ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maharashtra: सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्य मृत मिले, पुलिस को सुसाइड का शक

मुंबई से 350 किलोमीटर दूर Sangli जिले के म्हैसल के एक घर में शव मिले हैं.

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) जिले से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. सांगली में सोमवार, 20 जून को एक ही परिवार के नौ सदस्य अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस का कहना है कि यह उन्हें आत्महत्या का मामला लगता है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई से 350 किलोमीटर दूर सांगली जिले के म्हैसल के एक घर में शव मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मृतक व्यक्तियों में से किसी के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे और उन्हें संदेह है कि मौत जहर के कारण हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि शवों को सोमवार की दोपहर के आसपास मिराज तालुक के म्हैसल शहर में माणिक वानमोर के घर में पाया गया. अधिकारियों द्वारा प्राप्त शुरूआती जानकारी से पता चलता है कि माणिक वानमोर क्षेत्र में एक डॉक्टर है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं था कि मरने वालों में वह भी है या नहीं.

केस के बारे में बताते हुए विशेष पुलिस महानिरीक्षक (कोल्हापुर रेंज) मनोजकुमार लोहिया ने कहा है कि “प्राथमिक जांच से पता चलता है कि किसी भी शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं है. उनकी सभी मौतों के पीछे किसी न किसी तरह का जहर ही लगता है. अब हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यह जहर एक्सीडेंटल था, जैसे फूड प्वाइजनिंग, या यह सुसाइड का मामला है".

मौके पर जांच के लिए सांगली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ-साथ फोरेंसिक टीमें और स्थानीय थाने के लोग मौके पर पहुंच गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×