Asian Championship Trophy|सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 5-0 से हराया

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Asian Championship Trophy|सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 5-0 से हराया </p></div>
i

Asian Championship Trophy|सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 5-0 से हराया

(फोटो-PTI) 

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के आखिरी दिन यानी 11 अगस्त को सरकार ने न्‍याय व्‍यवस्‍था में आमूल-चूल बदलाव वाले विधेयक पेश किए. ये इंडियन पीनल कोड (IPC), क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CrPC) और इंडियन एविडेंस एक्‍ट की जगह लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किए तीन विधेयक: भारतीय न्याय संहिता विधेयक (The Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक (The Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita 2023) और भारतीय साक्ष्य विधेयक (The Bharatiya Sakshya Bill, 2023) पेश किए.

  • कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी मॉनसूत्र सत्र के लिए निलंबित

  • संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

  • राजद्रोह कानून को किया जाएगा खत्म, गृहमंत्री अमित शाह का लोकसभा में ऐलान

  • हॉकी के एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और जापान के बीच होगा. दोनों टीमें हॉकी के इतिहास में 35वीं बार आमने-सामने होंगी.

  • नूंह हिंसा के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, बीजेपी और AAP नेताओं को हिंसा प्रभावित इलाकों में जाने से रोका गया

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर चर्चा के लिए CPP अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सुबह 10.30 बजे कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है. बैठक संसद स्थित CPP कार्यालय में बुलाई गई है.

Uttarakhand: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में 11 से 14 अगस्त 2023 तक 'रेड' अलर्ट और 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है-उत्तराखंड पुलिस

Earthquake: अंडमान और निकोबार द्वीप में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया- राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

Delhi: JLN स्टेडियम के पास 2 कारों का एक्सीडेंट, नशे में थे चालक

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास 2 कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों चालक नशे में लग रहे हैं और इनको कोई गंभीर चोट नहीं आई है. आगे की जांच जारी है.

Earthquake: जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने कहा कि जापान के होक्काइडो में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया- रॉयटर्स

Punjab: गुस्से में आकर बेटी को बाइक में बांधकर घसीटा, मौत

पंजाब के अमृतसर में एक लड़की का शव मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक गुस्से में आकर एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को अपनी मोटरसाइकिल से बांधकर रेलवे लाइनों की ओर खींचकर मार डाला. लड़की उसका शव अमृतसर के मुच्छल गांव में मिला.

पुलिस के मुताबिक लड़की अपने कथित प्रेमी के साथ भागने के एक दिन बाद घर लौट आई. गुस्से में आकर पिता ने कथित तौर पर इस अपराध को अंजाम दिया.

एक कथित सीसीटीवी फुटेज, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, उसमें यह घटना कैद है, जिसमें आदमी अपनी बेटी को अपनी बाइक से बांधकर घसीटता हुआ दिख रहा है.

पुलिस ने इस मामला दर्ज कर लिया है.

Himachal Pradesh: सोलन जिले में कल देर रात भूस्खलन के कारण NH5 शिमा-कालका मार्ग फिर से बंद हो गया.

Parliament Monsoon Session: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय वस्तु और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगी.

Himachal Pradesh: सोलन जिले में कल देर रात भूस्खलन के कारण NH5 शिमा-कालका मार्ग फिर से बंद हो गया.

Parliament Monsoon Session: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के सदन से निलंबन पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सदन के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाती है. इस बारे में टिप्पणी करना ठीक नहीं है.

Delhi: दिल्ली के प्रगति मैदान से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Haryana Violence: हिंसा के कारण नूंह जिले में 31 जुलाई से बंद हुए स्कूल आज फिर से खुल गए.

Bihar: 'सृजन घोटाले' की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को CBI ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया

बिहार के भागलपुर में 2017 में करीब दो हजार करोड़ के सृजन घोटाला मामले में सृजन की किंगपिंग मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया को गाजियाबाद के साहिबाबाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि मामले का मुख्य आरोपी रजनी प्रिया के पति अमित कुमार की मौत हो चुकी है. सीबीआई ने करोड़ों की मालकिन रजनी प्रिया के मकान पर कई बार इश्तेहार चश्पा किया है, वहीं उनके कई जमीनों को भी जब्त किया है. ईडी ने भी कई सम्पत्तियों को अटैच किया था. वहीं सीबीआई ने अमित और रजनिप्रिया को भगौड़ा घोषित कर दिया था. उसका पता बताने वालों के लिए इनाम की भी घोषणा की गयी थी क्योंकि रजनी प्रिया और अमित वह मुख्य आरोपी है, जिसके पास मामले से जुड़े कई अहम सबूत भी मिल सकते हैं और कई सफेदपोशों का भी पर्दाफाश हो सकता है.

रजनी प्रिया सृजन घोटाला की मुख्य आरोपी है जिसे ढूंढने के लिए सीबीआई ने ऐड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया था वर्षों बाद सीबीआई को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सृजन घोटाले की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी के निधन के बाद उनके आरोपी बेटे अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया की संपत्ति पर 10 जनवरी 2023 को भी और जून 2023 में भी कोर्ट ने नोटिस दिया था.

गौरतलब है कि अमित कुमार और रजनी प्रिया दोनों को कोर्ट में पेश होना था लेकिन कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर सीबीआई ने उनके पुराने आवास तिलकामांझी स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में उनके तीन मकानों पर नोटिस चिपकाया था. सीबीआई ने 25 अगस्त 2017 को सृजन घोटाले की जांच शुरू की थी, जिसमें अभी तक कई बैंक के अधिकारियों से लेकर कलर्क व क्लर्क सलाखों के पीछे हैं. बता दें कि सृजन एनजीओ के खाते में ट्रांसफर की गई सरकारी राशि का बंदरबांट हुआ था. इस घोटाले में तकरीबन दो हजार करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी.

 Sarvesh Singh Sipu Murde Case: आजमगढ़ के विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या मामले का आरोपी अरविंद कश्यप पंजाब से गिरफ्तार

Parliament Monsoon Session: RS में विपक्ष के नेता खड़गे ने अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मुद्दा उठाया

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को मामूली आधार पर निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने सिर्फ 'नीरव मोदी' कहा था. नीरव का मतलब शांत, मौन है. आपने उन्हें इस बात पर निलंबित कर दिया?

Parliament Monsoon Session: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई

Delhi High Court ने PPK न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड और डायरेक्टर प्रबीर पुरकायस्थ को ED की याचिका पर नोटिस जारी किया

दिल्ली हाईकोर्ट ने पीपीके न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड और कंपनी के निदेशक प्रबीर पुरकायस्थ को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर नोटिस जारी किया है, जिसमें ईडी को उनके खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई न करने के लिए अपने अंतरिम आदेश को हटाने का निर्देश देने की मांग की गई है.

Nitin Desai Suicide Case: बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस और अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया

नितिन देसाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में एडलवाइस के पदाधिकारियों रशेश शाह और अन्य के खिलाफ खालापुर पुलिस द्वारा दर्ज FIR को रद्द करने की मांग पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस और अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया और एक सप्ताह के भीतर याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने को कहा. मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी. कोर्ट ने कहा कि सुनवाई में याचिकाकर्ताओं को अंतरिम राहत देने पर विचार किया जाएगा.

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर NC सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे अफसोस है कि उन्होंने आखिरी दिन (संसद सत्र के) एक अच्छे सदस्य को निलंबित किया.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर CPI सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा कि संसद में किसी को भी किसी भी वक्त निलंबित किया जा सकता है, वही आज की संसद है। यह संसद में सत्तारूढ़ पीठों की इच्छाओं को एकतरफा थोपने का स्थान बन गया है.

Rajyasabha की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई

Parliament Monsoon Session: लोकसभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित की गई

विपक्ष की I.N.D.I.A. संसद में राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में ब्लॉक बैठक आयोजित की गई.

Himachal Accident: हिमाचल के चंबा में खाई में गिरी बोलेरो, 3 लोगों की मौत- कई लापता

हिमाचल प्रदेश के चंबा में तीसा बेरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास एक एक गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी में 7 से 8 लोग सवार थे. इनमें एक आम आदमी जबकी बाकी सभी 1RBN जवान थे. अभी तक तीन की मौत हो चुकी है और बाकी लापता बताए जा रहे हैं. यह बेलेरो गाड़ी दुर्घटना के बाद कई सौ फीट गहरे नाले से होते हुए नदी में जा गिरी है. दुर्घटना का पता चलते ही चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक हंस राज और पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. नदी का बहाव इतना तेज है कि गाड़ी में बैठे हुए लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है.

Parliament Monsoon Session: उल्टा चोर कोतवाल को डांटे- अजय भट्ट

लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए आप अपशब्द कहेंगे, गलत बातें कहेंगे. ऐसे व्यक्ति से तुलना करेंगे जो आपकी देन है... इसके लिए विपक्ष ही जिम्मेदार है, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.

Parliament Monsoon Session: राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

Parliament Monsoon Session: विपक्ष ने मणिपुर के बहाने संसद को चलने नहीं दिया- किरण रिजिजू

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद किरण रिजिजू ने कहा कि विपक्षी दलों ने पिछले कई दिनों से मणिपुर का बहाना करके संसद को चलने नहीं दिया. कल जब प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर और पूरे पूर्वोत्तर पर बहुत अच्छी तरह से अपनी बात रखी तब विपक्ष वॉकआउट किया. पूर्वोत्तर के सभी एनडीए सांसद प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखने जा रहे हैं कि उन्होंने कल मणिपुर और पूर्वोत्तर पर विस्तार से अपनी बात रखी.

Parliament Monsoon Session: देश में आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव होगा- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता विधेयक, 2023, भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 पेश किया. इन तीनों विधेयकों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, "1860 से 2023 तक देश की आपराधिक न्याय प्रणाली अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानूनों के अनुसार कार्य करती रही. तीन कानून बदल जाएंगे और देश में आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव होगा."

"इस विधेयक के तहत हमने लक्ष्य रखा है कि सजा का अनुपात 90% से ऊपर ले जाना है. इसीलिए, हम एक महत्वपूर्ण प्रावधान लाए हैं कि जिन धाराओं में 7 साल या उससे अधिक जेल की सजा का प्रावधान है, उन सभी मामलों में फॉरेंसिक टीम का अपराध स्थल पर जाना अनिवार्य कर दिया जाएगा."

बता दें कि लोकसभा में पेश तीनों बिल भारतीय दंड संहिता, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे.

Himachal Accident: हिमाचल के चंबा में खाई में गिरी बोलेरो, 7 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बोलेरो खाई में गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में एक सिविलियन सहित 1RBN बटालियन के जवान सवार थे.

Parliament Monsoon Session: लोकसभा से जीएसटी संशोधन विधेयक 2023 पारित

Parliament Monsoon Session: राजद्रोह कानून को किया जाएगा खत्म, गृहमंत्री अमित शाह का लोकसभा में ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता विधेयक, 2023, भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 पर बोलते हुए कहा कि राजद्रोह कानून को खत्म किया जाएगा इसे लेकर सरकार की तरफ से एक प्रस्ताव पेश किया गया.

Parliament Monsoon Session: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

Ministry of Consumer Affairs के विभाग ने इस वर्ष के 3 लाख मीट्रिक टन के प्याज बफर से स्टॉक जारी करने का फैसला लिया है- भारत सरकार

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Maharashtra: मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गोलीबारी की घटना में आरोपी चेतन सिंह को बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा.

Gujarat: बावला-बगोदरा हाईवे पर एक मिनी ट्रक के दूसरे ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई- अहमदाबाद ग्रामीण एसपी

Jharkhand: ED ने जमीन घोटाला मामले में एक आरोपी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है. अवैध खनन मामले में उन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. ED ने उनके आवास पर तलाशी के दौरान 2 AK-47 राइफलें बरामद की थीं.

Parliament Live Updates: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने AAP सांसद संजय सिंह को निलंबित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, "...मुझे इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजना फायदेमंद लगता है... 24 जुलाई 2023 का निलंबन आदेश वर्तमान सत्र से आगे भी जारी रह सकता है जब तक कि परिषद को विशेषाधिकार समिति की सिफारिश का लाभ नहीं मिल जाता."

Parliament Live Updates: राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Delhi: "मणिपुर जल रहा है, रेप हो रहे हैं लेकिन PM संसद में हंस रहे थे"-राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कल PM मोदी ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बोला. अंत में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की. मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री हंस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे. यह उन्हें शोभा नहीं देता.

भारतीय सेना इस नाटक को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

'सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है' - राहुल गांधी 

प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता... सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

'पीएम और गृह मंत्री ने भारत माता की हत्या की है, मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया है- राहुल गांधी 

19 साल के अनुभव में मैंने मणिपुर में जो देखा-सुना, वैसा पहले कभी नहीं देखा. संसद में मैंने कहा था. पीएम और गृह मंत्री ने भारत माता की हत्या की है, मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया है. ये खोखले शब्द नहीं हैं...मणिपुर में, जब हमने मैतेई क्षेत्र का दौरा किया, तो हमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि यदि हमारे सुरक्षा दस्ते में कोई कुकी है, तो उन्हें यहां नहीं लाया जाना चाहिए क्योंकि वे उसे व्यक्ति को मार देंगे. जब हम कुकी क्षेत्र में गए, तो हमें बताया गया कि हम अगर किसी भी मैतेई व्यक्ति लाएंगे, वे उसे गोली मार देंगे...तो, यह एक राज्य नहीं है, दो राज्य हैं. राज्य की हत्या हो गई है और उसका हौसला बढ़ा दिया गया है- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

Money Laundering Case: SC ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को चिकित्सा आधार पर दो महीने की अंतरिम जमानत दी

मैं जानता हूं कि मीडिया नियंत्रण में है, राज्यसभा, लोकसभा टीवी नियंत्रण में है- राहुल गांधी

मैं जानता हूं कि मीडिया नियंत्रण में है, राज्यसभा, लोकसभा टीवी नियंत्रण में है लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं और करता रहूंगा. जहां भी भारत माता पर आक्रमण होगा, आप मुझे वहां उपस्थित और भारत माता की रक्षा करते हुए पाएंगे- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

SENSEX News | सेंसेक्स 365.53 अंक गिरकर 65,322.65 अंक पर बंद हुआ; निफ्टी 114.80 अंक गिरकर 19,428.30 अंक पर आ गया

Uttar Pradesh | निघासन रेप कांड में 4 आरोपियों को दोषी ठहराया गया 

14 सितंबर 2022 को निघासन कांड हुआ, जिसमें 2 सगी बहनों की रेप के बाद हत्या कर दी गई. इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायालय पॉक्सो लखीमपुर में हुई. इस मामले पर आज फैसला सुनाया गया है और 4 आरोपियों को दोषी ठहराया गया है...एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ जुवेनाइल कोर्ट में और दूसरे नाबालिग के खिलाफ विशेष POCSO कोर्ट में सुनवाई चल रही है और उस पर फैसला लंबित है- 2 बहनों से रेप और हत्या मामले में विशेष लोक अभियोजक ब्रजेश कुमार पांडे, लखीमपुर खीरी

आरबीआई गवर्नर ने आईएमएफ में कोटा की सामान्य समीक्षा को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया

जिन भारतीय नागरिकों को हिंसा प्रभावित नाइजर में रहना आवश्यक नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द वह देश छोड़ देना चाहिए- विदेश मंत्रालय ने सलाह दी

'मुख्यमंत्री और BJP लगातार समाज और लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं' - अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का कहना है, "मुख्यमंत्री और BJP लगातार समाज और लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं... ये लोग फूट डालो और राज करो की नीति अपनाते हैं. कोई भी उनके जाल में नहीं फंस रहा है... आप किसानों और कृषि को सहायता प्रदान किए बिना एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था तक कैसे पहुंचेंगे क्षेत्र?"

1 अप्रैल से 10 अगस्त के बीच सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 16 प्रतिशत बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपये हो गया:CBDT

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ किसी भी अन्य देश की क्रिकेट टीम की तरह ही व्यवहार किया जाएगा- विदेश मंत्रालय

हमने भारत की मेजबानी में होने वाले आगामी ICC विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी के संबंध में ये रिपोर्ट देखी हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ ICC विश्व कप में भाग लेने वाले किसी भी अन्य देश की क्रिकेट टीम की तरह ही व्यवहार किया जाएगा- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

जून 2023 में औद्योगिक उत्पादन एक साल पहले के 12.6 प्रतिशत के मुकाबले 3.7 प्रतिशत बढ़ा: सरकारी डेटा

Gross Direct Tax | 2023-24 के लिए 10 अगस्त तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह रु. 6.53 लाख करोड़ है 

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 अगस्त तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह रु. 6.53 लाख करोड़, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के सकल संग्रह से 15.73% अधिक है. नेट क्लेक्शन रु. 5.84 लाख करोड़ है जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के नेट क्लेक्शन से 17.33% अधिक है- आयकर विभाग

'हम इससे डरने, रुकने वाले नहीं है, हम इस लड़ाई को आगे लेकर जाएंगे'- AAP सांसद संजय सिंह

देश के प्रधानमंत्री का मकसद मणिपुर में हिंसा रोकने का नहीं बल्कि संजय सिंह को रोकने का है... मैं ही नहीं, अगर राहुल गांधी बोलें उनकी सदस्यता खत्म करो, राखव चड्डा, डेरेक ओ ब्रायन, अधीर रंजन बोलें उनको निलंबित करो... हम इससे डरने, रुकने वाले नहीं है, हम इस लड़ाई को आगे लेकर जाएंगे- राज्यसभा से निलंबित होने के बाद AAP सांसद संजय सिंह

NCCF सप्ताहांत के दौरान नेपाल से 10 टन आयातित टमाटर उत्तर प्रदेश में रियायती दर पर बेचेगा

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि, "पिछले दो महीनों से वे (बीजेपी) I.N.D.I.A गठबंधन की आलोचना करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि लोगों को यह न लगे कि यह एक अखिल भारतीय स्तर का गठबंधन है..."

I.N.D.I.A का इस्तेमाल करने से रोकने की जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 26 विपक्षी राजनीतिक दलों को अपने गठबंधन के लिए संक्षिप्त नाम I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) का उपयोग करने से रोकने की जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया.

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने कहा कि याचिका 'प्रचार' के लिए दायर की गई थी, जिसके बाद याचिकाकर्ता रोहित खीरीवाल ने इसे वापस लेने का फैसला किया.

HC ने WFI के चुनावों पर 18 अगस्त तक रोक लगा दी

हरियाणा के 2 निकायों ने दावा किया कि वे कल होने वाले WFI चुनावों में अपना वोट डालने के हकदार हैं। एक है हरियाणा कुश्ती संघ और दूसरा है हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ। चुनाव में वोट डालने के योग्य होने के लिए 2 शर्तों को पूरा करना होता है- WFI और राज्य ओलंपिक संघ से संबद्ध होना। हाईकोर्ट में हरियाणा कुश्ती संघ ने कहा कि हम मान्यता प्राप्त हैं और इसलिए वोट देने के पात्र हैं। लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि हरियाणा एमेच्योर रेसलिंग एसोसिएशन को वोट देने का अधिकार है...हमने रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी...दोनों पक्षों को सुनने के बाद HC ने WFI के चुनावों पर अगली तारीख (18 अगस्त) तक रोक लगा दी है- पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा WFI चुनावों पर रोक लगाए जाने पर, वकील रविंदर मलिक

(इनपुट्स - एएनआई)

सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी राजनीतिक दलों को अपने गठबंधन के नाम के रूप में 'इंडिया' का इस्तेमाल करने से रोकने की मांग वाली जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. कोर्ट का मानना है कि याचिका "प्रचार" के लिए दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने याचिका वापस ले ली.

'नफरत फैलाने वाले भाषण की समस्या खत्म होनी चाहिए' - सुप्रीम कोर्ट

नूह जिले में 13 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित हैं: हरियाणा सरकार

AsianChampionshipTrophy | भारत के आकाशदीप सिंह ने पहला गोल किया। जापान के खिलाफ भारत 1-0 से आगे

AsianChampionshipTrophy | सेमीफाइनल में मनप्रीत सिंह ने भारत के लिए तीसरा गोल किया

AsianChampionshipTrophy | सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 5-0 से हराया। फाइनल में अब भारत का मुकाबला मलेशिया से होगा

Asian Championship Trophy | सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 5-0 से हराया। फाइनल में अब भारत का मुकाबला मलेशिया से होगा

पीएम मोदी ने लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Aug 2023,07:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT