मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आपके दिल पर माइक्रोप्लास्टिक का 'अटैक'? यह बड़ी परेशानी की बात क्यों है?

आपके दिल पर माइक्रोप्लास्टिक का 'अटैक'? यह बड़ी परेशानी की बात क्यों है?

जिन प्रतिभागियों में MNP थे, उनमें हार्ट अटैक, स्ट्रोक या मृत्यु का खतरा लगभग पांच गुना अधिक पाया गया.

गरिमा साधवानी
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p>हार्ट वेसेल में MNP की उपस्थिति गंभीर चिंता का कारण है.</p></div>
i

हार्ट वेसेल में MNP की उपस्थिति गंभीर चिंता का कारण है.

(फोटो: अरूप मिश्रा/फिट हिंदी)

advertisement

'माइक्रोप्लास्टिक्स एण्ड नैनोप्लास्टिक्स इन एथेरोमास एण्ड कार्डियोवैस्कुलर इवेंट्स' नाम के एक नए स्टडी के अनुसार जिन लोगों की आर्टरियों में माइक्रोप्लास्टिक्स और नैनोप्लास्टिक्स (MNP) होते हैं, उन्हें हार्ट अटैक, स्ट्रोक और मृत्यु का अधिक खतरा होता है. 

यह पहली बार नहीं है कि किसी रिसर्च ने हार्ट वेसल्स में एमएनपी (MNP) के मौजूद होने को गंभीर चिंता का कारण बताया हो.

2023 में बायोमेडिसिन जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी में कहा गया था,

"MP/NP लिविंग ऑर्गैनिस्म में हार्ट के लिए एनवायरनमेंटल स्ट्रेसर हैं और कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर उसके इफेक्ट पर अधिक अनेलिसिस होनी चाहिए."

हालांकि, जब प्लास्टिक पोल्यूटेंट्स और हार्ट हेल्थ की बात आती है, तो इस लेटेस्ट रिसर्च पेपर को एक लैंडमार्क स्टडी के रूप में सराहा जा रहा है. ऐसा क्यों?

फिट ने इस बात को समझने के लिए एक्सपर्ट्स से बात की.

क्या कहती है स्टडी?

यह स्टडी, जो द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में 6 मार्च को प्रकाशित हुई थी, इसमें कहा गया है,

"34 महीनों के फॉलो उप में, कैरोटिड आर्टेरी प्लाक वाले मरीज जिनमें MNP का पता चला था, उनमें मायोकार्डियल इन्फार्क्शन, स्ट्रोक या किसी भी कारण से मृत्यु का जोखिम उन लोगों की तुलना में अधिक था, जिनमें MNP नहीं पाया गया था."

नेपल्स में रिसर्चरों द्वारा किए गए स्टडी में 34 महीनों तक 257 प्रतिभागियों को फॉलो किया गया. ये सभी मरीज वो थे, जिन्होंने जमा फैट को हटाकर स्ट्रोक के रिस्क को कम करने के लिए सर्जरी करवाई थी.

लेकिन, इनमें से कम से कम 150 रोगियों (58.4%) के करॉटिड आर्टरी में पॉलिथीन पाया गया.

34 महीनों के फॉलोअप पीरियड में, जिन प्रतिभागियों की आर्टरियों में माइक्रो और नैनोप्लास्टिक पाए गए, उनमें हार्ट अटैक, स्ट्रोक और मृत्यु का चांस लगभग पांच गुना अधिक था.

सबसे अधिक जोखिम वाले पार्टिसिपेन्ट कौन थे? स्टडी में पाया गया कि युवा पुरुष, जो धूम्रपान करते थे या जिन्हें डायबिटीज थी, उनकी आर्टरियों में विशेष रूप से माइक्रो और नैनोप्लास्टिक पाए गए.

इन रोगियों में कोलेस्ट्रॉल का लेवल और शरीर में सूजन भी अधिक थी.

एक्सपर्ट इसे लैंडमार्क स्टडी क्यों कह रहे हैं?

फिट ने पहले भी बड़े पैमाने पर कवर किया गया है कि कैसे माइक्रोप्लास्टिक हमारे अंगों, ब्लडस्ट्रीम, और यहां तक कि ब्रेस्ट मिल्क में भी घुस चुका है और इससे हमें क्या नुकसान पहुंच सकता है.

डॉ. समीर गुप्ता, सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, मेट्रो हॉस्पिटल, नोएडा, बताते हैं,

“दुर्भाग्य से माइक्रोप्लास्टिक अब आंतरिक रूप से हमारे जीवन और हमारे शरीर का हिस्सा बन गये हैं. यह नई स्टडी इस मायने में ऐतिहासिक है कि यह एम्पिरिकल एविडन्स देती है कि कैसे माइक्रोप्लास्टिक्स और नैनोप्लास्टिक्स हमारे हार्ट हेल्थ पर बुरा असर डालते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डॉ. वरुण बंसल, कंसलटेंट- कार्डियोथोरेसिक सर्जरी/वैस्कुलर सर्जरी, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स, इस बात से सहमत हैं.

उनका कहना है कि हालांकि हमारे हार्ट हेल्थ पर प्लास्टिक पोल्यूटेंट्स के प्रभावों के बारे में चेतावनी पहले भी दी गई है, लेकिन यह पहली बार है कि उनके बीच एक संबंध दिखाया गया है.

"ये स्टडी हमारी आर्टरियों में बेंचमार्क लेवल पर माइक्रोप्लास्टिक की गंभीर मौजूदगी के बारे में बताती है."
डॉ. वरुण बंसल

यह और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कैरोटिड आर्टरी हमारे दिमाग, गर्दन और चेहरे तक खून पहुंचाती है.

यहां प्लास्टिक पोल्यूटेंट्स की मौजूदगी का मतलब है कि यह हमारे दूसरे अंगों तक भी पहुंच सकता है और उनके सामान्य कामकाज को प्रभावित भी कर सकता है.

हालांकि यह स्टडी कॉजेशन (causation) स्थापित नहीं करता है, यह कोरिलेशन (correlation) सजेस्ट करता है.

अब आगे क्या?

दोनों एक्सपर्ट, जिनसे फिट ने बात की, कहते हैं, "हमारा अगला कदम क्या होने चाहिए इसकी बेहतर तस्वीर पाने के लिए अधिक रिसर्च और डेटा अनैलिसिस की आवश्यकता है."

डॉ. गुप्ता का कहना है कि इस वक्त एक बात जो तय है कि प्लास्टिक इक्स्पोजर कम करने के लिए तत्काल पॉलिसी इंटरवेंशन की आवश्यकता है.

हालांकि, डॉ. बंसल यह भी कहते हैं कि स्टडी की सीमाओं और बारीकियों को भी समझने की जरूरत है, जैसे कि क्या हार्ट हेल्थ और प्लास्टिक पोल्यूटेंट्स के बीच यह संबंध दुनिया भर में पर प्रचलित (prevalent) है या क्या यह हाई पोल्युशन लेवल वाले क्षेत्रों तक ही सीमित है.

डॉ. बंसल सुझाव देते हैं कि लोग अपने हार्ट हेल्थ के लिए कुछ प्रीकॉशनरी उपाय भी करें.

उन्होंने सुझाव दिया:

  • उचित बैलेंस्ड और कन्ट्रोल्ड डाइट का पालन करें.

  • नियमित रूप से एक्सरसाइज करें.

  • धूम्रपान और शराब से बचें.

  • नियमित प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप के लिए जाएं.

  • जहां तक ​​संभव हो सिंगल-यूज प्लास्टिक न इस्तेमाल करें.

“हम सभी को अपने हार्ट हेल्थ की बेहतर देखभाल करने की जरूरत है, खासकर जब यह टॉक्सिन हमारे चारों ओर है. जो लोग जेनेटिक रूप से हृदय रोगों से ग्रस्त हैं, डायबिटीज से पीड़ित हैं, कोमोरबिडिटी वाले हैं या जिनमें कोई दूसरे हाई रिस्क वाले कारक हैं, उन्हें अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है.
डॉ. वरुण बंसल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT