advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के आखिरी दिन यानी 11 अगस्त को सरकार ने न्याय व्यवस्था में आमूल-चूल बदलाव वाले विधेयक पेश किए. ये इंडियन पीनल कोड (IPC), क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CrPC) और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किए तीन विधेयक: भारतीय न्याय संहिता विधेयक (The Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक (The Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita 2023) और भारतीय साक्ष्य विधेयक (The Bharatiya Sakshya Bill, 2023) पेश किए.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी मॉनसूत्र सत्र के लिए निलंबित
संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
राजद्रोह कानून को किया जाएगा खत्म, गृहमंत्री अमित शाह का लोकसभा में ऐलान
हॉकी के एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और जापान के बीच होगा. दोनों टीमें हॉकी के इतिहास में 35वीं बार आमने-सामने होंगी.
नूंह हिंसा के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, बीजेपी और AAP नेताओं को हिंसा प्रभावित इलाकों में जाने से रोका गया
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास 2 कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों चालक नशे में लग रहे हैं और इनको कोई गंभीर चोट नहीं आई है. आगे की जांच जारी है.
पंजाब के अमृतसर में एक लड़की का शव मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक गुस्से में आकर एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को अपनी मोटरसाइकिल से बांधकर रेलवे लाइनों की ओर खींचकर मार डाला. लड़की उसका शव अमृतसर के मुच्छल गांव में मिला.
पुलिस के मुताबिक लड़की अपने कथित प्रेमी के साथ भागने के एक दिन बाद घर लौट आई. गुस्से में आकर पिता ने कथित तौर पर इस अपराध को अंजाम दिया.
एक कथित सीसीटीवी फुटेज, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, उसमें यह घटना कैद है, जिसमें आदमी अपनी बेटी को अपनी बाइक से बांधकर घसीटता हुआ दिख रहा है.
पुलिस ने इस मामला दर्ज कर लिया है.
बिहार के भागलपुर में 2017 में करीब दो हजार करोड़ के सृजन घोटाला मामले में सृजन की किंगपिंग मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया को गाजियाबाद के साहिबाबाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि मामले का मुख्य आरोपी रजनी प्रिया के पति अमित कुमार की मौत हो चुकी है. सीबीआई ने करोड़ों की मालकिन रजनी प्रिया के मकान पर कई बार इश्तेहार चश्पा किया है, वहीं उनके कई जमीनों को भी जब्त किया है. ईडी ने भी कई सम्पत्तियों को अटैच किया था. वहीं सीबीआई ने अमित और रजनिप्रिया को भगौड़ा घोषित कर दिया था. उसका पता बताने वालों के लिए इनाम की भी घोषणा की गयी थी क्योंकि रजनी प्रिया और अमित वह मुख्य आरोपी है, जिसके पास मामले से जुड़े कई अहम सबूत भी मिल सकते हैं और कई सफेदपोशों का भी पर्दाफाश हो सकता है.
गौरतलब है कि अमित कुमार और रजनी प्रिया दोनों को कोर्ट में पेश होना था लेकिन कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर सीबीआई ने उनके पुराने आवास तिलकामांझी स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में उनके तीन मकानों पर नोटिस चिपकाया था. सीबीआई ने 25 अगस्त 2017 को सृजन घोटाले की जांच शुरू की थी, जिसमें अभी तक कई बैंक के अधिकारियों से लेकर कलर्क व क्लर्क सलाखों के पीछे हैं. बता दें कि सृजन एनजीओ के खाते में ट्रांसफर की गई सरकारी राशि का बंदरबांट हुआ था. इस घोटाले में तकरीबन दो हजार करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को मामूली आधार पर निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने सिर्फ 'नीरव मोदी' कहा था. नीरव का मतलब शांत, मौन है. आपने उन्हें इस बात पर निलंबित कर दिया?
दिल्ली हाईकोर्ट ने पीपीके न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड और कंपनी के निदेशक प्रबीर पुरकायस्थ को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर नोटिस जारी किया है, जिसमें ईडी को उनके खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई न करने के लिए अपने अंतरिम आदेश को हटाने का निर्देश देने की मांग की गई है.
नितिन देसाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में एडलवाइस के पदाधिकारियों रशेश शाह और अन्य के खिलाफ खालापुर पुलिस द्वारा दर्ज FIR को रद्द करने की मांग पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस और अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया और एक सप्ताह के भीतर याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने को कहा. मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी. कोर्ट ने कहा कि सुनवाई में याचिकाकर्ताओं को अंतरिम राहत देने पर विचार किया जाएगा.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर CPI सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा कि संसद में किसी को भी किसी भी वक्त निलंबित किया जा सकता है, वही आज की संसद है। यह संसद में सत्तारूढ़ पीठों की इच्छाओं को एकतरफा थोपने का स्थान बन गया है.
हिमाचल प्रदेश के चंबा में तीसा बेरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास एक एक गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी में 7 से 8 लोग सवार थे. इनमें एक आम आदमी जबकी बाकी सभी 1RBN जवान थे. अभी तक तीन की मौत हो चुकी है और बाकी लापता बताए जा रहे हैं. यह बेलेरो गाड़ी दुर्घटना के बाद कई सौ फीट गहरे नाले से होते हुए नदी में जा गिरी है. दुर्घटना का पता चलते ही चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक हंस राज और पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. नदी का बहाव इतना तेज है कि गाड़ी में बैठे हुए लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है.
लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए आप अपशब्द कहेंगे, गलत बातें कहेंगे. ऐसे व्यक्ति से तुलना करेंगे जो आपकी देन है... इसके लिए विपक्ष ही जिम्मेदार है, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद किरण रिजिजू ने कहा कि विपक्षी दलों ने पिछले कई दिनों से मणिपुर का बहाना करके संसद को चलने नहीं दिया. कल जब प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर और पूरे पूर्वोत्तर पर बहुत अच्छी तरह से अपनी बात रखी तब विपक्ष वॉकआउट किया. पूर्वोत्तर के सभी एनडीए सांसद प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखने जा रहे हैं कि उन्होंने कल मणिपुर और पूर्वोत्तर पर विस्तार से अपनी बात रखी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता विधेयक, 2023, भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 पेश किया. इन तीनों विधेयकों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, "1860 से 2023 तक देश की आपराधिक न्याय प्रणाली अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानूनों के अनुसार कार्य करती रही. तीन कानून बदल जाएंगे और देश में आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव होगा."
बता दें कि लोकसभा में पेश तीनों बिल भारतीय दंड संहिता, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे.
हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बोलेरो खाई में गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में एक सिविलियन सहित 1RBN बटालियन के जवान सवार थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता विधेयक, 2023, भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 पर बोलते हुए कहा कि राजद्रोह कानून को खत्म किया जाएगा इसे लेकर सरकार की तरफ से एक प्रस्ताव पेश किया गया.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने AAP सांसद संजय सिंह को निलंबित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, "...मुझे इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजना फायदेमंद लगता है... 24 जुलाई 2023 का निलंबन आदेश वर्तमान सत्र से आगे भी जारी रह सकता है जब तक कि परिषद को विशेषाधिकार समिति की सिफारिश का लाभ नहीं मिल जाता."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कल PM मोदी ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बोला. अंत में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की. मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री हंस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे. यह उन्हें शोभा नहीं देता.
प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता... सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
19 साल के अनुभव में मैंने मणिपुर में जो देखा-सुना, वैसा पहले कभी नहीं देखा. संसद में मैंने कहा था. पीएम और गृह मंत्री ने भारत माता की हत्या की है, मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया है. ये खोखले शब्द नहीं हैं...मणिपुर में, जब हमने मैतेई क्षेत्र का दौरा किया, तो हमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि यदि हमारे सुरक्षा दस्ते में कोई कुकी है, तो उन्हें यहां नहीं लाया जाना चाहिए क्योंकि वे उसे व्यक्ति को मार देंगे. जब हम कुकी क्षेत्र में गए, तो हमें बताया गया कि हम अगर किसी भी मैतेई व्यक्ति लाएंगे, वे उसे गोली मार देंगे...तो, यह एक राज्य नहीं है, दो राज्य हैं. राज्य की हत्या हो गई है और उसका हौसला बढ़ा दिया गया है- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
मैं जानता हूं कि मीडिया नियंत्रण में है, राज्यसभा, लोकसभा टीवी नियंत्रण में है लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं और करता रहूंगा. जहां भी भारत माता पर आक्रमण होगा, आप मुझे वहां उपस्थित और भारत माता की रक्षा करते हुए पाएंगे- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
14 सितंबर 2022 को निघासन कांड हुआ, जिसमें 2 सगी बहनों की रेप के बाद हत्या कर दी गई. इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायालय पॉक्सो लखीमपुर में हुई. इस मामले पर आज फैसला सुनाया गया है और 4 आरोपियों को दोषी ठहराया गया है...एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ जुवेनाइल कोर्ट में और दूसरे नाबालिग के खिलाफ विशेष POCSO कोर्ट में सुनवाई चल रही है और उस पर फैसला लंबित है- 2 बहनों से रेप और हत्या मामले में विशेष लोक अभियोजक ब्रजेश कुमार पांडे, लखीमपुर खीरी
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का कहना है, "मुख्यमंत्री और BJP लगातार समाज और लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं... ये लोग फूट डालो और राज करो की नीति अपनाते हैं. कोई भी उनके जाल में नहीं फंस रहा है... आप किसानों और कृषि को सहायता प्रदान किए बिना एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था तक कैसे पहुंचेंगे क्षेत्र?"
हमने भारत की मेजबानी में होने वाले आगामी ICC विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी के संबंध में ये रिपोर्ट देखी हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ ICC विश्व कप में भाग लेने वाले किसी भी अन्य देश की क्रिकेट टीम की तरह ही व्यवहार किया जाएगा- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 अगस्त तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह रु. 6.53 लाख करोड़, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के सकल संग्रह से 15.73% अधिक है. नेट क्लेक्शन रु. 5.84 लाख करोड़ है जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के नेट क्लेक्शन से 17.33% अधिक है- आयकर विभाग
देश के प्रधानमंत्री का मकसद मणिपुर में हिंसा रोकने का नहीं बल्कि संजय सिंह को रोकने का है... मैं ही नहीं, अगर राहुल गांधी बोलें उनकी सदस्यता खत्म करो, राखव चड्डा, डेरेक ओ ब्रायन, अधीर रंजन बोलें उनको निलंबित करो... हम इससे डरने, रुकने वाले नहीं है, हम इस लड़ाई को आगे लेकर जाएंगे- राज्यसभा से निलंबित होने के बाद AAP सांसद संजय सिंह
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 26 विपक्षी राजनीतिक दलों को अपने गठबंधन के लिए संक्षिप्त नाम I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) का उपयोग करने से रोकने की जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया.
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने कहा कि याचिका 'प्रचार' के लिए दायर की गई थी, जिसके बाद याचिकाकर्ता रोहित खीरीवाल ने इसे वापस लेने का फैसला किया.
हरियाणा के 2 निकायों ने दावा किया कि वे कल होने वाले WFI चुनावों में अपना वोट डालने के हकदार हैं। एक है हरियाणा कुश्ती संघ और दूसरा है हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ। चुनाव में वोट डालने के योग्य होने के लिए 2 शर्तों को पूरा करना होता है- WFI और राज्य ओलंपिक संघ से संबद्ध होना। हाईकोर्ट में हरियाणा कुश्ती संघ ने कहा कि हम मान्यता प्राप्त हैं और इसलिए वोट देने के पात्र हैं। लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि हरियाणा एमेच्योर रेसलिंग एसोसिएशन को वोट देने का अधिकार है...हमने रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी...दोनों पक्षों को सुनने के बाद HC ने WFI के चुनावों पर अगली तारीख (18 अगस्त) तक रोक लगा दी है- पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा WFI चुनावों पर रोक लगाए जाने पर, वकील रविंदर मलिक
(इनपुट्स - एएनआई)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)