मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stomach Flu: बच्चों में बढ़ रही पेट से जुड़ी समस्याएं, एक्सपर्ट बता रहे बचाव के उपाय

Stomach Flu: बच्चों में बढ़ रही पेट से जुड़ी समस्याएं, एक्सपर्ट बता रहे बचाव के उपाय

Summer Stomach Flu: बच्चों में डिहाइड्रेशन बड़ों के मुकाबले कहीं अधिक खतरनाक साबित होता है.

अश्लेषा ठाकुर
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p>⁠Gastrointestinal Problem - Stomach Flu: बच्चों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं क्यों बढ़ रही हैं?</p></div>
i

⁠Gastrointestinal Problem - Stomach Flu: बच्चों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं क्यों बढ़ रही हैं?

(फोटो:फिट हिंदी)

advertisement

Stomach Flu In Summer: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां तक कि अपने सुहावने मौसम के लिए मशहूर बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में गर्मी ने इस बार कई साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए. गर्मी अपने साथ सिर्फ हीट वेव ही नहीं बल्कि तरह-तरह के वायरल और बैक्टीरियल बीमारियां भी साथ लाती है.

IMD के अनुसार इस साल उत्तर भारत में अप्रैल का महीना सबसे गर्म महीनों में से एक था.

दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई जैसे शहरों में स्टमक फ्लू (stomach flu) के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है खासतौर से बच्चों में. मुंबई में स्टमक फ्लू के मामले मार्च महीने की तुलना में अप्रैल में 44% बढ़ गए हैं.

⁠बच्चों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं क्यों बढ़ रही हैं? क्या हैं इसके शुरुआती लक्षण? इससे बचाव के उपाय क्या हैं? किस स्थिति में बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं? फिट हिंदी ने एक्सपर्ट्स से संपर्क किया और जाना इन सवालों के जवाब.

⁠बच्चों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं क्यों बढ़ रही हैं?

सर गंगाराम हॉस्पिटल में डिपार्टमेंट ऑफ गैस्ट्रोइंटरोलोजी के सीनियर कंसलटेंट और वाईस चेयरमैन डॉ. पीयूष रंजन ने बताया,

"गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने के कारण खाने पीने की चीजों में बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है, जिस वजह से इन्फेक्शन होने की आशंका भी बढ़ जाती है."

वहीं गुरुग्राम मेदांता की डॉ. नीलम मोहन फिट हिंदी से कहती हैं कि गर्मियों के दौरान बच्चों में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी समस्याएं बढ़ जाती हैं. खासकर फूड से होने वाले इन्फेक्शन जैसे कि टाइफाइड, सल्मोनेला, हेपेटाइटिस ए, कैम्पिलोबैक्टर इन्फेक्शन. इसके कारण बच्चों में बुखार, उल्टी, डायरिया, पेट में दर्द और पीलिया रोग की समस्या सामने आती हैं.

"इस समय सबसे ज्यादा बच्चों में वाटरी डायरिया और सिवियर डिहाइड्रेशन होता है, वो वायरल इन्फेक्शन होते हैं, जिसे हम रोटावायरस कहते हैं. इसके पीछे कई कारण हैं. पानी की कमी के कारण पानी का कंटामिनेशन, गर्म मौसम में सल्मोनेला जैसे कीटाणु कॉन्टैमिनेटेड फूड में आ जाते हैं. "
डॉ. नीलम मोहन, सीनियर डायरेक्टर- पेड-गॅस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट एंड हेपेटोलॉजिस्ट, मेदांता मेडिसिटी, गुरुग्राम

डॉ. नीलम मोहन गर्मियों में बच्चों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं बढ़ने के पीछे इन कारणों का जिक्र भी करती हैं.

  • गर्म मौसम में खाना बनाने के 2 घंटे बाद फूड को फ्रिज में नहीं रखने से उसमें बैक्टीरियल ग्रोथ हो जाता है, जिसे खाने से इंफेक्शन हो जाता है.

  • गर्मियों में नॉन-वेज फूड से भी इन्फेक्शन होने की आशंका बढ़ जाती है.

  • गर्मियों में पानी के कंटामिनेशन के कारण चोलेरा एपीडेमिक के मामले बढ़ जाते हैं.

डॉ. नीलम मोहन बताती हैं कि आजकल रोटावायरस वैक्सीन सरकारी इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम में लगाया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी वैक्सीन से प्रोटेक्शन 100 प्रतिशत नहीं मिलती है, लगभग 60% तक सुरक्षा मिलती है.

"भारत में साल में लगभग सवा लाख बच्चों की मौत डायरिया और डिहाइड्रेशन के कारण हो जाती थी और इसका कारण ज्यादातर वायरल इन्फेक्शन होता था जिसमें सिवियर डिहाइड्रेशन होता था. राहत की बात ये है कि अब इस तरह के मामले कम हो चुके हैं पर, अभी खत्म नहीं हुए हैं."
डॉ. नीलम मोहन, सीनियर डायरेक्टर- पेड-गॅस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट एंड हेपेटोलॉजिस्ट, मेदांता मेडिसिटी, गुरुग्राम

⁠⁠क्या हैं गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं के शुरुआती लक्षण?

गर्मी के मौसम में पेट से जुड़ी समस्याओं के आम लक्षण ये होते हैं:

  • बुखार

  • पेट में दर्द

  • उल्टियां

  • दस्त, कभी-कभी दस्त के साथ खून आना

  • कम पेशाब होना

  • डिहाइड्रेशन

  • थकान

बचाव के क्या हैं उपाय?

मौसम चाहे कोई भी हो बच्चे को हाइजीन मेंटेन करने की आदत जरुर लगवाएं. ये कुछ उपाय हैं, जो हेल्दी रहने में उनकी और आपकी मदद करेंगे.

  • साफ-सुथरा खाना और पानी पीना

  • जरूरत पड़ने पर उबला पानी पीना

  • खुले में रखा खाना और बाहर का खाना नहीं खाना

  • टाइफाइड और हेपेटाइटिस ए की वैक्सीन लगवाएं 

  • घर में साफ-सफाई रखें

  • पक्के हुए खाने को देर तक रूम टेम्परेचर पर न छोड़ें

  • बच्चों को हाथ साफ रखना और हर रोज नहाना सिखाएं

  • नाखून काट कर रखें

  • पिकनिक का मजा उठाएं पर हाइजीन बनाए रखें और रॉ फूड खाने से बचें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"पक्के हुए खाने को 2 घंटे के अंदर ढक कर फ्रिज में रख देना चाहिए. फ्रिज को अलमारी की तरह नहीं भर देना चाहिए क्योंकि खाने को हेल्दी रखने के लिए फ्रिज के अंदर प्रॉपर एयर सर्कुलेशन होना जरूरी है."
डॉ. नीलम मोहन, सीनियर डायरेक्टर- पेड-गॅस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट एंड हेपेटोलॉजिस्ट, मेदांता मेडिसिटी, गुरुग्राम

बच्चों में डिहाइड्रेशन बड़ों के मुकाबले कहीं अधिक खतरनाक साबित होता है. डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए WHO के ओआरएस का इस्तेमाल करना चाहिए.

"ध्यान रखें डीहाइड्रेशन होने पर ओआरएस खरीदते समय WHO ओआरएस ही लें और किसी भी तरह का दूसरा ओआरएस या हेल्थ ड्रिंक नहीं. WHO ओआरएस की जगह इस्तेमाल किए गये हाई शुगर ड्रिंक से डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ सकता है."

किस स्थिति में बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं?

डिहाइड्रेशन होने पर तुरंत बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाएं.

"बच्चे में डीहाइड्रेशन के लक्षण हों, पेशाब कम आ रहा हो, खाना नहीं खा रहा हो."
डॉ. पीयूष रंजन, सीनियर कंसलटेंट एंड वाईस चेयरमैन- डिपार्टमेंट ऑफ गैस्ट्रोइंटरोलोजी, सर गंगाराम हॉस्पिटल

डिहाइड्रेशन की पहचान ऐसे करें. 

  • बुखार हो

  • बहुत ज्यादा उल्टी हो 

  • वॉटरी लूस मोशन हो

  • स्टूल में खून आ रहा हो

  • पेशाब कम हो गया हो 

  • बच्चा सुस्त हो जाए

  • खानपान हो जाए

"डायरिया के साथ उल्टी होने पर बच्चा ओआरएस का घोल नहीं पचा पाएगा और ऐसी स्थिति में डीहाइड्रेशन की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं."
डॉ. नीलम मोहन, सीनियर डायरेक्टर- पेड-गॅस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट एंड हेपेटोलॉजिस्ट, मेदांता मेडिसिटी, गुरुग्राम

एक्सपर्ट आगे कहती हैं कि डायरिया होने पर बच्चे को WHO लिखा ओआरएस उतना ही दें जितना स्टूल पास हो रहा हो. जैसे 50-75 मिली ओआरएस छोटे बच्चे को पिलाएं. ध्यान रखें कि सिप ले कर बच्चा ओआरएस पिए न कि एक सांस में पूरा खत्म करें. ऐसा करने से उल्टी नहीं आती.

डॉ. नीलम मोहन ओआरएस (ORS) के सही इस्तेमाल की बात करते हुए कहती हैं,

"याद रखें ओआरएस कोई एनर्जी ड्रिंक नहीं है. बिना उल्टी और डायरिया हुए इसे नहीं देना चाहिए. उसी तरह डीहाइड्रेशन में लोग बच्चों को ग्लूकोज का पानी पीने दे देते हैं, जो कि गलत है. इससे डायरिया और उल्टी बढ़ सकती है."
डॉ. नीलम मोहन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT