मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कमला हैरिस हुईं कोविड पॉजिटिव, पैक्सलोविड से किया जा रहा इलाज: जानें यह क्या है

कमला हैरिस हुईं कोविड पॉजिटिव, पैक्सलोविड से किया जा रहा इलाज: जानें यह क्या है

एक प्रतिनिधि के अनुसार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ठीक हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं.

फिट
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने फाइजर की एंटीवायरल COVID गोली, Paxlovid ली है. </p></div>
i

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने फाइजर की एंटीवायरल COVID गोली, Paxlovid ली है.

(फोटो:iStock/फिट)

advertisement

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हुईं कोविड पॉजिटिव, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, एक प्रवक्ता ने मंगलवार, 26 अप्रैल को एक ऑफिशियल बयान में कहा.

घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, हैरिस के सचिव कर्स्टन ऐलन ने ट्वीट किया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति का ट्रीटमेंट पैक्सलोविड (Paxlovid) से किया जा रहा है.

हालांकि वह ठीक हैं, बयान के अनुसार, कमला हैरिस घर से काम करना जारी रखेंगी, और व्हाइट हाउस में तभी वापस जाएंगी जब उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आएगा.

फाइजर की कोविड गोली, पैक्सलोविड (Paxlovid) के बारे में हम क्या जानते हैं

पैक्सलोविड एक प्रायोगिक एंटीवायरल कोविड-19 गोली है, जो अमेरिकी दवा कंपनी, फाइजर द्वारा निर्मित है.

यह दवा बीमारी को बढ़ने से रोकने के लिए, कोविड वायरस के फैलने के लिए आवश्यक एंजाइम की रिहाई को रोकती है.

WHO के अनुसार, पैक्सलोविड (Paxlovid) से संक्रमित रोगियों के अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु का जोखिम 85 प्रतिशत तक कम हो सकता है.

पैक्सलोविड (Paxlovid) को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने दिसंबर 2021 में 12 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मंजूरी दे दी थी, जिससे यह अमेरिका में कोविड-19 के लिए अधिकृत होने वाली पहली घरेलू मौखिक दवा बन गई.

कंपनी के अनुसार, गोली आदर्श रूप से उन लोगों के लिए है:

  • जिन्होंने कोविड-19 के पीसीआर में पॉजिटिव टेस्ट किया है

  • जिनमें बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं

  • जो वायरस के संपर्क में आए हैं

WHO द्वारा हल्के और मध्यम तीव्रता वाले COVID ​​​​-19 रोगियों, जिनमें अस्पताल में भर्ती होने का खतरा सबसे अधिक होता है, के लिए दवा की 'दृढ़ता से सिफारिश' की. इसमें वे भी शामिल हैं, जिन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया है या जो इम्यूनोसप्रेसेन्ट लेते हैं.

डोसेज: कब और कितना

पैक्सलोवीड (Paxlovid) वास्तव में 2 दवाओं, निरमाट्रेलविर और रिटोनाविर को मिलाकर बनता है.

यूएस एफडीए के अनुसार, दवा को खाली पेट लिया जाना चाहिए. इसे कोविड​​​​-19 का पता लगते ही या लक्षण शुरू होने के 5 दिनों के भीतर लिया जाना चाहिए.

यह ट्रीटमेंट 5 दिनों का होता है, जिसमें दिन में दो बार, निरमाट्रेलविर की दो गोलियां और रिटोनाविर की एक गोली, ली जाती है.

जैसे-जैसे यूएस में कोविड के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, बाइडन प्रशासन देश में लोगों तक कोविड उपचारों की पहुंच बढ़ाने पर जोर दे रहा है.

संयोग से, उसी दिन, व्हाइट हाउस ने एक और स्टेट्मेन्ट रिलीज किया, जिसमें बाइडन प्रशासन की, कोविड टेस्ट में पॉजिटिव होने वालों के लिए कोविड उपचार विकल्प आसानी से उपलब्ध कराना के, इनिशिएटिव का विवरण है.

यह भी घोषणा की गई कि अमेरिका ने फाइजर से पैक्सलोविड (Paxlovid) के 2 करोड़ ट्रीटमेंट कोर्स खरीदने कि कमिटमेन्ट की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या पैक्सलोवीड (Paxlovid) भारत में उपलब्ध है?

अभी तक तो नहीं, पर शायद जल्दी ही उपलब्ध हो.

पिछले ही हफ्ते भारत की DGCI ने इस दवा को EUA दिया.

हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी, हेटेरो भारत में पैक्सलोविड (Paxlovid) लॉन्च करेगी, और दवा शायद एक सप्ताह के अंदर ही बाजारों में मिलने लगे.

कंपनी के अनुसार उन्हें DGCI से स्वीकृति देश में कोविड के बढ़ते केसों को देखकर मिली.

भारत की 18 अन्य कंपनियां, फाइजर की मेडिसिन्स पेटेंट पूल के साथ लाइसेन्सिंग डील के तहत, इस दवा के जेनेरिक वर्जन का निर्माण कर सकती हैं. मेडिसिन्स पेटेंट पूल एक संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन है, जिसका उद्देश्य निम्न और मध्यम आय वाले देशों में लोगों का उपचार तक पहुंच आसान करना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT