Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Unemployment Day: पहले नौकरी नहीं, फिर पेपर लीक-पुलिस के डंडे! करें तो करें क्या

Unemployment Day: पहले नौकरी नहीं, फिर पेपर लीक-पुलिस के डंडे! करें तो करें क्या

हर साल 6 मार्च को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में World Unemployment Day के रूप में मनाया जाता है.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>International Unemployment Day 2023: बेरोजगारी से परेशान युवा</p></div>
i

International Unemployment Day 2023: बेरोजगारी से परेशान युवा

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

बर्थडे, पुण्यतिथि, मैरिज एनिवर्सरी, वैलेंटाइन डे ये सब आपने सुना होगा. लेकिन क्या आपने बेरोजगार दिवस सुना है? हां, ये भी होता है. हर साल 6 मार्च को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में विश्व बेरोजगारी दिवस (World Unemployment Day) के रूप में मनाया जाता है. लेकिन फिलहाल भारत में इस दिन पर चर्चा ज्यादा है, क्योंकि जब नौकरी के नाम पर कभी पेपर लीक, कभी पुलिसिया डंडे, कभी अदालत का चक्कर होगा तो चर्चा तो होगी ही न.

चलिए तो आपको बेरोजगारी दिवस पर इस देश में पिछले कुछ वक्त में सरकारी नौकरियों के एग्जाम में हुए पेपर लीक और धांधली की कहानी बताते हैं.

उत्तराखंड में पेपर लीक का रिकॉर्ड

अब ताजा-ताजा पेपर लीक से शुरू करते हैं. इसी साल फरवरी में उत्तराखंड के देहरादून की सड़कों पर पुलिस छात्रों को पीट रही थी. वजह थी कि उत्तराखंड में एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे थे जिसकी वजह से अभ्यर्थी एग्जाम कराने वाले आयोगों में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक, नौकरी में देरी के खिलाफ सड़क पर उतर आए थे.

दरअसल, 8 जनवरी 2023 को उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल के पद के लिए एग्जाम हुए थे. लेकिन एग्जाम के बाद पता चला कि इसका तो पेपर लीक हो चुका था. इस एगजाम में एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस एग्जाम के लिए विज्ञापन 2021 में ही निकली थी. यह भर्ती 554 पदों के लिए निकाली गई थी.

इससे पहले पटवारी और लेखपाल के लिए एग्जाम कराने की जिम्मेदारी Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission के पास थी लेकिन कई और पेपर लीक की वजह से UKSSSC सवालों के घेरे में आ गया था. फिर सरकार ने इस भर्ती की जिम्मेदारी सितंबर 2022 से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को सौंप दी थी. लेकिन फिर भी पेपर लीक हो गया.

ये भी जान लीजिए कि 7 साल से उत्तराखंड के युवा पटवारी, लेखपाल बनने का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में आखिरी पटवारी भर्ती के लिए 2015 में प्रक्रिया शुरू हुई थी. और 2018 में में ज्वाइनिंग मिल गई थी. इसके बाद से प्रदेश में पटवारी-लेखपाल की नई भर्ती नहीं हुई है.

अब उत्तराखंड में एक नहीं दर्जनों सरकारी नौकरी से जुड़े एग्जाम में धांधली और पेपर लीक की बात सामने आई है. Junior engineer (JE) और Assistant Engineer की भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र भी लीक हो चुका है. सेक्रेटेरिएट गार्ड भर्ती, junior assistant (judiciary), फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षाएं के पेपर लीक होने की भी बात सामने आई थी.

हिमाचल प्रदेश भी पेपर लीक की रेस में

जूनियर ऑफिस अस्टिटेंट (जेओए-आईटी) का पेपर लीक

हिमाचल प्रदेश में साल 2022 में हुए कुछ पेपर लीक की कहानी भी जान लीजिए. हिमाचल प्रदेश में पहले पुलिस भर्ती का पेपर लीक चर्चा में था उसके बाद दिसंबर के महीने में जूनियर आफिस एस्टिटेंट (जेओए-आईटी) का पेपर लीक (JOA-IT Paper Leak) हो गया. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर (HPSSC) की ओर से यह पेपर आयोजित करवाया जा रहा था. 25 दिंसबर को परीक्षा थी. लेकिन पेपर लीक की खबर के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया.

पेपर लीक का आरोप चयन आयोग की गोपनीय शाखा में वरिष्ठ सहायक के पद पर लंबे समय से कार्यरत एक कर्मचारी पर लगा. विजिलेंस ने महिला कर्मचारी और उसके बेटे समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. 319 पदों के लिए 476 परीक्षा केंद्रों में 1,03,344 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए 27 मार्च 2022 को परीक्षा हुई थी. लेकिन 6 मई को परीक्षा रद्द करना पड़ा.

इन पेपर लीक और धांधली को देखते हुए कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर को निलंबन के बाद भंग कर दिया है. सरकार ने साल 2019 से ली गई सभी परीक्षाओं को भी जांच के घेरे में रखा है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 से ली गईं 22 परीक्षाओं की भी जांच चल रही है. ऐसे में 2500 से अधिक पदों पर हुई भर्तियों पर तलवार लटकी पड़ी हैं. 

गुजरात जूनियर क्लर्क की परीक्षा पेपर लीक के बाद रद्द

गुजरात में 29 जनवरी 2023 को होने वाली जूनियर क्लर्क की प्रतियोगी परीक्षा पेपर लीक हो जाने की वजह से रद्द कर दी गई थी. 1,150 जूनियर क्लर्क पदों के लिए नौ लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे थे.

राज्य पंचायत परीक्षा बोर्ड ने अपने बयान में बताया था कि पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा और उसके पास से परीक्षा के प्रश्नपत्र की प्रति बरामद की, जिसके बाद गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों के व्यापक हित में परीक्षा ‘स्थगित करने’ का फैसला किया12 नवंब

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Rajasthan में सरकारी नौकरी के एग्जाम में पेपर लीक की लंबी कहानी

जब देश भर में सरकारी नौकरियों के पेपर लीक हो रहे हों तो राजस्थान इस रेस में कैसे पीछे छूट सकता है. आए दिन पेपर लीक की खबरें. ताजा मामला वरिष्ठ शिक्षक भर्ती पेपर लीक का है.

वरिष्ठ शिक्षक भर्ती पेपर लीक

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से करवाई जा रही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र लीक हो गया. ये पेपर 21 दिसंबर को होना था. लेकिन पेपर शुरू होने से पहले ही आयोग के चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय ने प्रश्न पत्र को निरस्त करने की घोषणा भी कर दी है.

Rajasthan वनरक्षक भर्ती का पेपर लीक

नवंबर 2022 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा (Rajasthan forest guard recruitment) की दूसरी पारी का पेपर निरस्त कर दिया था, क्योंकि वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था.

जिस परीक्षा को निरस्त किया गया है उसमें 2 लाख 11 हजार 174 अभ्या​र्थी शामिल हुए थे. 2300 पदों के लिए वनरक्षक भर्ती निकली थी.

REET पेपर लीक

राजस्थान में साल 2021 में हुए अध्यापक पात्रता परीक्षा 'रीट' (REET Exam Leak) को लेकर काफी हंगामा भी हुआ है. 26 सितंबर 2021 को आयोजित राजस्थान पात्रता परीक्षा (आरईईटी) का प्रश्नपत्र परीक्षा से दो दिन पहले लीक हो गया था. पुलिस जांच में पता चला था कि राज्य शिक्षा विभाग के एक कार्यालय से एक प्रश्नपत्र चोरी हो गया था और उसके बाद लीक हो गया, और आरोपियों ने पेपर के बदले 1.22 करोड़ रुपए पाए थे.

बता दें कि शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (रीट) प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल के शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा है. उस दौरान करीब 31 हजार पदों के लिए एग्जाम होने थे, जिसके लिए 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

बिहार और पेपर लीक

बात है साल 2022 के मई महीने की. 8 मई 2022 को BPSC की 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th. Combined Preliminary Examination) का पेपर लीक हो गया था. पेपर के लीक होने के बाद बनी जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द (BPSC Prelims Paper Cancelled) कर दिया. परीक्षा शुरू होने के पहले ही कई टेलीग्राम ग्रुप पर प्री का पेपर वायरल हो चुका था.

आपको बता दें कि लंबे इंतजार के बाद ये एग्जाम हुआ था. BPSC की 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा 2021 में ही आयोजित होनी थी, लेकिन अलग-अलग वजहों से ये टलती रही. पहली संभावित तारीख 12 दिसंबर, 2021 थी, परीक्षा को टाल दिया गया. 30 अप्रैल की अगली तारीख निर्धारित की गई.वो भी टाल दिया गया. परीक्षा की नई तारीख 7 मई तक निर्धारित कर दी गई, लेकिन इसी दिन सीबीएसई के इंटर्नल एग्जाम के चलते अगले दिन पर टाल दिया गया. आखिर में जब परीक्षा हुई तो फिर पेपर लीक हो गया.

Bihar SSC paper leak

23 दिसंबर 2022 को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का एग्जाम का पेपर लीक हो गया था. पेपर लीक होने के बाद पहली शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी गई. बता दें कि 8 साल बाद बीएसएससी में भर्ती निकली थी. कुल 2187 खाली पड़े पदों के लिए भर्ती होनी है. इसमें करीब 9 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में पेपर लीक का इतिहास बहुत पुराना रहा है. शिक्षक भर्ती से लेकर दरोगा बनने तक के एग्जाम का पेपर आउट होता रहा है. नौकरी तो छोड़िए स्कूली एग्जाम का पेपर बाहर आ जाता रहा है. बात है साल 2022 के अप्रैल महीने की. यूपी बोर्ड के 12वीं क्लास के अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया था. 2 बजे से एग्जाम होना था और 1 बजे खबर आई कि पेपर लीक हो चुका था. जिसके बाद बलिया, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, और गोरखपुर जैसे 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गई.

ये तो हुई स्कूल की बात अब नौकरी पर आते हैं.

  • 28 नवंबर 2021- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test यानी UPTET का पेपर लीक. 28 नवंबर 2021 को यूपी टीईटी (UP-TET 2021) का पेपर लीक हुआ था, इसमें कुल मिलाकर 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था.

  • उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी 2021 को Central Teacher Eligibility Test की परीक्षा आयोजित हुई थी. दो फरवरी को पेपर आउट की खबर बाहर आई. यहां सिर्फ पेपर ही लीक नहीं हुआ, यहां 'मुन्नाभाई' वाली कहानी भी सामने आई. 50 हजार रुपए लेकर असली कैंडिडेट की जगह पर कोई और एग्जाम दे रहा था. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया.

  • नवंबर 2020 में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के सेकंड सेमेस्टर के मैथ्स की परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी. वजह थी कि एग्जाम से आधा घंटा पहले प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था. तकरीबन 2.5 लाख लोग इस एग्जाम में शामिल हुए थे.

  • सितंबर 2018, Subordinate Services Selection Commission के तहत ही नलकूप ऑपरेटरों की भर्ती के एग्जाम का पेपर लीक. इस मामले में यूपी एसटीएफ ने मेरठ से 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.

  • जुलाई 2018, UPSSSC Paper Leak. 14 डिपार्टमेंट में लोअर सबऑर्डिनेट के पोस्ट के लिए करीब 67 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था. जब एसटीएफ ने पेपर लीक की पुष्टि की तो इसे भी रद्द कर दिया गया.

  • फरवरी 2018, यूपीपीसीएल पेपर लीक. जूनियर इंजीनियर (जेई) परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था.

तो कुल मिलाकर बात साफ है बेरोजगारी की एक अहम वजह पेपर लीक है. एक तरफ तो सरकार भर्ती निकालने में समय लगाती है, दूसरी ओर परीक्षा होने के बाद की कार्यवाहियों में काफी समय लग जाता है. और अगर एग्जाम हो गया तो पेपर लीक.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT