advertisement
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
19 फरवरी को दो केंद्रीय मंत्रियों - स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच रामदेव उनके कोरोना की दवा कोरोनिल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. कोरोनिल के रिलॉन्च की प्रेस कॉन्फ्रेंस. फिर नेशनल टीवी पर जाकर इंटरव्यू देते हैं. इंटरव्यू में ये कहते हैं-
खुद पतजंलि ने लिखित में क्या कहा है. ये भी देख लीजिए.
हालांकि कोरोनिल की शीशी पर साफ लिखा है: "अब आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा COVID-19 में सपोर्टिंग मेजर के तौर पर मंजूर."
इस बीच पतजंलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने ट्विटर पर एक सफाई दी.
"हम इस भ्रम को दूर करने के लिए स्पष्ट करना चाहते हैं कि कोरोनिल को WHO GMP COPP सर्टिफिकेट भारत सरकार के DCGI द्वारा जारी किया गया है. ये स्पष्ट है कि WHO किसी भी ड्रग्स को स्वीकार या अस्वीकृत नहीं करता है."
ये सफाई खिंचाई के बाद आई. किसने खिंचाई की- खुद WHO ने.
WHO ने कहा कि उसने COVID-19 के ट्रीटमेंट के लिए किसी भी पारंपरिक दवा की प्रभावशीलता की समीक्षा या उसे सर्टिफाई नहीं किया है.
ये WHO की ओर से प्रेस्क्राइब्ड फॉर्मेट में जारी किया गया एक प्रमाण पत्र यानी सर्टिफिकेट है, जो ये बताता है कि फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट को दूसरे देशों में निर्यात किया जा सकता है. इसका मतलब ये नहीं है कि कोरोनिल को WHO द्वारा COVID ट्रीटमेंट या इलाज के लिए मान्यता दी गई है.
कोरोना महामारी के दौरान बाजार में कई प्रोडक्ट्स इस दावे के साथ उतरे और उतर रहे हैं कि वो कोरोना खत्म करेंगे या कोरोना से बचाएंगे.
रामदेव का दावा है कि दुनिया के 25 इंटरनेशनल जर्नल में उनकी रिसर्च छपी है. किनमें? नहीं बताया. एक साइंसडायरेक्ट में हमें छपा दिखा. रामदेव बोले लाखों लोगों पर ट्रायल हआ.
साइंसडायरेक्ट में लिखा है सैंपल साइज 100 लोगों का था और सभी युवा और माइनर सिम्पटम वालों पर ट्रायल हुआ. डाक्टर्स का मानना है कि संभवत: वो कोविड से खुद ही रिकवर हो गए होंगे.
अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) सरकार से पूछ रहा है कि हेल्थ मिनिस्ट्री ने कोरोनिल को क्यों प्रमोट किया?
कुल मिलाकर कोरोनिल उसी मोड़ पर खड़ा हो गया जहां पहले था. नाम बड़े और दर्शन छोटे. इस बार मामला ज्यादा गंभीर है क्योंकि जाने अनजाने दो केंद्रीय मंत्री इसका हिस्सा हैं. खतरा ये कि कोरोना की दवा समझकर कोरोनिल ले लें लेकिन ठीक होने, रोकथाम की कोई गारंटी नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Feb 2021,08:07 PM IST