए. यदि आपको किडनी की बीमारी है, तो पेशेवर विशेषज्ञ की देखरेख में ही योगाभ्यास करें.

योग आसनों से आराम मिलता है. योग में ऐसे कई आसन हैं, जिन्हें किडनी फेलियर के मरीज कर सकते हैं और साबित हुआ है कि उन आसनों को करने से किडनी के काम करने में सुधार आता है.

ये 11 सरल योग आसन करने का प्रयास करें:

  • वृक्षासन: इसे करने के लिए सीधे खड़े हों, फिर दाहिने पैर को बायीं जांघ के अंदरूनी हिस्से पर रखें और हाथों को आपस में जोड़कर सिर के ऊपर उठाएं. कुछ मिनटों के बाद हाथों को नीचे लाएं और अब बायां पैर दायीं जांघ के अंदरूनी हिस्से पर रखें और हाथों को जोड़ कर सिर के ऊपर उठाएं.

  • ताड़ासन: इसे करने के लिए अपने पंजों पर खड़े हों, उसके बाद अपनी बाहों को अपने सिर के ऊपर ले जाएं और दोनों हाथों को जोड़ें. इस मुद्रा में आराम से सांस लेते रहें और जितनी देर संभव हो इसी मुद्रा में बने रहें.

  • भुजंगासन: इसे करने के लिए अपने पेट के बल लेटें और हाथों को दोनों तरफ फर्श पर रखें और सांस लेते हुए रीढ़ को ऊपर उठाएं और छाती व सिर को फर्श से ऊपर उठाएं. यह ध्यान रखें कि पैर समानांतर रहें और कुछ देर तक इसी स्थिति में रहें. इससे किडनी पर हल्का दबाव बनेगा और किडनी में नई जान आएगी.

  • ऊष्ट्रासन: इसे करने के लिए फर्श पर अपने घुटने टिकाएं, रीढ़ को फैलाएं, छाती को खोलें और पैरों तक पहुंचें. यह सुनिश्चित करें कि जांघें फर्श से सटे रहें और पैरों के पंजे फर्श पर टिके हों. इस आसन से खून से दौरे को बेहतर करने के साथ ही शरीर के परिसंचरण तंत्र को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है।

  • पश्चिमोत्तानासन: इसे करने के लिए आगे की ओर झुकें और अपने पैर की उंगलियों को छूने की कोशिश करें.

  • सूर्य नमस्कार: यह सबसे बेहतरीन योग आसनों में से एक है क्योंकि इसमें 11 चरण शामिल होते हैं. आप यूट्यूब पर इसकी विस्तृत जानकारी देख सकते हैं.

  • कटि चक्र आसन: इसमें फर्श पर लेटकर बाजुओं को फैलाएं और पैरों के बीच 3 फीट की दूर रखें. फिर सिर एक तरफ और घुटनों को विपरीत दिशा में घुमाएं.

  • अनुलोम विलोम: इसमें व्यक्ति को पहले बायीं नासिका से सांस लेकर, दाहिनी नासिका से सांस छोड़ना चाहिए और उसके बाद दाहिनी नासिका से सांस लेकर, बायीं नासिका से छोड़ना चाहिए. बारी-बारी से दोनों नासिका से सांस लेने से खून का दौरा बेहतर होता है. इसे करने का सबसे अच्छा समय सुबह का है.

  • कपालभाती: इसमें व्यक्ति जोर से सांस छोड़ता है और फिर अपने आप सांस को भीतर लेता है. अपनी सुविधा के अनुसार बीच में कुछ देर का विश्राम देकर इसे 3 - 5 सेशन तक दोहराएं.

  • भस्त्रिका : इसमें व्यक्ति गहरी सांस लेता है और उसके बाद जोर से सांस छोड़ता है. इसे अधिकतम 3-5 बार करें.

  • शवासन: इसमें व्यक्ति पीठ के बल लेट जाता है और हाथ व पैर ढीले छोड़कर कुछ देर तक बिना कुछ किए लेटे रहता है.

इस प्रकार योग शरीर के आंतरिक अंगों को स्वस्थ रखता है, शरीर में विभिन्न प्रणालियों को संतुलित करता है और शरीर व मन के तनाव को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है. कुछ योग आसन और प्राणायाम शरीर की आंतरिक सफाई करते हैं, जिससे शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. इससे हाइपरटेंशन और डायबिटीज को रोकने में मदद मिल सकती है, जिससे आपकी किडनी की भी सुरक्षा होती है.

तो ध्यान रखें कि दिन में एक बार योग करने से किड़नी की बीमारियों को दूर रखने में मदद मिल सकती है.

(यह लेख फोर्टिस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स में नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट के प्रिंसिपल डायरेक्टर और इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी के इलेक्ट प्रेसिडेंट डॉ संजीव गुलाटी द्वारा फिट हिंदी के लिए लिखा गया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT