ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम देंगी राजनाथ सिंह को चुनौती

कांग्रेस ने लखनऊ से किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतारने और पूनम सिन्हा को समर्थन देने का निर्णय लिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में गए अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से चुनाव लड़ने जा रही हैं. पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी की टिकट पर बीएसपी के समर्थन से इस सीट से चुनाव लड़ेंगी.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी ने लखनऊ से किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतारने और पूनम सिन्हा को समर्थन देने का निर्णय लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लखनऊ सीट से अब राजनाथ सिंह और पूनम सिन्हा के बीच सीधी टक्कर होना तय है. सूत्रों के मुताबिक, पूनम सिन्हा के चुनाव लड़ने की बात काफी दिनों से चल रही थी. इसी वजह से दिल्ली में शत्रुघ्न सिन्हा के 28 मार्च को कांग्रेस में शामिल होने का कार्यक्रम टाला गया था. 

जितिन प्रसाद को छोड़नी पड़ी सीट

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता जितिन प्रसाद लखनऊ से चुनाव लड़ना चाहते थे. इसी वजह से इस सीट पर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा था. कांग्रेस के एक नेता ने कहा, "जितिन प्रसाद लखनऊ से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र धौरहरा के लिए राजी होना पड़ा. जिसके बाद सबकुछ साफ हो गया है और लखनऊ उन सात सीटों में शामिल हो गई, जिनके बारे में कांग्रेस ने कहा था कि वह इन सीटों को एसपी-बीएसपी गठबंधन के लिए छोड़ देगी."

बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होंगे और लेकिन उनकी सीट तय है. सिन्हा बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.

एसपी पूरी तरह से कॉन्फिडेंट

भारतीय राजनीति में जाति का विशेष महत्व है, खासकर यूपी-बिहार में. समाजवादी पार्टी के मुताबिक, पार्टी ने पहले ही अपना होमवर्क पूरा कर लिया है. एसपी के एक नेता ने कहा, "लखनऊ में 3.5 लाख मुस्लिम वोटरों के अलावा, चार लाख कायस्थ मतदाता हैं और 1.3 लाख सिंधी मतदाता हैं. यह उनकी उम्मीदवारी को बड़ी ताकत देगा." आपको बता दें कि पूनम सिन्हा सिंधी हैं और उनके पति शत्रुघ्न सिन्हा कायस्थ हैं.

0

बीजेपी भी कर रही है इस सीट पर अपना दावा मजबूत

बीजेपी के महासचिव विजय पाठक ने मामले को ज्यादा महत्व नहीं देते हुए कहा, "लखनऊ हमेशा से बीजेपी का गढ़ रहा है और हमेशा बना रहेगा. राजनाथ सिंह ने यहां कई विकास कार्य किए हैं और उनका लोगों के साथ अच्छा तालमेल है. बाहर से आई उम्मीदवार ज्यादा मतदाताओं को लुभा नहीं पाएंगी." राजनाथ सिंह ने साल 2014 में लखनऊ सीट से कुल 55.7 फीसदी वोट हासिल किए थे.

हैदराबाद में एक सिंधी परिवार में पैदा हुई पूनम सिन्हा हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बता दें कि पूनम सिन्हा ने 60 और 70 के दशक में हिंदी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस 9 फिल्मों में काम किया था. पूनम सिन्हा को साल 1968 में मिस यंग इंडिया के खिताब से भी नवाजा गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×