Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में बुधवार, 9 अगस्त को विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी बात रखी. आज यानी 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में जवाब दे सकते हैं.
पीएम शहबाज शरीफ 9 अगस्त को नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश करते हुए राष्ट्रपति आरिफ अलवी को पत्र लिखा. उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही स्तीफा दे सकते हैं.
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के खिलाफ फिर याचिका, कोर्ट ने कहा- मीडिया कवरेज करने से बाज आए
राजस्थान में होगी जातिगत जनगणना, OBC आरक्षण बढ़ाकर 27% किया जाएगा
एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया; PAK टूर्नामेंट से बाहर
Asian Hockey Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया, PAK टूर्नामेंट से बाहर
पाकिस्तान के PM की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने की नेशनल असेंबली भंग, 3 महीने में देश में होंगे चुनाव
PM नरेंद्र मोदी मणिपुर मुद्दे पर वह 'नीरव' बैठे हैं: अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मैंने पीएम मोदी का अपमान नहीं किया है. मोदी जी हर बात पर बोलते हैं लेकिन मणिपुर मुद्दे पर वह 'नीरव' बैठे हैं, जिसका मतलब 'चुप बैठना' है. मेरा इरादा पीएम मोदी का अपमान करने का नहीं था. पीएम मोदी को ऐसा नहीं लगा कि उनका अपमान किया गया है, उनके दरबारियों (दरबारी) को ऐसा लगा और उन्होंने मेरे खिलाफ यह प्रस्ताव लाया. मुझे पता चला कि (मामला) विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है और मुझे निलंबित कर दिया गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली | कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, "14 दिनों के बाद प्रधानमंत्री मोदी सदन में आए और 3 सवालों के जवाब नहीं दिए। यही कारण है कि हमने वॉकआउट किया."
प्रधानमंत्री मोदी का आज का भाषण उनके पिछले 9 साल में दिए गए सभी भाषणों में से बोरिंग था- औवैसी
AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि BRS और हमारी पार्टी ने भी अविश्वास प्रस्ताव दिया था जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया. प्रधानमंत्री मोदी का आज का भाषण उनके पिछले 9 साल में दिए गए सभी भाषणों में से बोरिंग था. हमने सोचा था कि वह उन लोगों की निंदा करेंगे जो मणिपुर में हिंसा कर रहे हैं, हमने सोचा कि वह हरियाणा सरकार के विध्वंस अभियान की निंदा करेंगे... लेकिन वहां कुछ नहीं हो रहा है। वहां मुगल-ए-आजम चल रही है.