ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sleep Problem: बच्चों में नींद से जुड़ी परेशानी को दूर भगाने के ये हैं आसान उपाय

क्या हैं नींद से जुड़ी परेशानियों के कारण और कब दिखाएं डॉक्टर से? यहां बता रहे एक्सपर्ट.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Sleeping Problems In Children: नींद कम आना, थोड़ी देर सो कर लंबे समय तक जागे रहना या सोना ही नहीं चाहना जैसी समस्या बच्चों में बहुत ही आम हो गई है. अच्छी नींद लेना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरुरी है, खास कर छोटे बच्चों के लिए.

बच्चों में सोने की सेहतमंद आदतों को शुरू से सिखाना और माता-पिता का बच्चों की नींद से जुड़ी समस्याओं को समझना और उनका प्रभावी मैनेजमेंट करना जरूरी है.

फिट हिंदी ने एक्सपर्ट्स से जाना बच्चों में नींद से जुड़ी परेशानियों और उनके हल के बारे में.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों में नींद से जुड़ी परेशानियां

बच्चों में नींद से जुड़ी कई तरह की परेशानियां होती हैं, जिसमें नींद न आना, रात में बार-बार जागना, सुकून भरी नींद न होना और तड़के सुबह नींद का खुल जाना शामिल है. इस तरह की रुकावटों से दिन के समय थकान, चिड़चिड़ापन, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी और व्यवहार से जुड़ी परेशानी महसूस होती है. कभी-कभार नींद में रुकावट होना सामान्य है लेकिन लगातार गंभीर परेशानी होना, किसी समस्या की ओर इशारा करता है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है.

"बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए नींद बेहद जरूरी है, लेकिन आजकल कई सारे माता-पिता को ऐसा लगता है कि उनके बच्चों को लगातार अच्छी नींद आने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है."
डॉ. निशांत बंसल, कंसल्टेंट-पीडियाट्रिशियन एंड नियोनेटोलॉजिस्ट, मदरहुड हॉस्पिटल, नोएडा

नींद की कमी के कारण अगर बच्चा थकान महसूस करता है, दिन भर सुस्त रहता है और पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पाता तो एक्सपर्ट की सलाह लें.

क्या हैं नींद से जुड़ी परेशानियों के कारण?

"बचपन में स्लीप डिसऑर्डर अलग-अलग तरह के होते हैं. जैसे कि अनिद्रा, स्लीप एप्निया- जिसमें सोते वक्त सांस में रुकावट आना, नाइट टैरर यानी रात को डरावने सपने आना और बैड-वैटिंग, जो कि सोते समय बिस्तर में ही पेशाब करने की समस्या होती है."
डॉ. रवि शेखर झा, डायरेक्टर एंड एचओडी, पल्मोनोलॉजी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद

एक्सपर्ट के मुताबिक ये समस्याएं शारीरिक या मानसिक कारणों से हो सकती हैं. बच्चों की सामान्य जरूरत 9 से 12 घंटे की नींद होती है.

बच्चों में नींद से जुड़ी परेशानियों में जिनमें शामिल हैं:

  • माहौल से जुड़े कारण: शोर, रोशनी, तापमान और दिनचर्या में बाधा, बच्चों में नींद न आने और न सोने की वजह हो सकते हैं. 

  • व्यवहार संबंधी कारण: सोने का तय समय न होना, सोने से पहले जरूरत से ज्यादा स्क्रीन देखना और दिन के समय फिजिकल एक्टिविटी की कमी नींद के तरीके को प्रभावित कर सकते हैं.

  • भावनात्मक कारण: तनाव, एंजाइटी और पारिवारिक गतिविधियों या दिनचर्या में बदलाव, बच्चों के सोने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है और सोने से पहले उनकी नींद उड़ा सकता है.

  • शारीरिक परेशानी: नींद से जुड़ी समस्या जैसे स्लीप एप्निया, रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम और बुरे सपने बच्चों की नींद में परेशानी का कारण बन सकते हैं.

अगर आपके बच्चे में स्लीप डिसऑर्डर के लक्षण हैं, तो एक पल्मोनोलॉजिस्ट या स्लीप स्पेशलिस्ट से सलाह लेना जरूरी है.

सही डायग्नॉसिस के बाद सही इलाज और स्लीप हाइजिन की आदतों का पालन करने पर इन परेशानियों को ठीक किया जा सकता है. 

बच्चों में नींद से जुड़ी परेशानियों को कैसे दूर करें? 

"रात में बार-बार नींद खुल जाने से लेकर, नींद में बाधा आना, माता-पिता और बच्चे में चिड़चिड़ाहट की वजह बन सकता है."
डॉ. निशांत बंसल, कंसल्टेंट-पीडियाट्रिशियन एंड नियोनेटोलॉजिस्ट, मदरहुड हॉस्पिटल, नोएडा

खुशकिस्मती से कई ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से माता-पिता अपने बच्चों की नींद की समस्या को कंट्रोल कर उसे ठीक करने में मदद कर सकते हैं.

  1. सोने का एक तय समय बनाएं: सोने के लिए एक तय और आरामदायक रूटीन बनाएं, जिससे आपके बच्चे को यह संकेत मिल जाए कि सोने का समय हो गया है और अब सोना है. इसके लिए पढ़ना, नहाना और हलके-फुलके म्यूजिक सुनने जैसी गतिविधियां की जा सकती हैं.

  2. सोने का माहौल तैयार करें: अपने बच्चे के कमरे में शोर और रोशनी को कम कर, एक सही तापमान बनाएं और एक आरामदायक मैट्रेस और बेडिंग के साथ, कमरे को नींद के अनुकूल बनाएं.

  3. सोने से पहले स्क्रीन न देखें: बच्चे को सोने से कम से कम एक घंटा पहले तक स्क्रीन (जैसे टीवी, स्मार्टफोन और टैबलेट) दिखाने से बचें. नीली रोशनी से शरीर के सोने-जागने का साइकिल बाधित हो सकता है.

  4. नियमित रूप से एक्सरसाइज करें: दिन के समय शारीरिक गतिविधियां करने से बच्चों को एनर्जी को बाहर निकालने और रात में अच्छी नींद लाने मे मदद मिल सकती हैं. हालांकि, सोने से पहले बहुत कठिन एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए, क्योंकि इसका उल्टा प्रभाव भी पड़ सकता है.

  5. आराम और सपोर्ट: आपका बच्चा अगर रात में कई बार उठता है, तो उसे आराम और सपोर्ट दें. उनकी जरूरत पर तुरंत गौर करें, लेकिन उन्हें खुद शांत होने और अपने आप सोने के लिए प्रोत्साहित करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब दिखाएं डॉक्टर को?

कभी-कभार नींद न आना सामान्य है लेकिन लगातार ऐसा होना या नींद से जुड़ी गंभीर समस्याओं के लिए डॉक्टर की मदद और इलाज की जरूरत पड़ सकती है. इन स्थितियों में बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह लें:

  • यदि आपके बच्चे को लगातार नींद न आने या रात में सोते रहने में परेशानी हो रही हो. 

  • नींद में बाधा आने की वजह से आपके बच्चे की सुबह की रूटीन, व्यवहार और मूड पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा हो.

  • आपके बच्चे में स्लीप डिसऑर्डर जैसे खर्राटे लेना, नींद के दौरान हांफना या नींद के दौरान असामान्य व्यवहार नजर आने पर.

  • आपको अपने बच्चे की सेहत और तंदुरुस्ती की चिंता हो रही हो.

"कभी-कभी काउंसलिंग और बिहेवियरल थेरेपी की भी सिफारिश की जाती है. कुछ मामलों में, दवाओं के सेवन की सलाह भी दी जाती है, लेकिन यह फैसला पिडियाट्रिशियन द्वारा बच्चे की जरूरतों को ध्यान में रखकर लिया जाता है."
डॉ. रवि शेखर झा, डायरेक्टर एंड एचओडी, पल्मोनोलॉजी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद

बच्चों में नींद से जुड़ी परेशानियां चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं, लेकिन धैर्य और सही रणनीति से माता-पिता अपने बच्चों में सोने की सेहतमंद आदत डालने में मदद कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×