मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखनऊ में अटल की विरासत बन रही है राजनाथ की ताकत

लखनऊ में अटल की विरासत बन रही है राजनाथ की ताकत

लखनऊ की लोकसभा सीट को अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत कहा जाता है

नवेद शिकोह
My रिपोर्ट
Published:
लखनऊ की लोकसभा सीट को अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत कहा जाता है.
i
लखनऊ की लोकसभा सीट को अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत कहा जाता है.
(फोटो: PTI/ Altered By Quint Hindi)

advertisement

नफरत से नफरत का मुकाबला मानवता का नामोनिशान खत्म कर देता है. इस जंग में इंसानियत घायल होती है और इंसानियत पसंद हर मजहब के मायने बदलकर हर धर्म को बदनाम भी किया जाता है. 'वसुधैव कुटुम्बकम्' का संदेश देने वाले सनातन धर्म की आत्मा के विपरीत इस धर्म को डरावना बनाने की साजिशों को बल मिलता है. इंसानियत का पैगाम देने के लिए अवतरित हुए इस्लाम को भी नफरत की सियासत दहशतगर्दी से जोड़ देती है.

इन सच्चाइयों की हकीकत जानकर नफरत की सियासत को मात देने के लिए पच्चीस बरस पहले कुछ मुस्लिम नौजवान उदारवादी बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी के समर्थन में आगे आये थे. अयोध्या कांड के बाद भड़के नफरत के शोलों को मोहब्बत की शीतलता से शांत करने का सिलसिला शुरू हो गया था. इस सिलसिले को आगे बढ़ाने वाले हुसैनी शिया मुसलमान थे.

वाजपेयी का उदारवादी व्यक्तित्व

स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी बीजेपी के नायाब नेता ही नहीं, दुनिया के उदारवादी नेताओं में उनका नाम शामिल था. उन्हें ये बेशकीमती खूबी लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की तरबियत से हासिल हुई थी. अयोध्या कांड में उपजी नफरतों के बाद हिन्दू-मुस्लिम के बीच दीवार को तोड़कर आपसी भाईचारे की अलख जलाना उस वक्त देश की सबसे अहम जरूरत थी. अटल जी ने अपने उदारवादी व्यक्तित्व की रौशनी से ना सिर्फ बढ़ती फिरकापरस्ती से नफरत के अंधेरों को भेदा, बल्कि उनपर कट्टरवादी छवि का आरोप लगाने वालों का मुंह भी बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें - भारत रत्न अटल बिहारी, जिनके भाषणों का लोहा विरोधी भी मानते थे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लखनऊ में शिया समुदाय के दिलों पर राज करते हैं राजनाथ

लखनऊ की लोकसभा सीट को अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत कहा जाता है. इस विरासत की हिफाजत करने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह हैं. ये बीजेपी में उदारवाद के आखिरी चिराग हैं. हालांकि बीजेपी की कद्दावर राष्ट्रीय नेता सुषमा स्वराज और यूपी के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा में भी उदारवाद की झलक दिखती है. लेकिन राजनाथ सिंह को ही बीजेपी का सबसे बड़ा उदारवादी चेहरा कहा जाता है. यही स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत के वारिस कहे जाते हैं. अटल के संस्कारों पर 'अटल' राजनाथ इसलिए भी शियों के दिलों पर राज करते हैं क्योंकि इन्होंने हमेशा मुस्लिम समाज से दिल से दिल का रिश्ता कायम रखा है.

तत्कालीन लखनऊ सांसद अटल बिहारी वाजपेयी के समर्थक रहे शिया आज राजनाथ सिंह के समर्थन में जी जान लगाये हैं. लखनऊ के भाजपाई शियों का कहना है कि अटल जी की तमाम खूबियों की झलक राजनाथ जी में  नजर आती है.

करीब तीस साल पहले पुराने लखनऊ की शिया आबादी में भी अटल बिहारी वाजपेयी की चाहत के नजारे नजर आने की शुरूआत हुई थी. उनके नाम से ब्लड डोनेशन के कैंप लगते थे. पुराने लखनऊ में खून और फूल से अटल को तोलने के ऐतिहासिक कार्यक्रम चर्चा का विषय बने थे.

ऐसे कार्यक्रमों के आयोजक तूरज जैदी आज भी बतौर बीजेपी कार्यकर्ता सक्रिय हैं. तूरज बताते हैं कि बीजेपी से मुसलमानों को जोड़ने के लिए अटल जी की उदारवादी शख्सियत ने एक सेतु का काम किया था. आज राजनाथ सिंह जी अटल जी की सियासी तरबियत और उनकी विरासत के वारिस के तौर पर बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

खटास के बीच मिठास लाने की कोशिशें

हांलाकि, लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब से महकते बीजेपी और शिया मुसलमानों के रिश्ते में खटास पैदा करने की साजिशें खूब हो रही हैं. ऐन चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभाओं में दो बार हजरत अली को लेकर नकारात्मक बयान देकर शिया समुदाय को ठेस पहुंचा दी. इसके बाद राजनाथ सिंह के समर्थन में लखनऊ के शिया समाज के बीच जाने में शिया भाजपाई हिचकिचा से रहे हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने के बीजेपी नेता भी अब राजनाथ सिंह और शियों के बीच बदमजगी को खत्म करने की कोशिश में लग गये हैं, जिससे कि शिया भाजपाईयों को बल मिल रहा है.

डैमेज कंट्रोल की कवायद

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और 'अटल-राजनाथ' लॉबी के करीबी रहे ह्रदय नारायण दीक्षित ने बात को घुमाकर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है. दीक्षित ने अपने एक ताजा बयान में मुख्यमंत्री योगी के हजरत अली संबंधित नकारात्मक बयान पर सफाई देते हुए ये कहने की कोशिश की है कि मुख्यमंत्री के बयान में शिया मुसलमानों के पहले इमाम और सुन्नी समुदाय के खलीफा हजरत अली का जिक्र नहीं, बल्कि किसी दूसरे अली का जिक्र किया गया था.

अब शायद इस तर्क को लेकर ही शिया भाजपाई अपने समाज में लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के लिए वोट की अपील करने की हिम्मत जुटा सकें, क्योंकि सियासत को एक और एक ग्यारह ही बनाना नहीं आता बल्कि 9 को 6 और 6 को 9 बनाने का भी हुनर आता है.

देखें वीडियो - शाह जैसे नेताओं के कट्टर बयान को आम बना रही मीडिया की लीपापोती

(सभी MY रिपोर्ट सिटिजन जर्नलिस्टों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट है. क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है, लेकिन रिपोर्ट और इस लेख में व्यक्त किए गए विचार संबंधित सिटिजन जर्नलिस्ट के हैं, क्विंट न तो इसका समर्थन करता है, न ही इसके लिए जिम्मेदार है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT